WhatsApp Status | Attitude status

Contents

 whatsapp status love | whatsapp status | attitude status

Looking for whatsapp status in hindi , new hindi quotes, हिंदी स्टेटस which you can send to your friends on social networking sites like Facebook, Whatsapp? We  provide all our friends a wide collection of hindi status, love shayari funny jokes in hindi, hindi whatsapp status , cute love and high attitude status in hindi.  Just click on the share button and share it with your friends. We provide you the best hindi quotes and हिंदी व्हाट्सएप्प स्टेटस, फेसबुक ऐटिटूड स्टेटस . We are currently adding more new data and content everyday, so stay tuned with us!

whatsapp status in hindi


  • लोग अपनी औकात दिखा ही देते है चाहे जितनी मर्जी शिद्दत से रिश्ते निभा लो 😏😏
  • ख़ौफ़ अपनी आँखों में रखो, हथियारों से दुश्मन की हड्डियाँ तोड़ी जा सकती है हौंसला नहीं 😏😎😏
  • घायल शेर की साँसे उसकी दहाड़ से भी ज्यादा खतरनाक होती है 😏😏
  • लोगों की औकात देखनी है तो कुछ दिन के लिए निकम्मे बन जाओ सारे रिश्ते खुद -ब-खुद सामने आ जायेंगे 😉😏😎
  • शोर होता है मेरे चलने से फिर क्या फर्क पड़ता है किसी के जलने से 😏😏
  • हम वो है जो कभी नहीं सुधरेंगे,या तो BLOCK कीजिए या बर्दाश्त कीजिए😏 😎 😏
  • ना पेशी होगी, न गवाह होगा, अब जो भी हमसे उलझेगा बस सीधा तबाह होगा 😏😏
  • कुछ के पास बहाने होते है और कुछ के पास नतीजे 😏😎😏
  • हम ज़रा सा खफ़ा क्या हो गए ? जिसे देखो वो तुम्हारा हो गया 😏😏
  • मुझको क्या डराओगे मौत से मैं तो पैदा ही क़ातिलों की गली में हुआ हूँ 😉😉
  • अब हम पतंग उड़ाने का नहीं लोग उड़ाने का शौक रखते हैं 😎😏
  • किसी की ज़िन्दगी में रोड़ा नहीं “स्पीड ब्रेकर” बनो 😏😎
  • जो हमारे मुँह लगेगा उसे उड़ा देंगे धुएँ की तरह 😎😏😎
  • एक ही खूबी है मेरे में, मैं वक़्त आने अपर धोखा नहीं देता 😎😎
  • लगता है मैदान में उतरना पड़ेगा दुबारा 😏😏 कुछ लोग भूल गए है खौफ हमारा 😏😏
  • ये सच है कोई ख्वाब नहीं हम जैसा बनना कोई मज़ाक नहीं 😏😎😏
  • इज़्ज़त चाहे ना कर पर ज़ुबान भी मत खोल, जितनी औकात है उतना ही बोल 😏😎

whatsapp status motivational

जरूरी नही कि हम सबको पसंद आए, बस, जिंदगी एेसे जिओ कि रब को पसंद आए…🙏🙏😊



मंजिल मेरे कदमों से अभी दूर बहुत है… मगर तसल्ली ये है कि कदम मेरे साथ हैं



सफर का मजा लेना हो तो साथ में सामान कम रखिए, और ज़िन्दगी का मजा लेना हैं तो दिल में अरमान कम रखिए।



बहुत मुश्किल है उस शख्स को गिराना, जिसको चलना ठोकरों ने सिखाया हो .



जितना कठिन संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी



एक ऐसा लक्ष्य भी होना चाहिए जो सुबह उठने पर मजबूर कर दे. 



“गलती उसी इंसान से होती है जो काम करता है… काम न करने वाले सिर्फ गलती ढूंढते है.!”



किस्मत से लड़ने में मजा आ रहा है दोस्तों ! ये मुझे जीतने नहीं दे रही, और हार मैं मान नहीं रहा



लाइफ में सबसे बड़ी खुशी उस काम को करने में है जिसे लोग कहते हैं तुम नहीं कर सकते


रख हौसला वो मन्ज़र भी आएगा, प्यासे के पास चल के समंदर भी आयेगा,



वक़्त से लड़कर जो अपना नसीब बदल दे, इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे,



खुशनसीब वो नहीं. जिसका नसीब अच्छा है . खुशनसीब वो है जो अपने नसीब से खुश है
किसी दूसरे का टाइमपास बनने से अच्छा है अपने करियर पर ध्यान दो |
खुशनसीब वो नहीं. जिसका नसीब अच्छा है . खुशनसीब वो है जो अपने नसीब से खुश है
हीरे की काबिलियत रखते हो तो, अँधेरे में चमका करो…रौशनी में तो कांच भी चमका करते है 
ज़िंदगी आसान नहीं होती इसे आसान बनाना पड़ता हैं.. 
गुरु का हाथ पकड़ के चलो , लोगों के पैर पकड़ने की नौबत नहीं आएगी
जब भी तुम्हारा हौसला आसमान तक जाएगा याद रखना कोई ना कोई पंख काटने जरूर आएगा. 
दिल लगाने से अच्छा है , पेड़ लगाऐ , वोह घाव नही कम से कम छाव तोह देगे
जब भी जिंदगी रुलाये समझना गुनाह माफ़ हो गये…जब भी जिंदगी हँसाये समझना दुआ कुबूल हो गई…

whatsapp quotes

हाथों 🖐️ की लकीरों पर ज़्यादा विश्वास 💨 नहीं किया करो
क्यूंकि नसीब उनका भी होता है जिनके हाथ 🙏 नहीं होते।
वो जो शोर मचाते हैं भीड़ में
भीड़ ही बनकर रह जाते हैं,
वही पाते हैं जिंदगी में सफलता ✌️
जो ख़ामोशी से अपना काम कर जाते हैं।
चले हैं जिस सफ़र 🚕 पर उसका कोई अंजाम तो होगा
जो हौंसला 🖐️ दे सके ऐसा कोई जाम तो होगा,
जो दिल ♥️ में ठान ही ली है कामयाबी ✌️ को अपना बनाने की
तो कोई न कोई इंतजाम 💦 तो होगा।
ऊँचे ख्वाबों 💭 के लिए
दिल ♥️ की गहराई से काम 😏 करना पड़ता है,
यूँ ही नहीं मिलती सफलता 🏆 किसी को
मेहनत की आग में दिन रात जलना 🔥 पड़ता है।
खोटा सिक्का 😶 जो समझते थे मुझे
आज मैं उनका ध्यान ✌️ तोड़ आया हूँ,
जिंदगी की राहों में सफ़र 🛤️ लम्बा था मेरा
इसलिए क़दमों के निशान 👣 छोड़ आया हूँ।
बुलंद हो होंसला तो मुठी में हर 😶 मुकाम है,
मुश्किले और मुसीबते तो ज़िंदगी में 🙄 आम है,
सफलता पानी होतो हो तो ताकत रखो बाज़ुओ ✊
में लहरो के खिलाफ तैरने कि,
क्योकि लहरो 🌊 के साथ बहना तो लाशो का काम है!!
तारों 🌃 में अकेला चाँद 🌕 जगमगाता है
मुश्किलों में अकेला इंसान 🙋‍♂️ डगमगाता है
काटों से घबराना मत मेरे दोस्त
क्योंकि काटों में ही अकेला गुलाब मुस्कुराता है!!
लक्ष्य ना ओजल होने पाये।
कदम मिला के चल।
सफलता तेरे कदम छुएगी।
आज नही तो कल।।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.