Happy New Year Wishes 2022 In Hindi | New Year Greetings
नया साल आता है अपने साथ ढेर नये नये सपने और जीवन में नई नई उमंग लाता है| हर वर्ष नये साल के अवसर पर सब की जिज्ञासा होती है कि यह साल हमारे लिए बहुत अच्छा साबित होगा |
मालूम हे, अपन – सब नया साल और नई उम्मीदें, नई आशाओं ,नहीं इच्छा हो, नई संभावनाओं को तलाशने के एक खूबसूरत मौका होता है | अभी तक हमने अपने पिछले वर्ष में क्या किया है और हम उसमें कैसे रहे हैं ?
हमें यह सभी चीजों को बता कर नए वर्ष की आरम्भ करनी चाहिए | हमें बीते हुए साल में क्या है किया है और इन इस दिन सब को अपने दोस्तों को, रिश्तेदारों को, जानकारों को आदि को शुभकामनाएं देते हैं तथा मन – तन से दुआएं करते हैं| उनके लिए यह सवाल बहुत ही मंगलम हो |
Read Also :
- 30 Best Wishes on Happy New Year Eve 2021
- Morning Motivational Status
- Happy New Year Wishes For Friends And Family-हैप्पी न्यू ईयर विसेज परिवार और दोस्तो के लिए
- नए साल एक नई शुरुआत के लिए 21 प्रेरणादायक New Year Quote
Contents
Wish You A Happy New Year
हर कोई आने वाले New Year के स्वागत के लिए जुट जाता है ऐसे में सभी लोग एक दुसरे Happy New Year Messages देते है और इन New Year Messages के जरिये नये साल बढ़िया हो, शुभकामनाये संदेश और बधाई देना नही भूलते है तो यहा पर नये साल के स्वागत के लिए Happy New Year Messages in Hindi | New Year Messages | Happy New Year Wishes Messages Hindi |
न्यू ईयर शुभकामना मैसेज | हैप्पी न्यू ईयर मैसेज | हैप्पी न्यू ईयर बेस्ट मैसेज | नया साल शुभकामनाये बधाई शेयर कर रहे है जिन्हें आप भी अपनों के बीच इन Happy New Year Messages शेयर करके नये साल की बधाई और शुभकामना मैसेज दे सकते है|
Happy New Year 2022 Status
Happy New Year Status in Hindi | New Year Status | Happy New Year Status Hindi न्यू ईयर स्टेटस | हैप्पी न्यू ईयर Status | हैप्पी न्यू ईयर स्टेटस Hindi | नये साल के लिए शुभकामनाये स्टेटस – Happy New Year यानि नया साल आने से कुछ दिनों पहले से इसके आगमन की तैयारी में सभी लोग जुट जाते है और हर कोई अपनों को नये साल की बधाई संदेश देने लगते है और सोशल मीडिया में New Year Status अपडेट करते है तो चलिए यहा आपके Happy New Year Status | New Year Latest Wishes Status | Happy New Year 2022 Status Hindi शेयर कर रहे है जिन्हें आप भी अपनों को नये साल की शुभकामनाये देने के लिए Happy New Year Status अपडेट कर सकते है.
