Marriage Wishes | Wedding Wishes
शादी की बधाई शायरी। शादी की हार्दिक शुभकामनायें wedding wishes in hindi- Wishes, SMS, Messages अगर हमारे किसी परिवार, दोस्त, या किसी की भी शादी होती है तो हम उन्हे सिर्फ Normal wish कर देते हैं जो सुनने मे काफी Odd लगता है यही जैसे की Congratulation, Happy Wedding, शादी मुबारक हो, Wish You Happy Married Life या अन्य प्रकार से।
अगर आप उन्हे विश कर रहे हैं और आप अगर उसमे अधिक Word लिख दे तो यह यह मुबारकबाज़ उन्हे भी बहुत अच्छा लगेगा और आपकी शादी की मुबारकबाद सबसे अलग लगेगी।
wedding wishes quotes in hindi ये हैं शादी के best शुभकामना सन्देश, married couple को हमेशा रहेंगे याद ऐसे ही कुछ बेस्ट शुभकामना संदेश और शायरी से आपको रूबरू कराते हैं। जिन्हें भेज कर आप अपने रिश्तेदारों को विवाह की शुभकामनाएं दे सकते हैं
Contents
Best Wishes for Marriage
आपकी जोड़ी सलामत रहे;
जीवन में बेशुमार प्यार भरा रहे,
हर दिन आप ख़ुशी से मनाये;
आपको शादी हार्दिक शुभकामनाएं!
शहनाइयों से गूंजी है आज की यह रात
रिश्ते में बंधने जा रहा है मेरा यार
सजा है दुल्हा सजी है दुल्हन सजे है सारे यार
शादी मुबारक हो मुबारक हो मेरे प्यारे यार
आप दोनों की जोड़ी कभी न टूटे
खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठे
युही एक होकर आप ये ज़िन्दगी बिताएं ,
की आप दोनों से खुशियों के एक पल भी न छूटे
मुबारक हो तुमको यह शादी तुम्हारी
सदा खुश रहो तुम दुआ है हमारी
तुम्हारे क़दम चूमे यह दुनिया सारी
सदा खुश रहो तुम ये दुआ हमारी
मुबारक दे रहे है आपके यार बार बार
खुशियां आये आपके घर कई हज़ार
दिल से देते है हम बधाई
शादी मुबारक हो आपको मेरे भाई
शादी मुबारक हो प्यार ही प्यार तुमको मिले
दिल से दुआ है यह मेरी प्यारा सा संसार तुमको मिले
किस्मत मिले ऐसी नसीब से के सब देखते रह जाए
बड़ी मुददतों के बाद आया है यह समां
आपको मुबारक हो खुशियों का यह जहाँ
सबकी दुआओ से भरा है आपका यह जहाँ
खुशियां बांटों एक दूजे के संग
रास आये आपको शादी का हर रंग .
आज इस शुभ घड़ी में
एक मीठे रिश्ते की है शुरुआत
तुम दोनों सदा रहो साथ साथ
भगवान से बस यही है फ़रियाद
Congratulations For Marriage
महकता रहे जीवन आपका जैसे खुशबू गुलाब की,
खुशियां मिले उतनी जितने तारे आसमान में,
जोड़ी सलामत रहे तुम्हारी जिंदगी भर,
इसी दुआ के साथ मुबारक हो शादी आपको..!!
ये प्यार का बंधन है,
दो दिलों का मिलन है,
बना रहे ये रिश्ता जन्मो जन्मो तक,
इसी दुआ के साथ शादी की बहुत-बहुत बधाइयां..
तारों की बारात है, खुशियों की सौगात है,
आज मेरे यार की शादी वाली रात है,
दुआ है मेरी सलामत रहे जिंदगी भर ये रिश्ता,
आपको शादी की लख-लख बधाइयां…!
बूंद की प्यास हो और समंदर मिल जाए,
वर-वधु को पूरे जहां की खुशियां मिल जाए,
और हमें एक प्यारी सी भाभी मिल जाए,
भाई आपको शादी की बहुत-बहुत बधाइयां..!
आज दिन खुशियों का आया है दुआ है मेरी,
खुशियों से महकता रहे आप का दामन,
सलामत रहे प्यार भरा ये रिश्ता,
आपको शादी की लख-लख बधाइयां…
मुबारक हो मेरे यार,
शादी का ये अनुपम उपहार,
दुआओं में याद रखना हमको भी यार,
भूल न जाना हमें भाभी के प्यार में,
भाई आपको शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं..!
मेरी भाभी घर आयी है,
खुशियों की सौगात लायी है,
रब सलामत रखे आप की जोड़ी,
शादी मुबारक हो भैया, भाभी…!
Wedding Wishes
हो रहा है दो दिलों का मिलन,
जैसे दो नदियों का संगम,
तुम दोनों सदा रहो साथ साथ,
रब से बस यही है फ़रियाद,
आपको शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं..
सर पर सेहरा, शादी का है दिन
पहना है कोट, आज के दिन,
सजी धजी घोड़ी, ना चले आप बिन,
मुबारक हो आप को
शादी का ये दिन…!!
प्रेम है, प्यार है, आज है शादी का दिन,
दूल्हे का दिल दुल्हन के लिए बेकरार है,
दुआ है हमारी मिले सबका प्यार
और बड़ों का आशीर्वाद आपको,
शुभ विवाह की हार्दिक शुभकामनाएं.!!
कलियां महक रही है,
शहनाइयां बज रही है,
हो रहा है दो दिलों का मिलन,
मुबारक हो आपको शादी का मंगल दिन..!!
Marriage Wishes
आप दोनों के जीवन ख़ुशियों की भरमार रहे,
और ज्यादा क्या कहूँ, बस खुशियों का संसार रहे
शादी की बहुत-बहुत बधाइयां…!
मेरी यार की शादी का दिन आया है,
मेरी तो दुआ यही है कि
आपको ढेर सारी खुशियां मिले और
ये रिश्ता जन्मो जन्मो सलामत रहे,
आपको शादी की लख-लख बधाइयां..
शादी की शुभकामनाएं संदेश | Marriage Wishes | Happy Wedding Wishes
ख़राब समय में एक दूसरे का हमेशा साथ दो,
सातो जनम एक दूसरे के साथ रहने का वादा करो,
उपर वाला हमेशा तुम्हारी झोली खुशियों से भरी रखे।
शादी की बहुत बहुत मुबारकबाद
आपको किसी की नजर ना लगे,
प्यार हमेशा दोनों में यूँ ही बहे,
हर पल आप खुशियों के मनाये,
आपको शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं।
उपर वाले से दुआ है हमारी,
हज़ारों साल जोड़ी बनी रहे तुम्हारी,
जीवन में आपके कोई संकट ना आये,
आपको शादी की शुभकामनाएं।
प्यार का बंधन यूँ ही सदैव बना रहे,
विश्वास आप दोनों का एक दूसरे पर टिका रहे,
जीवन में आप दोनों के कभी दुःख ना आये,
आपको शादी की बहुत बहुत शुभकामनाएं।
आप दोनों जो चाहो वो मिल जाये,
खुशियों के दिए कभी बुझ ना पाए,
तरक्की करते रहो हमेशा जीवन में,
आपको शादी की बहुत बहुत शुभकामनाएं।
हम आशा करते है कि हमारे द्वारा Shadi ki Shayari आपको पसंद आये होगे। अगर यहआपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।