सैड शायरी स्टेटस हिन्दी – Sad Shayari in Hindi

बिना कुछ कहे बिना कुछ सुने बस रूठ के चल दिए..ये जानते हुए कि हमें मनाना नहीं आता..बारिश की बूँदों में झलकती है तस्वीर उनकी‬‎और
हम उनसे मिलनें की चाहत में भीग जाते हैं‬..!!मैं अक्सर अपने दिल के जज़्बात लिख देता हूँ उन पे..तू मेरे अशकों के गिरने से पहले पढ़ लेना..प्यार भी हम करें, इन्तजार भी हम,
जताये भी हम और रोयें भी हम..बारिश की बूँदों में झलकती है तस्वीर उनकी‬‎और
हम उनसे मिलनें की चाहत में भीग जाते हैं‬..!!

मुझे गरुर था उसकी मोह्ब्बत पर,
वो अपनी शोहरत मे हमे भूल गया !

बहुत अंदर तक तबाही मचाता है…

वो आँसू जो आँख से बह नही पाता है।

 Sad Status 2 lines

फिर नहीं बसते वो दिल जो, एक बार उजड़ जाते है,
कब्रें जितनी भी सजा लो पर….कोई ज़िंदा नहीं होता ..बेवफ़ाओं की महफ़िल लगेगी,आज ज़रा वक़्त पर आना ‘मेहमान-ए-ख़ास’ हो तुम..!!सुना है काफी पढ़ लिख गए हो तुम,
कभी वो बी पढ़ो जो हम कह नहीं पाते !!उसे किस्मत समझ कर सीने से लगाया था,
भूल गए थे के किस्मत बदलते देर नहीं लगती..!!कुछ कदमों के फासले थे, हम दोनों के दरमीयान,
उन्हें जमाने ने रोक़ लिया, और हमने अपने आपको..!!खो जाओ मुझ में तो मालूम हो कि दर्द क्या है?
ये वो किस्सा है जो जुबान से बयाँ नही होता!तुमसे बिछड़े तो मालुम हुवा की मौत भी कोई चीज़ हे,
ज़िदगी तो वोह थी जो हम तेरी..मेहफिल में गुजार आये ।अलग बात है कि वो मुझे हासिल नहीं है।
मगर उसके सिवा कोई मेरे प्यार के काबिल नहीं है।है कोई वकील इस जहान में,
जो हारा हुआ इश्क जीता दे मुझकोहम जैसे बरबाद दिलों का जीना क्या मरना क्या
आज तेरी महेफिल से उठे है कल दुनिया से उठ जायेंगे !!

अजीब दस्तूर है, मोहब्बत का,रूठ कोई जाता है, टूट कोई जाता हैउनकी नज़रो में फर्क अब भी नही है,
पहले मुड़ के देखते थे और अब देख के मुड़ जाते है !!

Best Love Quotes

उन लम्हों की यादें ज़रा संभाल के रखना..
जो हमने साथ बिताये थे..क्यों की..
हम याद तो आयेंगे मगर लौट कर नहीं !ये तो ज़मीन की फितरत है की,
वो हर चीज़ को मिटा देती हे वरना,
तेरी याद में गिरने वाले आंसुओं का,
अलग समंदर होता..!!तनहा कर गया वो शख्श  मुझे सिर्फ इतना कह कर ,सुना है मोहबत  बढ़ती हैबिछड़ जाने के बादउस सफर में धोखा 
हम भी दे सकते थे 
मगर रगो में दौड़ती 
वफ़ा से बगावत नहीं होती 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.