Love quotes in Hindi
A Big Collection of Hindi Love / Pyar Quotes and Sayings With Images You Can Download and Share With Facebook and Whatsapp Friends and Family, Hindi Love Pyar Messages SMS Status by Famous People.
Contents
LOVE QUOTES IN HINDI
बड़ी मजबूती से थामा था
हाथ मेरा ”प्यार” कह कर..
पता नहीं कैसे पकड़ ढीली हुई..
अब पहचानते भी नहीं हमे..
Badi Majbooti Se Thama Tha
Hath Mera Pyar Keh Kar…
Pata Nahi Kaise Pakad Dheeli Ho Gai,
Ab Pehchante Bhi Nahi Humein!!
जिस रोज जिस नज़र से तुम्हे देखा
फिर कभी किसी को उस नज़र से नही देखा
जिस रोज से तुम्हारा ख़्याल मेरे ख़याल में
फिर कभी कोई और मेरे ख़्याल में नही आया
Pyar Kiya hai tumse,jaan bhi de denge
Tumhare Shiva ab is dil me
kisi aur ko na aane denge
आज भी किसी पे विस्वास है,
कोई दूर होकर भी दिल के सबसे पास है l
कुछ देर पहले मौत आई और चली गई,
और बोली आज भी किसी दोस्त की दुआ तेरे साथ है ll
Tum sath rahi zaroori nahi
Mohbbat rehni chaiye
Tum phone band karo
Fir bhi hume tumhara pata hona chaiye
यकीन करना या ना करना
ये मर्ज़ी है तेरी, मैं कसम
नहीं खाती यूँ हि किसीकी !!
अजनबी रहना पर किसी का इंतजार मत करना,
किसी के प्यार मे खुद को बेकरार मत करना,
अच्छा साथी मिल जाये तो थाम लेना हाथ,पर दिखावे के लिये किसी से प्यार मत करना…
Lover Quotes in Hindi
धीरे से याद आ गया कोई,
मेरी हर एक साँस को महका गया कोई,
कैसे शुक्रीया अदा करु उस अजनबी का,
इस नाचीज को इश्क करना सिखा गया कोई…
Lovely Quotes in Hindi
वो रिश्ता ही क्या जिसे निभाना पडे,
वो प्यार ही क्या जिसे जताना पडे,
प्यार तो एक खामोश एहसास है,
वो एहसास ही क्या,जिसको लफ्जों मे बताना पडे…
दूर होते हुए भी प्यार का रिश्ता निभाते हो तुम,
ना जाने कैसे दिल को लुभाते हो तुम,
ये क्या जादू है तुम्हारे प्यार का,
जो दिल को इतना याद आते हो तुम…
आँखों के इशारे समझ नहीं पाते,
होठों से दिल की बात कह नहीं पाते,
अपनी बेबसी हम किस तरह कहें,
कोई है जिसके बिना हम रह नहीं पाते…
Lover Quotes in Hindi
उदास लम्हों की ना कोई याद रखना,
तूफान मे भी वजूद अपना संभल कर रखना,
किसी के जिंदगी की खुशी हो तुम,
यही सोचकर तुम अपना खयाल रखना…
मोहब्बत एक कटी पतंग है जनाब,
गिरती वही है जिसकी छत बड़ी होती है..
बेचैन दिल को और बेचैन ना कर,
इश्क़ करना है तो कर
एहसान ना कर..
तेरे बिना जिंदगी से कोई शिकवा,
तो नहीं…
तेरे बिना जिंदगी भी लेकिन,
जिंदगी… नहीं!
यूँ तो मेरी रूह तलक को छु चुके हो तुम,
फिर भी माथे को चूमना सुकून दे जाता हैं..!
तू इश्क़ की कोई और निशानी दे मुझकोआँसू तो रोज़ गिर कर सुख जाते है…..।
Hindi Love Quote
तुम्हारे प्यार की दास्तान हमने अपने दिल में लिखी है,
न थोड़ी न बहुत बे-हिसाब लिखी है,
किया करो हमे भी अपनी दुआओं में शामिल,
हमने अपनी हर एक सांस तुम्हारे नाम लिखी है..
आज एक अरसा बीत गया
उससे बात किये बिना
वो याद करती कहाँ अब
मुझे मेरे याद किये बिना ।।
ज्यादा कुछ नही बस,
“तुम” और “मैं” मिलकर,
हमारे बनाना चाहती हूँ!