जीवन और व्यवहार पर प्रेरणादायक विचार

Life एक छोटा सा शब्द है पर यह इतना जटिल है की कोई भी इसका सही अर्थ नहीं समझ सकता। अच्छे विचार जीवन को उन बुलंदियों पर ले जाता हैं | जो इंसान अपनी अच्छी सोच के साथ अपने देखे गए ख्वाबों की माला में मोतियों की तरह  पिरोता हैं,उसकी उपलब्धियां उसकी अच्छी सोच के अनुसार लगातार बढाती जाती हैं|

चाहें कोई भी व्यक्ति हो सबके जीवन में उतार चड़ाव आते हैं और हर कोई  संघर्ष करते हुए आगे बढ़ता है तो आइयें जानते हैं  Motivational Life Quotes Hindi जो आपको जीवन की कठिनाइयों से लड़ने की शक्ति देंगे।

Contents

महान हस्तियों के प्रेरणादायक विचार

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप को उन महान दार्शनिक, लेखक, विचारक और अपने जीवन को देश के प्रति समर्पित करने वाले महान लोगो के विचार और साथ ही महापुरुषों के  द्वारा दी गयी स्वर्णिम उपदेशो की एक श्रृंखला प्रस्तुत कर रहा हु जिनके विचारो और उपदेशों  से हमें काफी कुछ सीखने को मिलेगा| और हमारे जीवन की हर कठिन राह में सफलतापूर्वक आगे बढ़ने का साहस प्राप्त होगा|

स्वामी विवेकानंद के अनमोल विचार

उठो, जागो और तब तक मत रूको
जब तक लक्ष्‍य की प्राप्ति न हो जाए..

एक समय में एक काम करो

और ऐसा करते समय अपनी पूरी आत्‍मा उसमें डाल दो

 और बाकी सब कुछ भूल जाओ..

जिस समय जिस काम के लिए प्रतिज्ञा करो,

 ठीक उसी समय पर उसे करना ही चाहिए,
 नही तो लोगो का विश्‍वास उठ जाता है..

लगातार पवित्र  विचार करते र‍हें.

 बुरे संस्‍कारों को दबाने के लिए एकमात्र समाधान यही है..

उस व्‍यक्ति ने अमरत्‍व प्राप्‍त कर लिया है,

 जो किसी सांसारिक वस्‍तु से व्‍याकुल नहीं होता.

एक समय आता है,

 जब मनुष्‍य अनुभव करता है कि थोड़ी-सी मनुष्‍य की सेवा करना
 लाखों जप-ध्‍यान से कहीं बढ़कर है.

अगर हम ईश्‍वर को अपने दिल में  और हर जीवित चीज़ में नहीं देख सकते हैं तो,

 हम ईश्‍वर को खोजने के लिए और कहाँ जहा सकते हैं?
बाहरी स्वभाव केवल अंदरूनी स्वभाव का बड़ा रूप है.

जीवन में ज्‍यादा रिश्‍ते होना जरूरी नहीं हैं,

 लेकिन जो रिश्‍ते हैं उनमें जीवन होना जरूरी हैं..

कभी कमजोर नहीं पड़े, आप अपने आपको शक्तिशाली बनाओं,

 आप के भीतर अनंत शक्ति है..

भगत सिंह के अनमोल विचार

मैं एक मानव हूँ और जो कुछ भी मानवता को प्रभावित करता है उससे मुझे मतलब है।

निष्ठुर आलोचना और स्वतंत्र विचार ये क्रांतिकारी सोच के दो अहम् लक्षण हैं।

व्यक्तियो को कुचल कर , वे विचारों को नहीं मार सकते।

ज़िन्दगी तो अपने दम पर ही जी जाती हैं
दूसरो के कन्धों पर तो सिर्फ जनाजे उठाये जाते हैं।

राख का हर एक कण मेरी गर्मी से गतिमान है मैं एक ऐसा पागल हूँ जो जेल में भी आज़ाद है।

ज़रूरी नहीं था की क्रांति में अभिशप्त संघर्ष शामिल हो। यह बम और पिस्तौल का पंथ नहीं था।

देशभक्तों को अक्सर लोग पागल कहते हैं।

बाल गंगाधर तिलक के महान विचार

स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है, और मैं इसे लेकर रहूँगा ।

महान उपलब्धियाँ कभी भी आसानी से नहीं मिलतीं और आसानी से मिली उपलब्धियाँ महान नहीं होतीं।

एक अच्छे अखबार के शब्द अपने आप बोल देते हैं।

एक बहुत पुरानी कहावत है की भगवान उन्ही की सहायता करता है, जो अपनी सहायता स्वयं करते हैं।

