श्रद्धांजलि संदेश – shradhanjali in hindi
Shradhanjali in Hindi – इस लेख में हम आपको Shok Sandesh in Hindi, पुण्यतिथि मैसेज, Shradhanjali Messages in Hindi, So Friends क्या आप भी गूगल पर श्रद्धांजलि संदेश हिंदी में सर्च करते हुए इस ब्लॉग पर आये है तो आप बिलकुल सही जगह है|
यहाँ से आप अपने माता/पिता, दादा/दादी, Uncle/Anti, Brother/Sister आदि की मृत्यु के शोक संदेश पा सकते है, जिन्हे आप व्हाट्सप्प, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि पर आसानी से शेयर कर सकते है |
Contents
Shradhanjali In Hindi
शोक संदेश कुछ ऐसी लाइनें होती है जिसका उपयोग कोई नहीं करना चाहता और उपर वाला करे की किसी को भी इनके प्रयोग की जरुरत न पड़े लेकिन हम सबको पता है की इस धरती पर कोई जीव या निर्जीव परमानेंट नहीं है सभी को एक न एक दिन शरीर छोड़ कर जाना ही होता है।
- लाइफ स्टेटस-जिंदगी की उलझनों पर शायरी
- जीवन और व्यवहार पर प्रेरणादायक विचार
- रिश्तो पर सुविचार कोट्स Relationship Quotes in Hindi
Shradhanjali message in hindi | भावपूर्ण श्रद्धांजलि संदेश हिंदी
- श्री रामदेवता होकर भी नियति के अन्दर बंधे रहे
उनके पिताजी श्री दशरथ की मृत्यु हुई
फिर हम तो इंसान हैं।
स्वयं को एवं परिवार जनों को संभालें।
ईश्वर उन दिवंगत आत्मा को चरणों में स्थान दें।
- जब अपनें धरती से विदा लेते हैं तो दुःख होता है,
मगर सच यह भी है कि ये देंह नश्वर है,
हमें यही प्रार्थना करनी चाहिए कि,
जो पुण्यात्माँ आज हमारे बीच अनुपस्थित है,
भगवान उन्हें मोक्ष प्रदान करें।
- मृत्यु सत्य है और शरीर नश्वर हैं,
यह जानते हुए भी अपनों के जाने का दुःख होता हैं,
हमें ईश्वर से प्रार्थना करनी चाहिए कि
दिवंगत आत्मा को शांति और मोक्ष प्रदान करें।
- यह संसार प्रकृति के नियमों के अधीन हैं
और परिवर्तन एक नियम है
शरीर तो मात्र एक साधन है
इस दुःख की घडी में हम सब आपके साथ हैं।
- होनी को कौन टाल सकता हैं,
ईश्वर की इच्छा के सामने
इंसान बेबस होता हैं,
आपकी माता जी की आत्मा को शन्ति मिले.
ईश्वर इस दुःख की घड़ी में आपको धैर्य और शक्ति दे।
- अच्छे लोगों को भगवान् सचमुच अपने पास ही रखना चाहते हैं
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और
आपको धैर्य प्रदान करें
हमारी संवेदनाएं आप सभी के साथ हैं
सादर चरण स्पर्श।
- जीवन एक संयोग मात्र है
सुख और दुःख कर्मवार आते हैं
ईश्वर आपको हिम्मत और
दिवंगत आत्मा को शान्ति दें।
श्रद्धांजलि संदेश-shradhanjali message
- बिछड़ा कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गई
इक शख़्स सारे शहर को वीरान कर गया।
भगवान उनकी आत्मा को शान्ति दे।
- आपकी मौसी के निधन पर आपको और आपके परिवार को हमारी संवेदना। हो सकता है कि हमारी दोस्ती और प्रार्थना आपको इस कठिन समय से गुज़ारे।
- इस दुःख भरी घड़ी में हम ईश्वर
से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को शन्ति दें…!
- मुमकिन है की तुम खुद को कभी तनहा पाओ
याद बस यह रखना कि
उम्मीदें उनको भी थी तुमसे जो आज हैं चले गये।
- हालांकि कोई भी शब्द आपके दुःख को कम नहीं कर सकता,
लेकिन यह जान लें कि आप हर विचार और प्रार्थना,
में उनके बहुत करीब हैं।
ॐ शांति!
- उनके निधन का समाचार एक अव्यक्त
रिक्तता के वास्तविक आभास जैसा हैं.
ईश्वर पूज्य श्री —- को अपनी कृपाछाया
में शांतिपूर्ण स्थान प्रदान करें.
