Naye Saal Ki Shubhkamnaye / new year wishes in hindi नए साल का समय है, जिसे हम सभी अच्छी तरह से शुरू करना चाहते हैं। यह वह समय है जब आप एक दूसरे को विश करते हैं कि आने वाले वर्ष में आपको अपार खुशी, सुख और सफलता मिले। नया साल सकारात्मकता का प्रतीक है एक सकारात्मक नोट पर नए साल का स्वागत करते हुए,आज हम आपके लिए लाये हैं नए साल के शुभकामना सन्देश,नए साल 2021 की शुभकामनाएं शायरी|
नया साल 2021 आपके जीवन में सफलता, सौभाग्य और खुशियां लेकर आए। यह साल बीते हुए साल से भी ज्यादा समृद्ध हो। नया साल मुबारक !! यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला।

New Year Messages in Hindi (नए साल के संदेश )shubhkamnaye
- नए साल एक नई शुरुआत के लिए 21 प्रेरणादायक New Year Quote
- Happy New Year Wishes 2021 In Hindi
- मकर संक्रांति की शुभकामनाएं
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं :अब बस कुछ ही दिनों में नए साल का आगमन होने वाला है। भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में लोग अपने अपने ढंग से साल 2020 के स्वागत की तैयारी कर रहे हैं। लोग बातचीत और मिलने-जुलने के अलावा वर्चुअल वर्ल्ड पर नए साल की बधाई दे रहे हैं। नए साल में जनवरी के पहले सप्ताह मुबारकबाद देने का सिलसिला चलता रहता है। इसके लिए Happy New Year Shayari in Hindi, Naye Saal Ke Shubhkamna Sandesh in Hindi Status Messages and Greetings, संदेश, एसएमएस, की मदद ली जाती है।
Naye Saal Ki Shubhkamnaye in Hindi Saal Mubarak in Hindi
आने वाले लम्हे मुबारक,
नया साल जो लेकर आएगा,
खुशियां हजार मुबारक।
हैप्पी न्यू ईयर 2021
करते है दुआ हम रब से
इस साल के सारे सपने पूरे हो आपके!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!
नया साल आप पर नए मौकों की बरसात करे,हर कदम पर सफलता हो औरखुशियां मनाने के कारण मिले।नया साल मुबारक हो!!
दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूँ,खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूँ!नाम है मेरा एस सम एस,आपको `हैप्पी न्यू इयर` विश करने आया हूँनव वर्ष की शुभकामनायें!
दिन को रात से पहले
चाँद को सितारों से पहले
दिल को धड़कन से पहले और
आपको सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर
नया सवेरा नयी किरण के साथ;
एक नई शुरुआत करें;
फिर से वही जुनून जो कभी आपमें थी;
उसे जगाएं और तैयार करें;
मेरी तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं…
Happy New Year…2021
आपको आशीर्वाद मिले गणेश से,
विद्या मिले सरस्वती से, दौलत मिले लक्ष्मी से,
खुशियां मिले रब से, प्यार मिले सबसे,
यही दुआ मेरी है दिल से
Happy New Year 2021
आज हर रंग नया सा, रूप नया सा
हर दिल में हैं एक एहसास नया सा
नया साल है, नयी उमंगें मन में है
हर उम्मीद, हर ख्वाब नया सा
आओ ख्वाबो को हकीकत में बदले
करते है कुछ अलग सा, कुछ नया सा।
चारो तरफ हो खुशियां ही खुशियां;
दरवाजे पर सजाएं रंगोली की सौगात;
आपकी जिंदगी में आए खुशियों की बारात;
मुबारक हो आपको नव वर्ष बारम्ब़ार.
Happy New Year 2021
बुझी शमा भी जल सकती है,तूफानों से कश्ती भी निकल सकती है,
हो के मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल,
तेरी किस्मत नये साल में भी बदल सकती है।
नववर्ष की मंगल कामना
सूरज सा चमकता रहें आपका जीवन
सितारों सा झिलमिलाए आपका आँगन
इन्ही दुआओ के साथ,आपको नये साल की खूब सारी शुभकामनाएं।
शेर कभी भी छुप कर शिकार नहीं करते
बुज़दिल कभी भी खुलकर वार नहीं करते
हम हैं वो जो नया साल विश करने के लिए
एक जनवरी का इंतज़ार नहीं करते।
Happy New Year
भूल जाओ बीते हुए कल को
मुस्कुराओ चाहे जो भी पल हो
खुशिया लेकर आएगा आने वाला कल
ऐसा आने वाला नया साल हो
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं
कभी हसाता है ये प्यार,
कभी रुलाता है ये प्यार,
हर पल की याद दिलाता है ये प्यार,
चाहो या न चाहो पर आपके होने का,
एहसास दिलाता है ये प्यार।
दिल से मुबारक हो आपको नया साल
हैप्पी न्यू ईयर मैसेज | नए साल 2021 की शुभकामनाएं शायरी
इस रिश्ते को ऐसे ही बनाये रखना
दिल में अपनी यादों के चिराग जलाये रखना
बहुत प्यारा सफर रहा 2020 में आपके साथ
बस ऐसा ही 2021 में भी बनाये रखना।
naye saal ki shubhkamnaye
फूल खिलें गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की चटपटी यादें साथ रह जाएगी,
आओ मिलकर जश्न मनाएं नए साल का
नए साल की पहली सुबह, ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं ।
बीते वर्ष को विदा इस कदर करते है
जो नही किया अब तक वो करते हैं
नया वर्ष आने की खुशियाँ तो सब मनाते है
चलो इस बार बीते साल की यादों का जश्न मनाते है।
नए साल की हार्दिक शुभकामनायें!
