life thoughts wordsera.in

जिंदगी स्टेटस लाइन, Life Status In Hindi,-लाइफ स्टेटस-जिंदगी की उलझनों पर शायरी

लाइफ स्टेटस : मैंने एकत्र किया है Best Positive Life Quotes and Attitude WhatsApp Status in Hindi,जिंदगी की उलझनों पर शायरी जो हमें जीवन में संघर्ष में भी हमें प्रेरित करते हे। जैसे की हर सिक्के के दो पहलू होते है जिसमें एक सकारात्मकता का तो दुसरा नकारात्मकता का बोध कराता है। नकारात्मक में कुछ न कुछ सकारात्मक भी छुपा हुआ होता है।

life thoughts wordsera.in

Contents

Life Status- Positive Thoughts

In Everyone’s Life Ups & Downs Comes. Life Is Never Easy as in Dream and never hard as we think, until we make. happiness and misery both are compulsory part of life. there are always something  to enjoy and some troubles to face. Hustle, Loyalty and respect is the way of Life.

लाइफ स्टेटस,जिंदगी स्टेटस लाइन

शोहरत की बुलंदी भी पल भर का तमाशा है
जिस डाल पे बैठे हो वो टूट भी सकती है

जिंदगी में खत्म होने जैसा कुछ नहीं होता
हमेशा एक नई शुरुआत आपका इंतजार करती है

आप अपने भविष्य तो नहीं लेकिन
जीने का तरीका जरुर बदल सकते हो |

सोने से तो बस नींद पूरा होती है
सपना पूरा करने के लिए तो उठना पड़ता है|

हर किसी को खुश करना शायद हमारे वश में न हो,लेकिन किसी को हमारी वजह से दुख ना पहुचे ये तो हमारे वश में है।

जो हारने के डर से नहीं झुकता
दुनिया उसके सामने झुकती है।

अपने दोष स्वीकार कर लेने का अर्थ है सच्चाई के प्रति प्रेम करना।

ढल जाती है हर चीज़ अपने वक्त पर बस एक व्यवहार

और लगाव ही हैं जो कभी बूढ़े नहीं होते !!

अपने आप पर हमेशा भरोसा रखो दुनिया में

ऐसा कुछ भी नहीं जो तुम्हारे संकल्प से बड़ा हो !!

जीतने के लिए ज़िद्दी होना पड़ता है और

हारने के लिए तो एक डर ही काफी है !!

शब्दों का वजन तो बोलने वाले के भाव पर आधारित है

एक शब्द मन को दुखी कर जाता है और

दूसरा मन को खुश कर जाता है !!

सफलता सुबह की जैसी होती है,

जो सपने देखने पर नहीं,

जागने पर मिलती हैं!!

“सपने धूमिल है तो क्या हुआ कभी तो सच्चे होंगे, वक्त
बुरे है तो क्या हुआ कभी तो अच्छे होंगे।”

तुम वो नहीं बनते जो तुम सपने में बनना चाहते

हो बल्कि तुम वह बनते हो जिसके लिए

तुम हकीकत में मेहनत करते हो !!

कश्तियां उन्ही की डूबती है।

जिनके ईमान डगमगाते हैं ।

जिनके दिल मे नेकी होती है ।

उनके आगे मंजिल भी सर झुकाते हैं !!

जिंदगी स्टेटस लाइन, Life Status In Hindi,

मुश्किल कोई आन पड़े तो, घबराने से क्‍या होगा… जीने की तरकीब निकालो, मर जाने से क्‍या होगा

ज़िन्दगी एक सफ़र है
अच्छे सोच लेकर चलो
मंज़िल जरूर मिलेगी |

हम कड़वी गोली को जल्दी से गटक जाते हैं

परंतु मीठी  चॉकलेट  को खूब चबा कर खाते हैं।

इसी तरह जीवन में बुरे समय को जल्दी भूलें और अच्छे समय याद रखें !!

सही वक़्त पर पिए गए “कड़वे घूंट”

अक़्सर ज़िन्दगी “मीठी” कर दिया करते है”

कोई भी परफ़ेक्ट नहीं है इसीलिए पेंसिल
के साथ इरेजर भी लेना पड़ता है

करोड़ों की भीड़ में इतिहास मुट्ठी भर लोग ही बनाते हैं,
वही रचते हैं इतिहास, जो आलोचना से नहीं घबराते हैं…

लगातार हो रही असफलताओं से निराश नहीं होना चाहिए,
कभी-कभी गुच्छे की आखिरी चाबी भी ताला खोल देती है।

आते हैं हर किसी के दिन
बेहतर, ज़िंदगी के समुद्र में
हमेशा तूफान नहीं होते ।

अगर तुम उस वक्त मुस्कुरा सकते हो जब
तुम पूरी तरह टूट चुके हो,
तो यकीन कर लो कि
दुनिया में तुम्हें कभी कोई तोड़ नहीं सकता…!!

एक मिनट में ज़िंदगी नहीं बदलती पर
एक मिनट सोचकर लिया हुआ फैसला
पूरी ज़िंदगी बदल देता है।

हम वो हैं जो हमें हमारी सोच ने बनाया है, इसलिए इस बात का ध्यान रखिए कि आप क्या सोचते हैं। शब्द गौण हैं, विचार रहते हैं। वे दूर तक यात्रा करते हैं।

मुसीबत सब पर आती है,
कोई बिखर जाता है और कोई निखर जाता है।

सबसे बड़ा धर्म है अपने स्वभाव के प्रति सच्चा होना। स्वयं पर विश्वास करो।

मेरी अनुमति के बिना कोई भी मुझे ठेस नहीं पहुंचा सकता।

इच्छा + स्थिरता = संकल्प और संकल्प + कड़ी मेहनत = सफलता

Inspirational Happy Life Status

not be disappointed with the constant failures,

Sometimes the last key of the bunch also opens the lock.

Life Is One Time Offer, Use It Will.

Life Is Too Short To Waste On Hating Other People.

It Only Takes One Person To Change Your Life : You.

What Ever You Decide To Do, Make Sure It Makes You Happy.

 Forget The Day’S Troubles Remember The Day’S Blessings.

Life Is So Much Brighter When We Focus On What Truly Matters.

To Succeed In Life, You Need Two Things : Ignorance & Confidence.

Find Someone Who Can Change Your Life Not Your Relationship Status.

Life Is Not A Problem To Be Solved, But A Reality To Be Experienced.

Now days People Know The Price Of Everything And The Value Of Nothing.

 Life Is Like Riding A Bicycle. To Keep You Balance. You Must Keep Moving.

There Are Two Types Of Pain In This World. Pain That Hurts You. Pain That Changes You

Beautiful Things Happen In Your Life When You Distance Yourself From All The Negative Things.

ज़िन्दगी पर हिंदी शायरी का सबसे अच्छा संग्रह यहाँ उपलब्ध है, आप इस ज़िन्दगी हिंदी शायरी, Positive life thoughts को अपने हिंदी वाहट्सएप्प स्टेटस के रूप में उपयोग कर सकतें है या आप इस बेहतरीन हिंदी शायरी को अपने दोस्तों को फेसबुक पर भी भेज सकतें हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.