Best New Year Hindi Wishes,Shayari,Images,Status 2022
Happy New Year Wishes Hindi | Happy New Year Best Wishes in Hindi | New Year Top Hindi Wishes | हैप्पी न्यू year Wishes | नये साल की शुभकामनाये संदेश | हैप्पी न्यू ईयर Wishes हिन्दी में – नया साल आता है तो हर कोई एक दुसरे को नये साल की शुभकामनाये संदेश देने लगते है तो ऐसे में नये साल की शुभकामना के लिए यहा Happy New Year Wishes in Hindi | नये साल की शुभकामना Wishes शेयर कर रहे है जिसे आप लोगो के बीच शेयर कर सकते है.
- Happy New Year Wishes For Friends And Family-हैप्पी न्यू ईयर विसेज परिवार और दोस्तो के लिए
- नए साल एक नई शुरुआत के लिए 21 प्रेरणादायक New Year Quote
Happy New Year Wishes, New Year Wishes, New Year Wishes 2022, New Year Wishes Messages, Happy New Year Wishes 2022, Happy New Year 2022 Wishes, Happy New Wishes Quotes, Happy New Year Wishes For Friends And Family, Happy New Year Quotes Wishes, Wish You Happy New Year, Best New Year Wishes
Happy New Year Wishes in Hindi
इस साल नए साल की खुशियों की बरसात हो,
प्यार के दिन और मुहब्बत भरी रातें हो।
रंजिशे नफ़रतें मीट जाये हमेशा के लिये,
सभी के दिलों में बस यही चाहते हो।
नया साल भी क्या नया लाएगा,
नय साल भी उम्मीद जगायेगा।
कुछ खवाब ,
कदम लड़-खड़ायेगा,
ठोकर देकर फिर सम्भलना सिखायेगा,
याद दिलाएगा,
फर हमें रुलायेगा,
देकर हौंसला फिर से उम्मीद जगायेगा।
नय साल भी क्या लाएगा,
एक बार फिर उम्मीद जगायेगा
बीते साल को विदा इस कदर करते हैं,
जो नहीं किया वो भी कर गुज़रते हैं,
नये साल के आने की खुशिया तो सब मानते है,
हम इस बार बीते साल के यादों का जश्न मनाते हैं।
जब टूटने लगे हौंसला तो बस ये याद रखना,
बिना मेहनत के तख़्तों ताज़ नहीं होती
ढ़ुंढ़ लेना अंधेरों में भी मंज़िल अपनी,
जुगनु कभी रौशनी के मोहताज नहीं होती।
इस नए साल में आपकी हर मुराद पूरी हो
और भगवान आपका दामन ढेर सारी खुशियों से भर दे इन दुआओं के साथ आपको नया साल मुबारक हो !
मिजाज मस्ती का खुशहाल नया लाया है सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है ! दिलो को ख्वाहिशों को और हवा दे देना तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया है !
नए वर्ष की नई प्रभा में, सपने सजाओ जीवन में, सपनों को पूरा करके दिखाओ, हर दिन को जियो जीवन में.. नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता है बस खयाल तेरा, जान से ज्यादा जरूरी है एहसास तेरा, और क्या मांगे खुदा से हम, बस हर साल के लिए मिल जाए साथ तेरा! Happy New Year Dear
तेरे प्यार ने जिंदगी से पहचान कराई है, मुझे वो तूफानों से फिर लौटा के लायी है, बस इतनी ही दुआ करते हैं इस नए साल में की, बुझे ना यह शमा कभी जो हमने जलाई है Happy New Year My Love
इस रिश्ते को यूं ही बनाए रखना, दिल में यादों के चिरागों को जलाए रखना, बहुत प्यारा सफर रहा 2020 का, बस ऐसा ही साथ 2021 में भी बनाए रखना!! Happy New Year My Love
इस नए साल में, छोड़कर ये जहां कहीं दूर चले, मोहब्बत से हमारी वहां कोई ना जले, मैं दिल में बसा लूं तुझे अपने, तू छुपा ले मुझको अपनी पलकों तले!! Happy New Year My Love
मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिना, चमको तुम जैसे फागुन का महिना। पतझड़ ना आये तेरी जिन्दगी में यही है दोस्त अपनी तम्मना।
पहली मुलाकात में हुआ कुछ एहसास, उनकी मोहब्बत के दो लफ्ज थे बहुत खास। आखिरी मुलाकात में कुछ तो कहना था उनसे, हम सोचते ही रह गए और गुज़र गया साल।
जो गुजरे साल हुआ इस साल ना हो, उन का इकरार हो इनकार ना हो, मेरी बाहों मे उनकी बाहें हो, खुदा कुछ ऐसा ही नया साल हो।
Happy New Year Hindi 2021
हर साल आता है हर साल जाता है,
इस साल आपको वो सब मिले,
जो आपका दिल चाहता है,
नव वर्ष 2021 की मँगल कामनाएँ..
नए रंग हों नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया,
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया,
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग,
नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया,
नए वर्ष हार्दिक बधाई…..
नए साल की शाम है यहां,
खुशियाँ मानाने का टाइम है यहां,
सब लोग साथ मिलकर आ जाये यहां।
हर पल नयी उमंग हो और तरंग हो यहां।
नया साल एक परफेक्ट समय होता है,
जब हम अपने रिशों को मजबूत बनाते है।
मेरी तरफ से ढेर सारी शुभ कामनाये,
आपको मेरी और से ढेर सारी बधाई।
आपकी आँखों में सजे हैं जो भी सपने,
दिल में छुपी है जो भी इच्छायें,
ये नया साल सोच कर जाए,
आपके लिए यही शुभ कामनाएं।
कल को भूल जाओ,
आगे का सोचो,
कयूं की कल एक मौका है जिस्से आप
बीते हुए कल की गलती को ठीक कर सकते हैं।
फूल खिलेंगे गुलशन में
तब खूबसूरती नजर आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी
यादे ही बस संंग रेह जाएगी,
आओ जशन मानते हैं,
नाये साल का साथ मिल्कर,
नाये साल की पहली सुबह ही
खुशियाँ जो अनलिमिटेड लाएगी।
सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से,
सामना ना हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से,
नव वर्ष की शुभकामनाएं…..
आपको आशीर्वाद मिले गणेशजी से
विद्या मिले सरस्वती माता से
खुशिया मिले इस रब से
और प्यार मिले सब से
ये दुआ है हमरे दिल से
” नया साल मुबारक हो “Happy New Year
इस नए साल में.. जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो,
कामियाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार,
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार,
रातें हैं अँधेरी लेकिन दिन में है उजाला,
दुआ करता हु आप का हर दिन हो निराला,
सो मेरे प्यारे कभी भी न डरना जिंदगी सेे,
God हमेशा आपके साथ है।
विश यू अ “ब्राण्ड न्यू ईयर
Happy New Year Wishes, New Year Wishes, New Year Wishes 2021, New Year Wishes Messages, Happy New Year Wishes 2021, Happy New Year 2021 Wishes, Happy New Wishes Quotes, Happy New Year Wishes For Friends And Family, Happy New Year Quotes Wishes, Wish You Happy New Year, Best New Year Wishes