नए साल एक नई शुरुआत के लिए 22 प्रेरणादायक New Year 2022Quote
नए साल पर, हम सभी आगे आने वाले वर्ष के लिए थोड़ी प्रेरणा की तलाश करे |नए साल की शुरआत इन प्रेरक प्रेरक मशहूर हस्तियों द्वारा लिखी गयी लाइनों को पढ़ और समझकर करते है ।खासकर 2020-21 की चुनौतियों के बाद। उन्हें पढ़ना, साझा करना और उन्हें गौर करना हमे प्रेरणा देगा। आपके पास नए साल के लिए एक उज्ज्वल दृष्टिकोण होगा।
Contents
New Year Motivational Quotes And Wishes
प्रत्येक नए वर्ष के शुभ अवसर पर हम अपने करीबियों तथा मित्रों को दिल से नए साल की शुभकामनाएं देते है तथा दुआ करते है कि उनका आने वाला यर नया साल अब तक बीते हुए अभी सालों से बेहतर और अच्छा हो।
इसीलिए दोस्तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसी शायरियाँ तथा क़ोट्स लेकर आये है जिनके साथ आप अपने दोस्तों को नए वर्ष की शुभकामनाएं भेजते हुए उनके दिल मे अपने लिए एक ख़ास जग़ह बना सकते है। आपको यहाँ दी गयी शायरियाँ जरूर पसंद आयेगी तथा इन्हें आप अपने ख़ास दोस्तो तथा करीबियों के साथ जरूर शेयर करियेगा।
New Year Motivational Quotes
1. “Tomorrow is the first blank page of a 365-page book. Write a good one.”
कल एक 365 पेज की किताब का नया दिन है कुछ अच्छा लिखना।
2.“In our perfect ways. In the ways we are beautiful. In the ways we are human. We are here. Happy New Year’s. Let’s make it ours.”
“हम इंसान हैं और हमारे आदर्श और सुंदर तरीकों से हम यहाँ हैं। नववर्ष की शुभकामनायें। चलो यह हमारा है। “
“You are never too old to set another goal or to dream a new dream.”
आप एक और लक्ष्य निर्धारित करने या एक नया सपना देखने के लिए बहुत पुराने नहीं हैं
“Be always at war with your vices, at peace with your neighbors, and let each new year find you a better man.”
अपने पड़ोसियों के साथ शांति से, और हमेशा अपने व्यवहार के साथ युद्ध में रहें, और प्रत्येक नए साल को आपको एक बेहतर इंसान ढूंढने दें। “
”आशा है कि आने वाले वर्ष की दहलीज से मुस्कुराते हुए, खुशी से स्वागत करेंगे यह सबसे खुश होगा।”
हर साल आता है, हर साल जाता है,
इस साल आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता है।
― नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें
नए वर्ष की नई प्रभा में,
सपने सजाओ जीवन में,
सपनों को पूरा करके दिखाओ,
हर दिन को जियो जीवन में..
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं..
आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं है
यह नया साल सच कर जाए..
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
सुनहरे सपनों की झंकार लाया है नववर्ष,
खुशियों के अनमोल उपहार लाया है नववर्ष,
आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष,
महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्ष!
Naya saal mubaark ho
चारो तरफ हो खुशियाँ ही खुशियाँ,
मीठी पूरनपोली और गुजियां ही गुजियां
द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात।
आसमान में हर तरफ पतंगों की बरात
सभी का शुभ हो नव वर्ष हर बार।
सोच रहे हो कि आज क्युं Wish कर रहा हूँ?
अब Don को सिखाओंगे कि Wish कब करना हैं, हाँ
Don जब भी चाहता हैं तब Wish करता हैं
ले फिर से Happy New Year 2022
New Year Advance Badhaai
लमहा-लमहा वक़्त गुजर जाएगा,
एक दिन बाद नया साल आएगा,
आज ही आपको ‘हैप्पी न्यू इयर’ की विश कर दू,
वरना बाज़ी कोई और मार जायेगा।
हैप्पी न्यू ईयर इन एडवांस
मिले आपको शुभ संदेश,
धरकर खुशियों का वेश।
पुराने साल को अलविदा हैं भाई
आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई।
रात का चाँद सलाम करे आपको,
परियो की आवाज़ आदाब करे आपको।
सारी दुनिया को खुश रखने वाला खुदा,
न्यू ईयर के हर पल मे खुश रखे आपको।
इससे पहले की पुराने साल का सूरज अस्त हो जाये,
और पुराना कैलेंडर नष्ट हो जाये।
इससे पहले की किसी और की दुआ में आप शामिल हो जाये
हम दुआ करते हैं की आनेवाला साल आपके लिए ज़बरदस्त हो जाये।
चुलबुला सा प्यार सा बीते यह साल,
नव वर्ष में हो खुशियों का धमाल
हर एक दिन हो खिला
छाई रहे खुशियों की मधुर बेला।
इस नए साल में, आपकी हर मुराद पूरी हो
और भगवान् आपका दामन ढेर सारी खुशियों से भर दे,
इन दुआओं के साथ, आपको नया साल मुबारक हो।
भुला कर सारे दुःख भरे पल
दिल में बसा लो आने वाले कल को
मुस्कुराओ खुल कर चाहे जो भी हो पल
क्युकी आ रहा हैं नया साल लेकर खुशियों के पल।
New Year Motivational shayari
नए साल में तू फिर से संभल,
गलत काम में न तू करना पहल,
ज़माने में सब कुछ मिलेगा तुझे,
बस देखने की तू अपनी नज़रें बदल।
सोचा किसी अपने से बात करे,
अपने किसी खास को याद करे।
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाए देने का,
दिल ने कहा क्यों ना शुरुआत आप से करे।
मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिना,
चमको तुम जैसे फागुन का महिना।
पतझड़ ना आये तेरी जिन्दगी में
यही हैं दोस्त अपनी तम्मना।
साल 2020-21 covid-19 या यूँ कहे की कोरोना वायरस की महाबीमारी की वजह से बहुत ही ख़राब रहा और पूरा साल बहुत ही संकट भरा है, जिसमे ना ही खुशियाँ थी और ना ही कोई उम्मीद थी लेकिन ख़ुशी की बात ये हैं की 2022 की शुरुआत से ही हमारी उम्मीद जगी है, क्युकी corona vaccine भी साल 2022 के पहले महीने जनवरी में ही आने की अटकले चल रही है| इसलिए उम्मीदों से भरा ये आने वाला साल उम्मीदों पर खरा भी उतरे और आने वाले कल की एक अच्छी शुरुआत हो और मंगलमय हो ताकि हम अपना एक नया भविष्य संजो पाए |
उम्मीद है आपको हमारी न्यू ईयर शायरी , advance new year shayari,new year wishes पसन्द आयी होगी ।शेयर करना न भूले।आप सभी को नए साल की बधाईया नया साल मुबारक हो।