pyar jatana quotes | quotes on love hindi

दिल को छू जाने वाले लव क़ोट्स हिंदी में love quotes in hindi , Romantic quotes in hindi, emotional quotes in hindi हम आपके लिए लेकर आये है.. ताकि आप अपने प्यार के सामने कहने में बिल्कुल भी ना हिचकिचाएं।
pyar jatana quotes
◆
अजनबी रहना पर किसी का इंतजार मत करना,
किसी के प्यार मे खुद को बेकरार मत करना,
अच्छा साथी मिल जाये तो थाम लेना हाथ,
किसी के प्यार मे खुद को बेकरार मत करना,
अच्छा साथी मिल जाये तो थाम लेना हाथ,
पर दिखावे के लिये किसी से प्यार मत करना…
◆
एक तमन्ना थी उनसे मिलने की,
उनको अपनी बाँहों मे लेने की,
पर हम ख्वाहीशों मे ही सिमट कर रह गये,
प्यार के समंदर मे डूबने का शौक था,
पर हम किनारों पर ही खडे रह गये,
मिले अगर कभी वो तो कहना,
हम सिर्फ उनके इंतजार मे ही रह गये..
◆
जब किसी को चाहो तो ये उम्मीद मत करो की,
वो भी तुम्हे ही चाहे,
कोशिश करो तुम्हारी चाहत ऎसी हो की उसे
तुम्हारे सिवा किसी और की चाहत पसंद ना आये
◆
धीरे से याद आ गया कोई,
मेरी हर एक साँस को महका गया कोई,
कैसे शुक्रीया अदा करु उस अजनबी का,
इस नाचीज को इश्क करना सिखा गया कोई…
मेरी हर एक साँस को महका गया कोई,
कैसे शुक्रीया अदा करु उस अजनबी का,
इस नाचीज को इश्क करना सिखा गया कोई…
pyar jatana quotes
◆
किसी एक से करो प्यार इतना की,
किसी और से प्यार करने की गुंजाईश न रहे,
वो मुस्कुरा दे आपको देखकर एक बार,
तो ज़िंदगी से फिर कोई ख्वाहिश न रहे…
◆
वो रिश्ता ही क्या जिसे निभाना पडे,
वो प्यार ही क्या जिसे जताना पडे,
प्यार तो एक खामोश एहसास है,
वो एहसास ही क्या,
वो प्यार ही क्या जिसे जताना पडे,
प्यार तो एक खामोश एहसास है,
वो एहसास ही क्या,
जिसको लफ्जों मे बताना पडे…
◆
दूर होते हुए भी प्यार का रिश्ता निभाते हो तुम,
ना जाने कैसे दिल को लुभाते हो तुम,
ये क्या जादू है तुम्हारे प्यार का,
जो दिल को इतना याद आते हो तुम…
ना जाने कैसे दिल को लुभाते हो तुम,
ये क्या जादू है तुम्हारे प्यार का,
जो दिल को इतना याद आते हो तुम…
◆
आँखों के इशारे समझ नहीं पाते,
होठों से दिल की बात कह नहीं पाते,
अपनी बेबसी हम किस तरह कहें,
कोई है जिसके बिना हम रह नहीं पाते…
होठों से दिल की बात कह नहीं पाते,
अपनी बेबसी हम किस तरह कहें,
कोई है जिसके बिना हम रह नहीं पाते…
pyar jatana quotes
◆
उदास लम्हों की ना कोई याद रखना,
तूफान मे भी वजूद अपना संभल कर रखना,
किसी के जिंदगी की खुशी हो तुम,
यही सोचकर तुम अपना खयाल रखना…
तूफान मे भी वजूद अपना संभल कर रखना,
किसी के जिंदगी की खुशी हो तुम,
यही सोचकर तुम अपना खयाल रखना…
2 line quotes
◆
मोहब्बत एक कटी पतंग है जनाब,
गिरती वही है जिसकी छत बड़ी होती है..
गिरती वही है जिसकी छत बड़ी होती है..
◆
जरुरत नहीं फ़िक्र हो तुम,
कर न पाऊं कहीं भी
वो जिक्र हो तुम..
◆
बेचैन दिल को और बेचैन ना कर,
इश्क़ करना है तो कर
एहसान ना कर..
इश्क़ करना है तो कर
एहसान ना कर..
◆
तेरे बिना जिंदगी से कोई शिकवा,
तो नहीं…
तेरे बिना जिंदगी भी लेकिन,
जिंदगी… नहीं!
तो नहीं…
तेरे बिना जिंदगी भी लेकिन,
जिंदगी… नहीं!
◆
यूँ तो मेरी रूह तलक को छु चुके हो तुम,
फिर भी माथे को चूमना सुकून दे जाता हैं..!
फिर भी माथे को चूमना सुकून दे जाता हैं..!
◆
तू इश्क़ की कोई और निशानी दे मुझको
आँसू तो रोज़ गिर कर सुख जाते है…..।