हिंदी लव स्टेटस

Love Romantic Status
हिंदी लव स्टेटस You Looking For Love Status Romantic In Hindi तो आपके लिये पेश है रोमांटिक प्यार भरे स्टेटस जो आप अपने चहितो को भेज सकते है उन्हें भी बहुत पसंद आएंगे।
Romantic Love Status
बार बार पूछने से जवाब बदल थोड़ी जायेगा,
बता तो दिया ज़िन्दगी हो तुम.
धड़कनों को भी रास्ता दे दीजिये हुजूर,
आप तो पूरे दिल पर कब्जा किये बैठे है
आप तो पूरे दिल पर कब्जा किये बैठे है
लोग कहते हैं की मोहब्बत एक बार होती हैं,
लेकिन मुझे तो एक ही इंसान से बार बार होती है।
लेकिन मुझे तो एक ही इंसान से बार बार होती है।
बहुत कुछ बदला हैं मैने अपने आप में, लेकिन,
तुम्हें वो टूट कर चाहने की आदत अब तक नहीं बदली..
तुम्हें वो टूट कर चाहने की आदत अब तक नहीं बदली..
दिलो जान से करेंगे हिफ़ाज़त उसकी
बस एक बार वो कह दे कि मैं अमानत हूं तेरी।
तुमको देखा तो मौहब्बत भी समझ आई,
वरना इस शब्द की तारीफ ही सुना करते थे..
वरना इस शब्द की तारीफ ही सुना करते थे..
ज़िन्दगी बहुत ख़ूबसूरत है, सब कहते थे,
जिस दिन तुझे देखा, यकीन भी हो गया!
तेरी मुहब्बत पर मेरा हक तो नही पर दिल चाहता है
आखरी सास तक तेरा इंतजार करू !
मेरी मोहब्बत #की हद ना तय कर पाओगे तुम,
तुम्हें साँसों से भी ज्यादा मोहब्बत #करते है हम.
तुम्हें साँसों से भी ज्यादा मोहब्बत #करते है हम.
मै जिंदगी गिरवी रख दुंगा,
तु सीर्फ किमत बता मुस्कुराने की….
तु सीर्फ किमत बता मुस्कुराने की….
एक तो सुकुन और एक तुम,
कहाँ रहते हो आजकल मिलते ही नही
ख़ुदकुशी हराम है साहब.
मेरी मानो तो इश्क़ 💏 कर लो…
मेरी मानो तो इश्क़ 💏 कर लो…
उनकी आँखों में लगा है सुरमा ऐसे जैसे
चाकू पर लगायी हो धार किसी ने.
इश्क़ कैसे होता है..इश्क़ किसको कहते है,
तेरा मजबूर कर देना मेरा मजबूर हो जाना….
तेरा मजबूर कर देना मेरा मजबूर हो जाना….
प्यार करना सिखा है नफरतो का कोई ठौर नही,
बस तु ही तु है इस दिल मे दूसरा कोई और नही.
मोहब्बत किससे और कब हो जाये अदांजा नहीं होता,
ये वो घर है,जिसका दरवाजा नहीं होता…
ये वो घर है,जिसका दरवाजा नहीं होता…
क्या पता था कि महोब्बत हो जायेगी,
हमें तो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा था.
Best Romantic Shayri
दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू,
मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है तू,
चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़ कर,
मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है तू।
चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़ कर,
मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है तू।
धोखा ना देना कि तुझपे ऐतबार बहुत है,
ये दिल तेरी चाहत का तलबगार बहुत है,
तेरी सूरत ना दिखे तो दिखाई कुछ नहीं देता,
हम क्या करें कि तुझसे हमें प्यार बहुत है।
ये दिल तेरी चाहत का तलबगार बहुत है,
तेरी सूरत ना दिखे तो दिखाई कुछ नहीं देता,
हम क्या करें कि तुझसे हमें प्यार बहुत है।
काश एक ख्वाहिश पूरी हो इबादत के बगैर,
वो आके गले लगा ले मेरी इजाजत के बगैर।
वो आके गले लगा ले मेरी इजाजत के बगैर।
रोज वो ख़्वाब में आते हैं गले मिलने को,
मैं जो सोता हूँ तो जाग उठती है किस्मत मेरी।
ना समेट सकोगे क़यामत तक जिसे तुम,
कसम तुम्हारी तुम्हें इतनी मोहब्बत करते हैं।
कसम तुम्हारी तुम्हें इतनी मोहब्बत करते हैं।
मुझको फिर वही सुहाना नजारा मिल गया,
इन आँखों को दीदार तुम्हारा मिल गया,
अब किसी और की तमन्ना क्यूँ मैं करूँ,
जब मुझे तुम्हारी बाहों का सहारा मिल गया।
छू गया जब कभी ख्याल तेरा,
दिल मेरा देर तक धड़कता रहा,
कल तेरा ज़िक्र छिड़ गया घर में,
और घर देर तक महकता रहा
दिल मेरा देर तक धड़कता रहा,
कल तेरा ज़िक्र छिड़ गया घर में,
और घर देर तक महकता रहा
चेहरे पर हंसी छा जाती है,
आँखों में सुरूर आ जाता है,
जब तुम मुझे अपना कहते हो,
मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है।
जब तुम मुझे अपना कहते हो,
मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है।
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू,
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो।
कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू,
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो।
छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह,
कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे,
मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह,
कि होश भी आने की इजाज़त मांगे।
मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह,
कि होश भी आने की इजाज़त मांगे।