भारत का तब तक खून बहाया जा रहा है जब तक की बस कंकाल ना शेष रह जाये।

भारत की गरीबी पूरी तरह से वर्तमान शासन की वजह से है।

अल्बर्ट आइंस्टीन के प्रेरणादायक विचार

सवाल पूछना बंद करना महत्वपूर्ण बात नही है। जिज्ञासा के अस्तित्व की वजह वह स्वयं ही है।

एक चुतर व्यक्ति समस्या को हल कर देता है। लेकिन एक बुद्धिमान व्यक्ति उससे बच जाता है।

दो चीजें अनंत हैं: ब्रह्माण्ड और मनुष्य की मूर्खता; और मैं ब्रह्माण्ड के बारे में दृढ़ता से नहीं कह सकता।

सब कुछ इतना आसान बनाया जा सकता है की वह संभव हो लेकिन आसान से भी आसान नही बनाया जा सकता।

धर्म के बिना विज्ञान लंगड़ा है और विज्ञान के बिना धर्म अँधा है।

दुनिया जीने के लिए सबसे खतरनाक जगह है, उन लोगों की वजह से नहीं जो बुरे हैं, बल्कि उन लोगो की वजह से जो इसके लिए कुछ करते नहीं हैं।

सबसे खुबसूरत चीज को यदि मैंने कभी अनुभव लिया है तो वह है रहस्य। यही सभी सच्चाई और विज्ञान की वजह है।

दुनिया में जो चीज समझना सबसे कठिन है, वो है ‘इनकम टैक्स’।

कल्पना ज्ञान से ज्यादा महत्वपूर्ण है।

सफलता वाला इंसान बनने के लिये कोशिश ना करे लेकिन गुणों वाला इंसान बनने के लिये जरुर कोशिश कीजिये।

लाल बहादुर शास्त्री अनमोल विचार

यदि कोई एक व्यक्ति को भी ऐसा रह गया जिसे किसी रूप में अछूत कहा जाए तो भारत को अपना सर शर्म से झुकाना पड़ेगा.

हम सिर्फ अपने लिए ही नहीं बल्कि समस्त विश्व के लिए शांति और शांतिपूर्ण विकास में विश्वास रखते हैं.

आज़ादी की रक्षा केवल सैनिकों का काम नही है . पूरे देश को मजबूत होना होगा.

हमारी ताकत और स्थिरता के लिए हमारे सामने जो ज़रूरी काम हैं उनमे लोगों में एकता और एकजुटता स्थापित करने से बढ़ कर कोई काम नहीं है.

भ्रष्टाचार को पकड़ना बहुत कठिन काम है, लेकिन मैं पूरे जोर के साथ कहता हूँ कि यदि हम इस समस्या से गंभीरता और दृढ संकल्प के साथ नहीं निपटते तो हम अपने कर्तव्यों का निर्वाह करने में असफल होंगे.

Behavior Quotes -व्यवहार पर कोट्स

आपका व्यवहार कसौटी है इस बात का कि आप असल में क्या हैं!

सदाचार का त्याग करके किसी ने अपना कल्याण नहीं किया।

व्यवहार जो जितना सहज होगा, समझना वह उतना ही महान है।

मिलने पर मित्र का सम्मान करो, पीठ पीछे प्रशंसा करो, विपत्ति के समय सहयोग करो

आपकी व्यावहारिकता इस बात पर निर्भर करती है कि आप सामने वाले की विचारों को कितना महत्व देते हैं

किताबी ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान का होना भी जरूरी होता हैं

न कोई किसी का मित्र है न शत्रु, संसार में व्यवहार से ही लोग मित्र और शत्रु होते रहते हैं

जो मिट्टी भी सोना बनाते है, वही व्यवहारकुशल हैं।

दूसरों के प्रति वैसा व्यवहार कभी मत करो जैसा कि तुम दूसरों से पसंद नहीं करते।

अच्छा व्यवहार ख़ुद को और दूसरों को सुख देता हैं, बुरा व्यवहार खुद को और दूसरों को दुःख देता हैं।