गणेश हरैं सब विघ्न आपके
लक्ष्मी बैठैं दोनों हाथ।
खुशियाँ आपके सदाँ कदम चूमैं
तरक्की हो दिन रात।
कान्हा आपको दें कामयाबी
राधारानी दें आपको प्यार।
नव वर्ष यह सब दे आपको
यही दुआ हैं मेरी आज।
चारो तरफ हो खुशियाँ ही खुशियाँ,
मीठी पूरनपोली और गुजियां ही गुजियां
द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात।
आसमान में हर तरफ पतंगों की बरात
सभी का शुभ हो नव वर्ष हर बार।
लमहा-लमहा वक़्त गुजर जाएगा,
एक दिन बाद नया साल आएगा,
आज ही आपको ‘हैप्पी न्यू इयर’ की विश कर दू,
वरना बाज़ी कोई और मार जायेगा।
हैप्पी न्यू ईयर इन एडवांस
मिले आपको शुभ संदेश,
धरकर खुशियों का वेश।
पुराने साल को अलविदा हैं भाई
आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई।
रात का चाँद सलाम करे आपको,
परियो की आवाज़ आदाब करे आपको।
सारी दुनिया को खुश रखने वाला खुदा,
न्यू ईयर के हर पल मे खुश रखे आपको।
इससे पहले की पुराने साल का सूरज अस्त हो जाये,
और पुराना कैलेंडर नष्ट हो जाये।
इससे पहले की किसी और की दुआ में आप शामिल हो जाये
हम दुआ करते हैं की आनेवाला साल आपके लिए ज़बरदस्त हो जाये।
चुलबुला सा प्यार सा बीते यह साल,
नव वर्ष में हो खुशियों का धमाल
हर एक दिन हो खिला
छाई रहे खुशियों की मधुर बेला।
इस नए साल में, आपकी हर मुराद पूरी हो
और भगवान् आपका दामन ढेर सारी खुशियों से भर दे,
इन दुआओं के साथ, आपको नया साल मुबारक हो।
भुला कर सारे दुःख भरे पल
दिल में बसा लो आने वाले कल को
मुस्कुराओ खुल कर चाहे जो भी हो पल
क्युकी आ रहा हैं नया साल लेकर खुशियों के पल।
नए साल में तू फिर से संभल,
गलत काम में न तू करना पहल,
ज़माने में सब कुछ मिलेगा तुझे,
बस देखने की तू अपनी नज़रें बदल।
प्रेम और सौहार्द से करते नव वर्ष का आगाज़
सभी दिलो में प्रेम रहे और बढे ज्ञान रूपी प्रकाश।
नव वर्ष की बैला छाई हैं हर जगह,
चलो मनाये नव वर्ष फिर एक साथ।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
सोचा किसी अपने से बात करे,
अपने किसी खास को याद करे।
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाए देने का,
दिल ने कहा क्यों ना शुरुआत आप से करे।
Happy New Year Wishes for Friends and Family in Hindi
Happy New Year Wishes For Friends/family and Lovers :सबसे पहले आप सभी को हैप्पी न्यू ईयर (Happy New year) की बहुत-बहुत शुभकामनाएं! दोस्तों इस लेख में हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं बेहतरीन Happy new wishes in hindi, जिसको आप अपने friends, relatives, parents/family and अपने Loveers (Boyfriend / Girlfriend) के साथ शेयर करके हैप्पी न्यू ईयर Wish कर सकते हैं ! दोस्तों आपको यह लेख पसंद आए तो इसे फेसबुक, व्हाट्सएप, और टि्वटर पर शेयर करना ना भूले !
आने वाले लम्हे मुबारक,
नया साल जो लेकर आएगा,
खुशियां हजार मुबारक।
हैप्पी न्यू ईयर 2021
हमेशा मेहरबान रहे आप पर ऊपर वाला,
आपके होने से रोशन हो जहान सारा!
हैप्पी न्यू ईयर 2021!!
करते है दुआ हम रब से
इस साल के सारे सपने पूरे हो आपके!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!
आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने,
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए;
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें!
नया साल आपके जीवन में सफलता, सौभाग्य और खुशियां लेकर आए। यह साल बीते हुए साल से भी ज्यादा समृद्ध हो। नया साल मुबारक!!
नया साल आप पर नए मौकों की बरसात करे, हर कदम पर सफलता हो और खुशियां मनाने के कारण मिले। नया साल मुबारक हो!!
नया साल आया बनकर उजाला;
आनेवाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार,
इस उम्मीद का साथ आओ भूलके सारे गम
न्यू इयर को हम सब करें वेलकम!
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला;
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला;
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला!
