माँ बाप पर अनमोल वचन Parents Status Hindi- maa baap shayari
माँ-बाप पर शायरी – Maa Baap Shayari in Hindi :दोस्तों इस दुनिया में अगर कोई है जो आपको बिना शर्त के प्यार कर सकते हैं तो वो हैं आपके माता पिता। उनके लिए आप कितना भी करो वो कम है।
हमारे माँ बाप ही हैं जिन्होंने हमें जीवन दिया, हमें बड़ा किया और इस लायक बनाया के आज हम दुनिया के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर खड़े हैं।
अपने माता पिता का हमेशा आदर करें और समय समय पर उन्हें प्यार जताते रहें। आपका काम आसान करने के लिए हम यहाँ इस पोस्ट में आपके लिए Mata Pita Status यानि के Parents Status in Hindi लेकर आये हैं।
इन माँ बाप स्टेटस और Mummy Papa Status , maa baap sad shayari को आप सोशल मीडिया पर शेयर करके या फिर अपने पेरेंट्स को भेज कर अपना आदर प्यार व्यक्त कर सकते हैं।

Contents
माँ-बाप पर शायरी – Maa Baap Status in Hindi-Maa Baap Anmol Vachan
हमारे प्रियजनों में सबसे ऊपर आते हैं हमारे माता पिता। हमारे माँ बाप जिन्होंने न केवल हमें नया जीवन दिया बल्कि अपना जीवन भी हमारे ऊपर न्योछावर कर दिया। उनका जितना आदर सम्मान करें वो काम है।
हम उम्मीद करते हैं आपको ये नीचे दिए गए माता पिता स्टेटस और माता पिता शायरी पसंद आएगी और आप इन्हें व्हाट्सप्प और फेसबुक पर शेयर भी करेंगे।
- रिश्तो पर सुविचार कोट्स – Relationship Quotes in Hindi
- Positive Life Status-लाइफ स्टेटस-जिंदगी की उलझनों पर शायरी
- जीवन और व्यवहार पर प्रेरणादायक विचार
मोटिवेशनल माँ बाप कोट्स और शायरी सन्देश -maa baap shayari
माँ बाप का हाथ पकड़कर रखिये,
लोगो के पांव पकड़ने की जरूरत नही पड़ेगी।
दुसरे लोगों को खुश करने के लिए कभी अपने माता पिता पर गुस्से मत हों.
दुसरे लोगों ने अपना सारा जीवन आपके निर्माण में नहीं लगाया।
माँ की ममता और पिता की क्षमता का
अंदाजा लगाना भी संभव नही हैं।
अपने माता पिता से प्रेम करें और उनके साथ प्यार से पेश आएं. नहीं तो इस बात का पछ्तावा उनके जाने के बाद होगा।
जब आप छोटे थे तो आपके माता पिता ने आपको नहीं छोड़ा, इस लिए जब वो बूढ़े हो जाएं तो उन्हें भी मत छोड़िए।
याद रखना –
माँ बाप उमर से नहीं, फिकर से बूड़े होते हैं, कड़वा हैं मगर सच हैं।
maa baap shayari
औलाद को इंसान बनाने की फिक्र में,
माँ बाप को मरने की भी फुर्सत नहीं मिली।
चाहे जितना भी आज़मा लो दुनिया को
माँ बाप के सिवा सारी दुनिया कोरी है
चाहे जितना भी संगीत सुन लो
सबसे सुरीली माँ की लोरी है..
कभी फुर्सत में अपने घर की तलाशी लेकर देखना
माता पिता सारे गम छिपा कर कहाँ रखते हैं..
जब भी बालाएं आयी जीवन में तूफ़ान बनकर
माता पिता की दुआएं ही सामने आयी ढाल बनकर..
क्या फायदा उस घर में पत्थर की मूर्ती रखकर
जिस घर में माता पिता के लिए जगह नहीं..
maa baap shayari माँ बाप इमोशनल शायरी इन हिंदी
किसी का दिल तोड़ना आज तक नही आया मुझे,
प्यार करना जो अपने माता-पिता से सीखा हैं मैंने।
आकाश के देवताओं की पूजा करने से पूर्व अपने माता-पिता की पूजा करो।
बंद किस्मत के लिये कोई ताली नही होती, सुखी उम्मीदों की कोई डाली नही होती।
जो झुक जाए माँ – बाप के चरणों में, उसकी झोली कभी खाली नही होती।
जिस दिन तुम्हारे कारण माँ बाप की आँखों में आँसू आते हैं,
याद रखना उस दिन तुम्हारा किया सारा धर्म कर्म आँसुओ में बह जाते हैं।
जिन मूर्तियों को इंसान बनाते हैं, हम उनकी तो पूजा करते हैं,
पर जिन्होंने हमें बनाया है हम उन माता-पिता की पूजा क्यूँ नहीं करते।
maa baap shayari
एक पिता का प्यार पहाड़ से भी अधिक है और एक माँ की ममता समुद्र से भी गहरी है।
हम माता-पिता के प्यार और त्याग को तब तक नहीं जानते जब तक हम खुद माता-पिता नहीं बन जाते।
अगर आपके माता पिता आपके लिए समय निकालते हैं तो वो आपके लिए किसी विरासत से कम नहीं।
हम माँ बाप से कितना कुछ लेते हैं लेकिन देते बहुत कम हैं।