Slogans On Drug Addiction In Hindi -नशा मुक्ति स्लोगन नारे
Slogans on Drug Addiction in Hindi। addiction in hindi : जिस तरह से आज हमारे देश में युवाओ (Youth) का नशे की तरफ रुझान बढ़ रहा है. वह वाकई बहुत गंभीर चिंता का विषय है. वह युवा जिसे हम अपने देश की शक्ति मानते है, जिसे हम अपने देश का उज्जवल भविष्य मानते है.
Contents
Addiction In Hindi
उसे आज नशे के कीड़े ने ऐसा जकड़ लिया है जैसे शिकारी अपने शिकार को जकड़ता है और यह कीड़ा ऐसा होता है जो व्यक्ति को उसकी मौत के बाद ही छोड़ता है.
अगर आप नशा नहीं करते तो आप बधाई के पात्र है लेकिन अगर आप इस नशे के आदी है तो आपको इस नशे को अभी से त्याग देना चाहिए वरना कही ऐसा न हो कि कुछ समय बाद यह नशा आपको ही नष्ट कर दे.
हमें आज ही से इसे नशे को छोड़ देना है और अपने एक खुशहाल जीवन और भविष्य के लिए एक कदम बढ़ाना है. हम आपके साथ इस लेख नशा – विरोधी नारे और विचार (Slogans and Thoughts ) Share कर रहे है जिन्हें आपको अवश्य पढ़ना चाहिए और इनसे सीख लेनी चाहिए|
Drug Addiction Quotes
गांजा पीना व्यक्तित्व की नाकामी है।गांजा व्यापार मनुष्य की नाकामी है।गांजा बिकना किसकी नाकामी है?
घर मे ठंडे चूल्हे है…स्थिति नीली-पीली है…हरपल साँस छोड़ती दामन…जवानी जिनकी नशीली है…
You took needle to forget painMine demanded to be felt,So i chose pen instead.
तलब है जो इतनी ,जिंदगी लूटने की,धुंए की बनस्पति सरहद पे लूटा दो,ख्वाहिश है इतनी मर्दानगी दिखाने की,सीने में राख नही,बारूद को जगह दो।
There isn’t enough blood in the worldBecauseVeins are full of heroine,Which make them cripple and finally slay,Which they need every day,Yes! There is not enough blood in worldBecause,A lot is lost in wars and fights,The blood, which we really need to share,Instead is shed and nobody care.
की नशे की लत मोहे,यूँ ऐसे लग गईजैसे रंगीन अमीरी,सादगी कुचल गई।क्यों तेरा अम्बरी में,था खडा जमीन पेमायावी सोच मेरे,मनवा की छल गई।यों ना कामों उपज है,सम्पूर्ण लत शाहीलो बहुते छुपाई पर,उभरी चली आई।
गर बेचोगे जिन्दगी का दर्द नशे की दुकान में,रहेगी यादे खफ़ा होकर,गिरवी ईमान में!गर बिताओगे हसरतो को नींद के बाजार में,हार जाएगी किसीकी,ज़िन्दगी इंतजार में!कुछ बिखरे हुए पल जो सम्भाले है तुमने ,याद करोगे उसे,कही फुर्सत के मकान में!
Slogan On Drugs In Hindi
1: जन – जन की यही सन्देश, नशा मुक्त हो अपना देश
2: नशा छोडो, यह बोतल तोड़ो
3: जीवन का सुख नहीं पायेगा, धुँआ बनकर रह जायेगा.
4: नशे को छोड़ दो, अपने जीवन को नया मोड़ दो.
5: खुद को जगा दो, नशे को भगा दो.
Slogans On Drug Addiction In Hindi
6: नशे की यह आदत, देंगी बीमारियों को दावत.
7: धुम्रपान से जो जुड़ जाता है, जल्दी ही वह मर जाता है.
8: इस बुरे काम से मुँह मोड़ो, यह नशा छोडो, यह नशा छोडो.
9: हमको यही बताना है, नशे को दूर भगाना है.
10: बंद करो नशे की आदत, बुरी लगी है भाई ये लत.
निवेदन: Friends अगर आपको Anti Drugs Alcohal Slogans In Hindi, Anti Drug Alcohal Slogans and quotes In Hindi, Drug Addiction In Hindi, addiction synonyms,Nasha mukti par slogan in hindi
in hindi पसंद आये हो तो हमे Comment के माध्यम से जरूर बताये और इसे अपने Facebook Friends के साथ Share जरुर करे. 🙂
in hindi पसंद आये हो तो हमे Comment के माध्यम से जरूर बताये और इसे अपने Facebook Friends के साथ Share जरुर करे. 🙂
Ye ja drugs slogan h bahut hi ache lge
Nice