One Sided Love Quotes

It is the most beautiful Love in the world. One Sided Lover are very true and loyal towards their Love. Nowadays It is Easy to say I Love You but hard to mean it. Did you notice someone who loves someone by One Sided? Many Peoples around the World are loving each other for fulfil their needs and leaves their partner after some days, weeks or after a month. But A one sided lover Loves Someone for no reason. Is it fake or true.
One sided love quotes
जो कभी जुड़ा ही नहीं
पर मानता नहीं
हर झूठ को सच मान चूका हूँ अब सच को झूठ मानना है
चाहके देखो किसीको एक तरफ से
पता लगेगा दर्द क्या होता हैं
आदत बना लो, उस दर्द को
पता लगेगा इशक़ क्या होता हैं
पता लगेगा दर्द क्या होता हैं
आदत बना लो, उस दर्द को
पता लगेगा इशक़ क्या होता हैं
बहत रुलाया हैं इस एक तरफ़ा मुहब्बत ने
पर दर्द महसूस ही नहीं होता
पर दर्द महसूस ही नहीं होता
उसे इंजाम न देना
वो थी ही बेवफा
वो थी ही बेवफा
तुम मेरी कोई नहीं हो
फिर भी तुम्हे देखकर ही सुकून मिलता हैं
फिर भी तुम्हे देखकर ही सुकून मिलता हैं
ये एक तरफ़ा प्यार है पगली
यहाँ Breakup का सवाल ही नहीं उठता
यहाँ Breakup का सवाल ही नहीं उठता
मुहब्बत किसी वजह से नहीं
बेवज़ह होती है
जिस तरह तुम Ignore करती हो
उसी तरह मेरा दिल Once-more कहता है
उसी तरह मेरा दिल Once-more कहता है
सुन के देखो मेरी धड़कन को
यहाँ आज भी वो ही मिलेगी
ये एक तरफ़ा प्यार यारों
किसीकी ना कहने से नहीं रुकेगी
यहाँ आज भी वो ही मिलेगी
ये एक तरफ़ा प्यार यारों
किसीकी ना कहने से नहीं रुकेगी
इस दुनियाँ में भी कुछ ऐसे आशिक़ है
जो किसीसे बेइंतहा मुहब्बत करते है
पर बदले ले सिर्फ दर्द ही लेते है
जो किसीसे बेइंतहा मुहब्बत करते है
पर बदले ले सिर्फ दर्द ही लेते है
आज भी वही रुका हु
उसके इंतज़ार में
क्या पता कल वो आये
और मैं ना रहुँ
उसके इंतज़ार में
क्या पता कल वो आये
और मैं ना रहुँ
कुछ तो बात है मुझमें
वरना वो इतनी नफरत ना करती
वरना वो इतनी नफरत ना करती
जब मुहब्बत मैंने अकेले की है
तो निभाउंगा भी मैं ही
तो निभाउंगा भी मैं ही
एक तरफा ईश्क़ | one sided love
तुम आदत हो यार
भूल कर भी भूल नहीं पाता हूँ
भूल कर भी भूल नहीं पाता हूँ
हां, तेरा वाला ज़रूर भाग्यशाली है
पर दोस्तों के लिए तु आज भी मेरी वाली है
पर दोस्तों के लिए तु आज भी मेरी वाली है
ये एक तरफ़ा प्यार है
यहाँ प्यार के अलावा कुछ नहीं होता
यहाँ प्यार के अलावा कुछ नहीं होता
तुझे मांगते तो सब है
पर हमने तेरी खुशी मांगी थी
और उसने
पहली बार मेरी दुआ कबुल की
पर हमने तेरी खुशी मांगी थी
और उसने
पहली बार मेरी दुआ कबुल की
प्यार करना हो तो एक तरफ़ा करो
दो तरफ़ा तो Deal होती है
दो तरफ़ा तो Deal होती है
सुना है, वो मुझे भूल चुकी है
-अरे उसने याद ही कब किया था
-अरे उसने याद ही कब किया था
अजीब है ना एक तरफ़ा मुहब्बत
उसको चाहना है
जो तुमसे बात तक नहीं करना चाहते
उसको चाहना है
जो तुमसे बात तक नहीं करना चाहते
हर एक सच्चा प्यार
एक तरफा नहीं होता
पर एक तरफ़ा प्यार
हमेशा सच्चा होता है
एक तरफा नहीं होता
पर एक तरफ़ा प्यार
हमेशा सच्चा होता है
किसी एक तरफ़ा आशिक़ से पूछो
कि ईमानदारी क्यां होती है
कि ईमानदारी क्यां होती है
एक तरफ़ा प्यार करके देखों
कभी किसीसे Time-Pass नहीं होगा
कभी किसीसे Time-Pass नहीं होगा
तेरी Profile हमेशा Check करता हूँ
क्योंकि Massage करने का हक़ किसी और का है
क्योंकि Massage करने का हक़ किसी और का है
एक वादा है खुद से
अगर प्यार में 7 बार हार जाऊ
तो 8वी बार भी तुमसे ही प्यार करूंगा
अगर प्यार में 7 बार हार जाऊ
तो 8वी बार भी तुमसे ही प्यार करूंगा
[…] Romantic Hindi Status or Shayari * Love Shayari in Hindi * Bewafa Shayari * Pyar Mohabbat Status * Sad Love Shayari in Hindi * Heart Touching […]
[…] One Side love quotes hindi-एक तरफा प्यार शायरी […]