बीते साल को भूल जाएँ
आने वाले साल को गले लगाएँ
करते हैं हम प्रार्थना ईश्वर से
इस साल सारे सपने पूरे हों आपके
नव वर्ष की बहुत बहुत शुभकामनाएं
हर बार जब भी नया साल आता हैं
हम दुआ करते हैं कि आपको
इस साल भी वह सब मिले
जो आपका दिल चाहता हैं।
नया साल आपको मुबारक हो!
नया सवेरा एक नई किरण के साथ
नया दिवस एक प्यारी मुस्कान के साथ
आपको ये नव वर्ष मुबारक हो
मेरी ढेर सारी दुआओं के साथnaye saal ki shubhkamnaye
इस नये साल में खुशियों की बरसात हो
प्यार के दिन और मोहब्बत भरी रात हो
नफरत मिट जाए सदा के लिए
सभी के दिलो में ऐसी चाहत हो।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें
हर साल आता है, हर साल जाता है
इस साल आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता है।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें
नया सवेरा नयी किरण के साथ
नया दिन प्यारी सी मुस्कान के साथ
आपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें
हर नया साल आएगा
हर पुराना साल जाएगा
पर तेरा यह यार तुझको
कभी भुल ना पाएगा
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।
जिंदगी का हर लम्हा कुछ सिखाता है
इस साल ने भी बहुत कुछ सिखाया है
नया सीखते रहिये कभी तो काम आएगा
आपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें
Naye Saal Ki Shubhkamnaye-Happy New Year शायरी
नए साल पर खुशियों के रंग उड़े,
आप पर आ कर बिखर जाए,
गम के दिन कहीं पीछे छूट जाए,
खुशियों का हर एक लम्हा आपको मिल जाए..
नई साल की ढेरों शुभकामनाएं..
आप का हर पल गुलजार हो जाए,
हर कोई आप का मुरीद हो जाए,
नए साल पर मिले इतनी ख़ुशी आपको
कि आप का जीवन सवर जाए…
नए साल की ढेरों शुभकामनाएं..!
सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से,
सामना ना हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से..
नया साल मुबारक हो..!
गणेश हरैं सब विघ्न आपके.
लक्ष्मी बैठैं दोनों हाथ ।
खुशियाँ आपके सदाँ कदम चूमैं. तरक्की हो दिन रात।
कान्हा आपको दें कामयाबी .
राधारानी दें आपको प्यार।
नव वर्ष यह सब दे आपको.
यही दुआ है मेरी आज।
आपको आपके परिवार को नव वर्ष 2021 की हार्दिक शुभकामनायें
आने वाले साल में आपको नई उम्मीदें, इच्छाएं और
इरादें मिले ऐसी आशा है। नया साल मुबारक हो!!
आये नया साल बन के उजाला
खुले आपकी किस्मत का ताला
हमेशा रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करते है ये आपका चाहने वाला।
हर दिल में हो सबके लिए प्यार
हर दिन बने खुशियों का त्यौहार
इस उम्मीद से, आओ भूले सारे गम
न्यू इयर का हम सब करें वेलकम
नए साल की शुभकामनाये
नए साल की सुबह के साथ आपकी ज़िन्दगी भी उजालों से
भर जाये यही दुआ करेंगे
नया साल मुबारक !
नया साल ऐसा सवेरा लेकर आए,
आप का हर दिन त्यौहार बन जाए,
जीवन के सारे संकट दूर हो जाए,
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं..!
दुआ है रब से नए साल पर आपको,
अच्छी सेहत, खुशियां और आनंद मिले,
जो देखे है सपने वो सब साकार हो जाए,
नए साल की बहुत बहुत शुभकामनाएं..
इस नए साल की नई शुरुआत के मौके पर प्यार,
खुशियों, शांति और उत्साह का तोहफा आपका हो!!
आपकी आँखों मे सजे है जो भी सपने,
और दिल मे छुपी है जो भी अभिलाषाएं,
यह नव वर्ष उन्हें सच कर जाए,
आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं..
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं..!!
आपको एक शानदार, खुशहाल, सुखी, उज्जवल, मज़ेदार, रोचक, ताकतवर, ज़बर्दस्त… नया साल मुबारक हो!!
नया साल तुम्हारे जिंदगी ऐसे सवेरा लेकर आए,
कि गम दूर हो जाए और खुशियां ढेर सारी मिल जाए,
अपनों का प्यार और बड़ों का आशीर्वाद मिल जाए,
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं..!
हम आशा करते है कि हमारे द्वारा Naye Saal ki Shubhkamnaye ,Happy New Year शायरी,New Year Messages in Hindiआपको पसंद आये होगे। अगर यह आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। naya saal mubark ho