नया साल मुबारक
जैसे जैसे नया साल खिलता जाए, आपकी सारी इच्छाएं पूरी होती जाए। नए साल की ढेरों शुभकामनाएं!!
यह नया साल आपके लिए ढेर सारी खुशियां और खूबसूरत समय लेकर आए। नए साल की बहुत सारी शुभकामनाएं!!
शांति, खुशहाली और दोस्ती से भरे नए साल के लिए मेरी ओर से बहुत सारी शुभकामनाएं!!
New Year Wishes For Her/Him
जब तक तुम्हें न देखूं!
दिल को करार नहीं आएगा!
तुम बिन तो जिन्दगी में हमारी
नए साल का ख्याल भी नहीं आएगा
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींदों में ख्वाब उनका था,
अबकी साल कितना प्यार करो जब हमने पूछा
मर जायेंगे तुम्हारे बिना यह जवाब उनका था।
इस नए साल में, छोडकर ये जंहा कही दूर चले,
मोहब्बत से हमारी वंहा कोई ना जले,
मैं दिल में बसा लू तुझे अपने
तू छुपा ले मुझको अपनी पलकों तले !!
ये दिल न जाने क्या कर बैठा,
मुझसे बिना पूछे ही फैसला कर बैठा,
खुद हो कर नाजुक सा
इस नए साल आप जैसे चाँद से प्यार कर बैठा।
सूरज की तरह चमकती रहे आपकी जिन्दगी,
और सितारों की तरह झिलमिलाये आपका आँगन,
मेरी इन्ही प्यार भरी दुआओ के साथ,
आपको नए साल की ढेर सारी शुभकामनाये
फिर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिखर जायेगी,
जिंदगी जुल्फ नहीं जो फिर संवर जायेगी,
नए साल में थाम लो हाथ उसका जो प्यार करे तुमसे,
ये जिंदगी ठहरेगी नहीं जो गुजर जायेगी।
जैसे ही नया साल आये,
अपनी मोहब्बत की एक और शाम शुरू हो जाये,
साथ रहे जन्मो जन्मो अपना
हर लम्हा प्यार से भर जाये।
अदा लबों से दिल की बात हो जाने दो,
नये साल पर कबूल दिल की इबादत हो जाने दो,
तनहा चल रहे हो दश्त ए जीस्त में
दो पल मुझको जरा साथ हो जाने दो !
नए साल की आने वाली वाली शाम,
सिर्फ तेरे ही नाम,
होगी चाहत की एक अलग मुकाम
करेंगे मोहब्बत तुझे सुबह शाम.
इस नए साल में दिल से निकली दुआ है हमारी,
जिन्दगी में मिले आपको खुशियां सारी,
गम न दे खुदा आप को कभी
चाहे तो एक खुशी कम कर दे हमारी.Happy New Year My Love
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाओ,
सांसों में मेरी खुशबु बन के बिखर जाओ,
इस नए साल कुछ ऐसा करो
सोते-जागते तुम ही तुम नजर आओ ।Happy New Year My Love
तेरे नाम को अपने होंठो पे सजाऊँ में,
तेरी रूह को अपने दिल में बसाऊँ में,
दुनिया तुम्हे ढूंढ़ते ढूंढ़ते हो जाएगी पागल
इस साल दिल के ऐसे कोने में छुपाऊं मैंHappy New Year Dear
तेरे प्यार ने जिन्दगी से पहचान कराई है,
मुझे वो तूफानों से फिर लौटा के लायी है,
बस इतनी ही दुआ करते है इस नए साल में की
बुझे ना यह शमा कभी जो हमने जलाई हैHappy New Year
Best New Year Hindi Wishes,Shayari,Images,Status 2021,Happy New Year Wishes, New Year Wishes, New Year Wishes 2021, New Year Wishes Messages, Happy New Year Wishes 2021, Happy New Year 2021 Wishes, Happy New Wishes Quotes, Happy New Year Wishes For Friends And Family, Happy New Year Quotes Wishes, Wish You Happy New Year, Best New Year Wishes