Hindi Suvichar – New Thoughts
Motivational Suvichar in Hindi : दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम कुछ प्रेरणादायक सुविचार लेकर आए है जिनको पढ़कर आप जरूर प्रेरित होंगे। अगर आप इनको पढ़ते है और फॉलो करते है तो हम आप से वादा करते है कि आप जरूर Motivate होंगे।दोस्तों इस ब्लॉग पर हम बहुत ही अच्छे अच्छे सुविचार पोस्ट करते रहते है। इसके अलावा हम इस ब्लॉग पर बहुत उपयोगी जानकारी भी शेयर करते है। जिन्हें आपको जरुर पढ़ना चाहिए।
तो दोस्तों चलिए आज की इस पोस्ट में हम आप को Motivational Suvichar in Hindi के बारे में बता रहे है। आशा करते है आप को यह प्रेरणादायक सुविचार जरूर पसंद आएंगे।
New Thoughts
- धीरे ही सही लेकिन हमेशा चलते ही रहों क्योंकि एक समय के बाद ठहरा हुआ पानी भी सड़ने लग जाता है।
- जिन लोगों को अपने कदमों कि काबिलियत पर विश्वास होता है वो ही लोग अक्सर अपनी मंजिल तक पहुंचते है।
- अगर आप पर मुश्किल आ पड़ी है तो घबराने से क्या होगा, इसलिए जीने की कोई तरकीब निकालो क्योंकि मर जाने से क्या होगा।
- जब भी तुम्हारा हौसला आसमान तक जाएगा, याद रखना कोई न कोई पंख काटने जरूर आएगा।
- खुद को काटकर भी रख देंगे तो भी ये दुनिया आपसे खुश नही होगी, इसलिए वह करो जो मन चाहे वह नही जो दुनिया चाहे क्योंकि दुनिया की पसंद को बदलते वक्त नही लगता।
- खुद को माचिस की तिली की तरह मत बनाओ, जो थोड़े से घर्षण से सुलग जाती है, बनाना है तो खुद को शांत सरोवर की तरह बनाओ, जिसमें अगर कोई अंगारा भी फेंके तो वो भी बुझ जाए।
- ताकत आवाज में नही अपने विचारो में रखो क्योंकि फसल बारिश से होती है बाढ से नही।
- इज्जत भी मिलेगी दौलत भी मिलेगी, सेवा करो मां-बाप की जन्नत भी मिलेगी।छोटी सी जिंदगी है हंस कर जिओ, उदासी में क्या रखा है मुस्कुरा के जिओ, अपने लिए न सही अपनो के लिए जिओ।
- दोस्तों राजा की तरह जीने के लिए, पहले गुलाम की तरह मेहनत करनी पड़ती है।
- एक मिनट में कभी जिंदगी नही बदलती है लेकिन एक मिनट में सोच कर लिया गया फैसला आपकी पूरी जिंदगी बदल सकता है।
- जिंदगी में चुनौतियां हर किसी के हिस्से में नही आती क्योंकि किस्मत भी किस्मत वालों को ही आजमाती है।पेड़ के नीचे रखी भगवान टूटी मूर्ति को देखकर समझ आया कि परिस्थितियां चाहें कैसी भी हो पर कभी खुद को टूटने नही देना, वरना ये दुनिया जब टूटने पर भगवान को घर से निकाल सकती है तो फिर हमारी तो औकात ही क्या है।
- जितने का मज़ा तब आता है जब सभी लोग आपके हारने का इंतजार कर रहे हो।
- समझनी है जिंदगी तो पीछे देखो अगर जीनी है जिंदगी तो आगे देखों।
- उड़ने में बुराई नही है, आप भी उड़ सकते है लेकिन उतना ही जहां से जमीन साफ दिखाई देती हो।
Truth of Life Quotes in Hindi
बेहतरीन दिनों के लिए
बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है
लाइफ में पापा का होना भी
किसी खजाने से कम नहीं
जब आप कुछ नहीं कर सकते
तो एक चीज़ जरूर करें – ‘प्रयास’
जीवन में दो ही लोग
असफल होते हैं
एक वो जो सोचते हैं
लेकिन करते नहीं
दूसरे वो जो करते हैं
पर सोचते नहीं
चोरी, निंदा और झूठ,
ये तीन बातें चरित्र को नष्ट करती हैं
यदि कड़ी मेहनत आपका हथियार है
तो सफलता आपकी गुलाम हो जायेगी
कलम, कसम और कदम,
हमेशा सोच समझकर ही उठाना चाहिए
दुःख भी बड़ी अजीब चीज़ है
जब खुद पर बीतती है तो सच लगता है
और दूसरों पर बीतती है तो ड्रामा
मेहनत वो सुनहरी चाबी है
जो बंद भविष्य के दरवाजे भी खोल देती है
नादान इंसान की जिंदगी का आनंद लेता है
ज्यादा होशियार तो हमेशा उलझा ही रहता है
चिंता इतनी करो कि काम हो जाये
इतनी नहीं कि जिंदगी तमाम हो जाये
तेरे गिरने में तेरी हार नहीं
तू इंसान है, अवतार नहीं
गिर, उठ, चल, दौड़ फिर भाग
क्यूंकि
जीवन संक्षिप्त है
इसका कोई सार नहीं…
दूसरों द्वारा की गयी गलतियों से सीखो
अपने ऊपर प्रयोग करके सीखने में तुम्हारी आयु कम पड़ जाएगी
मैं सब जानता हूँ
यही सोच इंसान को कुएँ का मेंढक बना देती है
इंसान अगर ठान ले तो असंभव कुछ भी नहीं
असंभव शब्द का इस्तेमाल कायर करते हैं