Mahavir Jayanti Wishes – Mahavir Jayanti 2021 Wishes
Mahavir Jayanti Wishes : जैन धर्म के 24वें तीर्थकर महावीर जी का जन्मदिवस हर साल चैत्र शुक्ल के 13 को मनाया जाता है। इस दिन जैन मंदिरों को विशेष रूप से सजाया जाता है। जिसमें अहिंसा, मानवता और शांति का पाठ पढ़ाया जाता है।
जैनधर्म पारिवारिक केन्द्रित ना होकर संसारिक केन्द्रित है, जो सभी को आपस में घुल-मिलकर रहना सिखाता है, जिसके कारण आज एक समय में महावीर जी के उपदेश बहुत प्रासंगिक है।
इस पर्व के खास अवसर पर लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और प्रियजनों को शुभकामना संदेश भेजते हैं। महावीर जयंती के अवसर पर उनकी बातों को आकर्षक वॉलपेपर का रूप दिया गया है। जिनके जरिए आप शुभकामनाएं दे सकते हैं।
Contents
Mahavir Jayanti Wishes Quotes
खुद पर विजय प्राप्त करना लाखों शत्रुओं पर विजय पाने से बेहतर है।
भगवान महावीर
महावीर जयंती की सभी को शुभ कामनायें!
तू करता तो वो है जो तू चाहता है;
पर होता तो वो है जो मैं चाहता हूँ;
इसीलिए तू वो कर जो मैं चाहता हूँ;
और फिर वो होगा जो तू चाहता है।
महावीर जयंती की शुभकामनाएं!
क्रोध को शांति से जीते,
दुष्ट को साधुता से जीते
कृपण को दान से जीते
असत्य को दान से जीते
असत्य को सती से जीते
महावीर जयंती मंगलमय हो
महावीर स्वामी मेरे भगवान हैं;
जिनेन्द्र की वाणी में मेरा विश्वास है;
नवकार मंत्र मेरे प्राण हैं;
यह जैन धर्म महान है।
महावीर जयंती मुबारक हो!
अगर किसी से कुछ सीखा है तो
इन लोगो से सिखा
सेवा:श्रवण से
मर्यादा:राम से
अहिंसा:बुद्ध से
मित्रता:क्रिशन से
लक्ष्य:एकलव्य से
दान:कर्ण से
और तपस्या:महावीर से
हैप्पी महावीर जयंती
महावीर जिनका नाम है
पलिताना जिनका धाम है
अहिंषा जिनका नारा है
ऐसे त्रिशला नंदन को लाख
प्रणाम हमारी है
त्याग ना करे, वो पीर नहीं होता;
बरसों की तपस्या का फल है;
वरना ऐसा कोई महावीर नहीं होता।
महावीर जयंती मुबारक हो!
सत्य” ”अहिंसा” धर्म हमारा,
”नवकार” हमारी शान है,
”महावीर” जैसा नायक पाया….
”जैन हमारी पहचान है.”
जय महावीर जयंती!
सुख में और दुःख में, आनंद में और कष्ट में,
हमें हर जीव के प्रति वैसी ही भावना रखनी चाहिए
जैसा की हम अपने प्रति रखते हैं।
अरिहंत की बोली
सिद्धों का सार
आचार्यों का पाठ
साधुओं का साथ
अहिंसा का प्रचार
मुबारक हो आपको महावीर जयंती का त्योहार
भगवान महावीर को खोजने हम कहा जायेंगे;
बिना ठिकाने के उनको हम कहा पाएंगे;
करो भक्ति तुम चंदना जैसी बंधुओ;
भगवान महावीर तुम्हारे द्वार स्वयं ही चले आएंगे।
भगवान महावीर जयंती की शुभ कामनायें!
जीव हत्या ना करें, किसी को ठेस न पहुचांयें! अहिंसा ही सबसे महान धर्म है।
सभी जीवों के प्रति सम्मान अहिंसा है।
प्रत्येक आत्मा स्वयं में सर्वज्ञ और आनंदपूर्ण है, आनंद बाहर से नहीं आता।
शांति और आत्म-नियंत्रण अहिंसा है।
जंग एक भी लड़ा नहीं, फिर भी जग को जीत लिया,
अहिंसा, अपरिग्रह, अनेकांत का हमको मंत्र दिया,
उस जगत के तारक महावीर को कोटि कोटि वंदन,
उनकी राह पे चल कर आओ हम भी तोड़े भौतिक बंधन।
सभी को महावीर जयंती की बधाई!