जिसकी जेब में पैसा न हो, उसकी जुबान में शहद होना चाहिए।

बेस्ट ‘वैल्यू’ कोट्स -Quotes On Value

जिंदगी में उस चीज की अहमियत किसीको समझ नहीं आती जो उसके पास पहले से ही हो।

वह इंसान आपकी कीमत कभी नहीं समझ सकता जिस के लिए आप हमेशा Available रहते हो।

आपकी कीमत कोई कम या ज्यादा नहीं कर सकता सिवाए आपके।

आपको किसी चीज की अहमियत तब तक नहीं पता चलती जब तक वह चीज आपके पास है।

हर इंसान को हर चीज की कीमत पता है लेकिन उस चीज की अहमियत नहीं।

समय की कीमत करना सीखो यही समय आपकी आगे कीमत करेगा।

चीजों की कीमत मिलने से पहले होती है, और इंसानो की कीमत उनको खोने के बाद।

मै इस काबिल तो नहीं की कोई अपना समझे, पर इतना यकीन है, कोई अफ़सोस जरूर करेगा मुझे खो देने के बाद।

हिरे को परखना है तो अँधेरे का इंतजार करो, क्योकि धुप में तो तो काच भी चमकते है।

कीमत करनी है तो जीते जी करो मरने के बाद तो नफ़रत करने वाले भी रो पड़ते है।

समाज में अपना परिचय स्वयं देना पड़े, तो समझ लेना सफलता अभी दूर है।

स्वाभिमान’ पर बेस्ट कोट्स -Self Respect Quotes

जहां आपको मान सम्मान ना मिले वहां से हट जाना चाहिए, चाहे वह किसी का दिल हो या घर।

मुझे किसीसे Compare करने की जरुरत नहीं, क्योकि मै किसी और के जैसा बनना ही नहीं चाहता।

अगर आप किसीका अपमान कर रहे हो तो आप अपना सन्मान खो रहे है।

रिश्ते वही अच्छे है जहाँ एक दूसरे को उनकी अहमियत याद दिलाई जाए, उनकी हैसियत नहीं।

जो इनाम के लिए नहीं, ईमान के लिए कार्य करते हैं उनके आत्म-सम्मान पर कभी भी आंच नहीं आती।

पैसों से सामान खरीदा जा सकता है आत्म-सम्मान नहीं।

फोटो निकलने के लिए तो सिर्फ कुछ मिनिट लगते है, पर वक्त तो छवि बनाने के लिए लगता है।

अभिमानी और स्वाभिमानी में केवल इतना सा ही फ़र्क़ है की, स्वाभिमानी व्यक्ति कभी किसी से कुछ मांगता नहीं है, और अभिमानी व्यक्ति कभी किसी को कुछ देता नहीं है।

सेल्फ रिस्पेक्ट स्वार्थी नहीं होता, यही बहोत जरुरी होता है।

लोग बहुत जरुरी है पर स्वाभिमान से ज्यादा बिलकुल नहीं।

खटकता तो उनको हु साहब, जहाँ मै झुकता नहीं, बाकि जिनको अच्छा लगता हु वो कही झुकने भी नहीं देते।

जहां आपके आत्म सम्मान को ठेस पहुंचे वहां आपको कभी नहीं जाना चाहिए।

मतलबी लोगो पर बेस्ट कोट्स – Selfish Quotes in Hindi

अच्छा इंसान मतलबी नहीं होता, बस दूर हो जाता है उनसे जिनको उसकी कदर नहीं होती।

मतलब की दुनिया मै कौन किसीका होता है, धोखा वही देता है जिस पे भरोसा होता है।

होना है मशहूर, तो रहिये मतलबी लोगो से दूर।

यहाँ सब मुँह के सामने अच्छे है साहब, वक्त आने पर रंग दिखा जाते है।

लोगो की इतनी भी कदर ना करे की वो तुम्हे मतलबी समझे।

अगर अपने रिश्तेदारों का असली रूप देखना चाहते हैं तो बस मुसीबत के वक्त उन्हें पुकार लेना।

मुझे नफ़रत है उन लोगो से जो सिर्फ मेरे सामने मेरे है।

मतलबी है ये जमाना यहाँ मतलब के है लोग जब भी कहेंगे सच्ची बातें बुरा कहेंगे ये लोग।

मतलबी जमाना है, नफरतो का कहर है, ये दुनिया दिखती शहद है, लेकीन पिलाती ज़हर है।

जीवन में अगर आनंद प्राप्त करना हैं, तो मतलबी दोस्तों को नजरअंदाज करना सीखो।

उम्मीद है आपको जीवन और  व्यवहार पर प्रेरणादायक विचार,स्वाभिमान कोट्स,वेल्यू कोट्स आपको पसंद आये होंगे ।अपने दोस्तों व परिवार के साथ शेयर करे। और इस कोरोना काल से निकलकर हम सब नए साल 2021 की तरफ जा रहे है , तो नए साल की शुभकामनाएं सबको।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.