पति पत्नी का रिश्ता कोट्स
Contents

Pati Patni ki Shayari | Pati Patni ka Rishta Quotes in Hindi
Romantic Love Status In Hindi – pati patni ki shayri,pati patni emotional quotes in hindi, हर वो व्यक्ति जो आपकी ज़रूरत है, के लिए सबसे बढ़िया स्टेटस है शेयर रोमांटिक स्थिति के प्रस्ताव के लिए पति पत्नी शायरी जो बहुत गहरा प्यार करते हैं।
पति के लिए शायरी
हो जा मेरी कि इतनी मोहब्बत दूँगा तुझे,
लोग हसरत करेंगे तेरे जैसा नसीब पाने के लिए..!!
लोग हसरत करेंगे तेरे जैसा नसीब पाने के लिए..!!
तन्हाई मैं मुस्कुराना भी इश्क़ है,
इस बात को सब से छुपाना भी इश्क़ है,
इस बात को सब से छुपाना भी इश्क़ है,
ना दिल की चली ना आँखों की,
हम तो दीवाने बस तेरी मुस्कान के हो गए !
हम तो दीवाने बस तेरी मुस्कान के हो गए !
Pati Patni Ki Shayari
उसके होंठो को चूमा तो एहसास हुआ की,
एक पानी ही जरूरी नहीं प्यास बुझाने के लिए !!
एक पानी ही जरूरी नहीं प्यास बुझाने के लिए !!
पति पत्नी शायरी
तुम दुआ के वक्त जरा मुझको भी बुला लेना,
दोनो मिलकर एक दुसरे को मांग लेंगे….
दोनो मिलकर एक दुसरे को मांग लेंगे….
मेरा कत्ल करके क्या मिलेगा तुमको,
हम तो वैसे भी तुम पर मरने वाले हैं !
हम तो वैसे भी तुम पर मरने वाले हैं !
तू ही मेरी जिन्दगी, तू ही मेरी जान है,
मुझको तू मिल जाए, मेरा यही एक अरमान है !!
मुझको तू मिल जाए, मेरा यही एक अरमान है !!
हमे तो बस उस का मुस्कुराना अच्छा लगता था,
हमे क्या खबर थी की मोहब्बत हो जायेगी !
मैंने उससे बोला ये आसमान कितना बड़ा है,
पगली ने गले लगाया और बोली इससे बड़ा तो नहीं है….
पगली ने गले लगाया और बोली इससे बड़ा तो नहीं है….
सुनो ना मेरी एक छोटी सी इच्छा है,
एक टेबल, दो कॉफी, मैं और तुम…
एक टेबल, दो कॉफी, मैं और तुम…
रात जवान हो चली है, चलो चलते है छत पर,
तुम देखना चाँद को, मैं तुम्हे देखूँगा !!
तुम देखना चाँद को, मैं तुम्हे देखूँगा !!
पति पत्नी का रिश्ता स्टेटस
सुनो, कौन हो तुम मेरे जो आदत बन गए हो !
प्यार वो ही खूबसुरत हैं …जो एकतरफा हो..
प्यार वो ही खूबसुरत हैं …जो एकतरफा हो..
#मोहब्बत की दुनिया में अगर #महबूब ना मिले,
तो यकीनन इन्सान मर जाता है मगर मौत नहीं आती ,
इस शहर के बादल तेरी ज़ुल्फों की तरह है,
जो आग़ तो लगाते है पर बुझाने नहीं आते…
जो आग़ तो लगाते है पर बुझाने नहीं आते…
pati patni par shayari
ताबीज़ जैसे होते है कुछ लोग,
बस गले लगते ही सुकून मिलता है…
मैं जब भी टूटता हूँ तो तुझे ढूंढता हूँ,
तु हमेशा कहती थी ना कि हम एक है…
उसने पूछा की कौन सा तोहफा है मनपसंद,
मैंने कहा वो लम्हा जो अब तक उधार है !
मैंने कहा वो लम्हा जो अब तक उधार है !
एक बार तुम गले लगाने की मुझे इज़ाजत तो दो,
सारी शिकायते तेरे काँधे से होकर गुज़र जाएगी !!
सारी शिकायते तेरे काँधे से होकर गुज़र जाएगी !!
अगर ये झूठ है की तुम मेरे हो,
तो यकीन मानो सच मेरे लिए कोई मायने नहीं रखता !!
देख कर चाँद को समँदर भी हिल जाता है,
उन पर क्या गुज़रती होगी जिनकी बाँहों में चाँद होता है…
मैं कहाँ से लाऊ…बता मिलता कहा है वो नसीब,
जो उमर भर के लिए तुझे मेरा कर दे…
Best romentic shayari hindi
काश एक खवाहिश पूरी हो इबादत के बगैर
वो आ कर गले लगा ले….मेरी इजाजत के बगैर!
वो आ कर गले लगा ले….मेरी इजाजत के बगैर!
वो शाम का दायरा मिटने नहीं देते ,
हमसे सुबहे का इंतज़ार होता नहीं ….
मेरे इस दिल को तुम ही रख लो,
बड़ी फ़िक्र रहती है इसे तुम्हारी..!
क्यो ना गुरूर करू मै अपने आप पे…
मुझे उसने चाहा जिसके चाहने वाले हजारो थे!
मुझे उसने चाहा जिसके चाहने वाले हजारो थे!
तेरे इश्क से मिली है मेरे वजूद को ये शौहरत ,
मेरा ज़िक्र ही कहाँ था तेरी दास्ताँ से पहले।
न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर..
तेरे सामने आने से ज़्यादा तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है ..!!!