ॐ शांति ॐ
- ये हिजरतें हैं ज़मीन ओ ज़माँ से आगे की
जो जा चुका है उसे लौट कर नहीं आना।
Shradhanjali In Hindi
- अभी अभी मुझे यह
दुःखद समाचार प्राप्त हुआ,
इस दुःख भरे समय में
ईश्वर आपको और आपके
परिवार को इस दुःख से लड़ने का साहस दे …. ॐ शान्ति ॐ
- अभी अभी मुझे यह
दुःखद समाचार प्राप्त हुआ,
इस दुःख भरे समय में
ईश्वर आपको और आपके
परिवार को इस दुःख से लड़ने का साहस दे …. ॐ शान्ति ॐ
- हम गहराई से पीड़ित हैं और इस क्षण को महसूस करने वाले शब्दों को व्यक्त करने में कोई मदद नहीं मिलती है। गंभीर सांत्वना!
- बिछड़ा कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गई
इक शख़्स सारे शहर को वीरान कर गया।
भगवान उनकी आत्मा को शान्ति दे।
- हम नहीं जानते कि आपके दर्द को कैसे ठीक किया जाए लेकिन काश हम ऐसा कर पाते। हमारी सबसे ईमानदार संवेदना।
- जब हम अपने जीवन में इस तरह के एक विशेष व्यक्ति को खो देते हैं,
समय रुकता प्रतीत होता है हालांकि,
यह महत्वपूर्ण है कि हम आपके चेहरे पर एक मुस्कान से शुरू करें,
ताकि हम उसकी आत्मा को खुश कर सकें,
जैसे ही हम नहीं कर सकते
- जीवन शाश्वत है, और प्रेम अमर है
और मृत्यु केवल एक सीमा है,
और एक सीमा कुछ भी नहीं है,
बस हमारी दृष्टि की सीमा है
Condolence Message in Hindi
- जब अपने चले जाते हैं तो दुःख होता है
मगर सच यह भी है कि शरीर नशवर है
हमें यही दुआ करनी चाहिए कि
जो जीव – आत्मा आज हमारे बीच नहीं है
प्रभु उसे मोक्ष प्रदान करें ।
- यह खबर सुनने के लिए वास्तव में चौंकाने वाली है
मेरे आँसू रुक नहीं रहे हैं
आपकी माताजी की आत्मा को शांति मिले ।
हमारी प्रार्थनाएं आपके साथ हैं।
- जब आप जिससे प्यार करते हैं वह स्मृति बन जाता है, स्मृति एक खजाना बन जाती है।
- अगर आँसू सीढ़ी बना सकते हैं,
और एक लेन यादें,
मैं स्वर्ग तक चलेगा
और आपको फिर से घर लाओ
- दुःखद समाचार प्राप्त हुआ.
इस दुःख भरे समय में
ईश्वर आपको और आपके
परिवार को शक्ति और साहस दे.
Condolence Messages in English
- Life is eternal, and love is eternal
And death is only a limit
And a limit is nothing
Just our vision is the limit
- Life is just a coincidence
Happiness and sorrow come on duty
God dare you
Comfort the departed soul
श्रद्धांजली संदेश मराठी भावपूर्ण श्रद्धांजली संदेश मराठी
- यापुढे यापुढे गरजू-ए-अफलाक तयार होऊ शकत नाही
अशाच काही सेलिब्रिटींना गोर-ए-गरीबानमध्येही पुरण्यात आले आहे…!
शोक संदेश मराठी
- जखम वेळेसह बरे होतील,
पण जीवनात हरवलेला प्रवास
पुन्हा कधीही परत येणार नाही.
भावपूर्ण श्रद्धांजली
ॐ शांतता ॐ
shok sandesh gujarati ma
- પરિવારમાં દુ Sadખદ ઘટના
મને તેના વિશે આજે ખબર પડી.
તે સાંભળીને ખૂબ દુ sadખ થયું.
ભગવાન તમે અને કુટુંબ
શક્તિ અને હિંમત આપો
- ઘા સમય સાથે મટાડશે,
પણ સફર જે જીવનમાં ખોવાઈ ગઈ
ફરી ક્યારેય પાછા આવશે નહીં.
ભાવનાત્મક શ્રદ્ધાંજલિ
ॐ શાંતિ ॐ
यह कुछ श्रद्धांजलि व शोक संदेश Condolence Message in Hindi , How To Write Shok Sandesh in Hindi के Example हैं। आप इसमे फेर बदल कर के अपने जरूरत अनुसार उपयोग कर सकते हैं।