धर्म में दिखावा नहीं होना चाहिए
क्योंकि दिखावे से सदा दुख होता है
ऐसे अनमोल विचार थे भगवान महावीर के
महावीर जयंती के इस पावन पर्व पे
आप और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं
Mahavir Jayanti Message
Mahavir Jiska Naam Hai
Paalitaan Jinkaa Dhaam Hai
Ahinsha Jinkaa Naaraa Hai
Aese Trishalaa Nandan Ko Pranaam Hamaara Hai
Mahavir Jayanti Ki Shubhkaamnaayne
Saty, Ahinsha Dharam Hamaaraa
Navkaar Hamaari Shaan Hai
Mahavir Jaisa Naayak Paayaa
Jain Hamaari Pahchaan Hai
Jay Mahavir Jayanti
May the preachings of Lord Mahavira:
Samyak-Darshan – Right Faith
Samyak-Jnana – Right Knowledge and
Samyak-Charitra – Right Conduct together give us the real path to attain the liberation of ourselves!
Happy Mahavir Jayanti!
May Lord Mahavira,
the last Tirthankara of Jainism bless you at all times!
Happy Mahavir Jayanti!
May Ratnatraya, the triple gems of Jainism:
Samyak Darshana – the right vision or view;
Samyak Gyana – the right knowledge;
Samyak Charitra – the right conduct
guide you to the path of liberation and make your soul move up spiritually!
Happy Mahavir Jayanti!
May the holy words show you the path to never-ending happiness.
Sending you warm wishes on this auspicious occasion of Mahavir Jayanti.
Wish you a very Happy Mahavir Jayanti!
May Lord Mahavir fulfill your all the dreams & wishes.
Come follow the path of nonviolence. Let’s take an oath on this auspicious day.
Wish you Happy Mahavir Jayanti!
Fight with yourself, why fight with external foes?
He, who conquers himself through himself, will obtain happiness. ~ Lord Mahavira
Have a blessed Mahavir Jayanti!
May the preachings of Lord Mahavira:
Samyak-Darshana – Right Faith
Samyak-Jnana – Right Knowledge and
Samyak-Charitra – Right Conduct together give us the real path to attain the liberation of ourselves!
Happy Mahavir Jayanti!
.Little keys can open big locks.
Simple words can express great thoughts.
I hope my simple pray can make your life great.
Happy Mahavir Jayanti!
Mahavir Jayanti Status – Vardhaman
महावीर जिनका नाम है;
पालीताना जिनका धाम है;
अहिंसा जिनका नारा है;
ऐसे त्रिशला नंदन को लाख प्रणाम हमारा है।
महावीर जयंती मुबारक हो!
खुद पर विजय प्राप्त करना लाखों शत्रुओं पर विजय पाने से बेहतर है।
~ भगवान महावीर
महावीर जयंती की सभी को शुभ कामनायें!
महावीर स्वामी मेरे भगवान हैं;
जिनेन्द्र की वाणी में मेरा विश्वास है;
नवकार मंत्र मेरे प्राण हैं;
यह जैन धर्म महान है।
महावीर जयंती मुबारक हो!
सत्य, अहिंसा धर्म हमारा;
नवकार हमारी शान है;
महावीर जैसा नायक पाया;
जैन हमारी पहचान है।
महावीर जयंती की शुभकामनाएं!
मनुष्य के दुखी होने की वजह खुद की गलतिया ही है
जो मनुष्य अपनी गलतियों अपर काबू पा सकता है
वही मनुष्य सच्चे सुख की प्राप्ति भी कर सकता है!
भगवान महावीर जयंती की शुभ कामनायें!
Mahavir Jayanti Sms In Gujarati
થોડી કીઓ મોટા તાળાઓ ખોલી શકે છે સરળ શબ્દો મહાન વિચારો વ્યક્ત કરી શકે છે હું આશા રાખું છું હેપી મહાવીર જયંતિ
અરિહંત કી બોલી સિદ્ધો કા સારે આચાર્યન પાથ સાધુન કા સાથ અહિન્સ કા પ્રચાર મુબારક તમારા એકમાત્ર મિત્ર છે.
Mahavir Jayanti Wishes in Hindi Mahavira, also known as Vardhamana, is regarded as a significant propagator of Jainism, as well as its reformer.
He preached the philosophy to promote nonviolence, truthfulness, chastity, non-stealing, and living.