Krishna Radha Shayari in Hindi
दोस्तों आज हम यँहा हमारी इस पोस्ट में आपसे Beautiful Radha Krishna Status in Hindi शेयर कर रहे हैं, जैसा की हम सभी जानते हैं की जब कभी भी अमर प्रेम की दास्ताँ का जिक्र हुआ हैं, राधा कृष्ण की प्रेम कहानी सदियों से चर्चा में रही हैं।
हिन्दू धर्म में सच्चे प्रेम की कहानी का उदाहरण हमेशा से राधा कृष्ण का मिलना और फिर बिछड़ जाना चर्चा में रही हैं क्युकी सच्चा प्रेम सिर्फ प्रेम को पाना या प्यार को खो देना नाम मात्र ही नहीं बल्कि सच्चा प्रेम तो अनमोल होता हैं जिसमे कुछ पाया नहीं जाता और कुछ भी खोया नहीं जाता।
ऐसे ही राधा कृष्ण का प्यार भी बचपन से शुरू हुआ, परन्तु कभी उनका विवाह नहीं हो पाया, राधा कृष्ण बस प्रेमी प्रेमिका बनकर रह गए।
कहते हैं की राधा उम्र में कृष्ण से बड़ी भी थीं लेकिन प्रेम उम्र के दायरे में बंधकर नहीं रह सकता। राधा और रुक्मिणी, कृष्ण के जीवन की दो बड़ी महत्वपूर्ण महिलाएं थीं, एक ने कृष्ण से प्रेम भी किया और विवाह भी, वहीं राधारानी सिर्फ प्रेमिका बनकर ही रह गईं। पुराणों के अनुसार राधा के रूप में देवी लक्ष्मी ने धरती पर अवतार लिया था।
आज हमारे इस नए आर्टिकल में हम आपसे राधा कृष्णा स्टेटस शेयर करने जा रहे हैं जिसे आप सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं और इसे आप अपना स्टेटस भी बना सकते हैं।
यहाँ आपको राधे कृष्णा लव कोट्स और प्यार भरे शायरी सन्देश और मैसेज का पूरा कलेक्शन मिलेगा जैसे की 2 Line Radha Krishna Shayari in Hindi Language, Short Radha Krishna Love SMS in Hindi Fonts, रोमांटिक राधा कृष्णा की शायरी फोटोस व्हाट्सप्प फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपडेट करने के लिए, दो लाइन में सच्चे प्यार के राधा कृष्णा कोट्स हिंदी भाषा में, Beautiful Radha Krishna Images with Quotes, Romantic Radha Krishna Love Message for GF BF & Husband Wife, True Love Lines about Radhe Krishna for Whatsapp, Facebook and Instagram Friends Group updations, Radha Krishna Love Images, बेहद खूबसूरत राधा कृष्णा इमेजेस कोट्स के साथ आदि।
Radha Krishna Shayari In Hindi
राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था,दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था।
कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई वो प्रेम दिवानी,जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ दौड़ी आये राधा रानी।
प्यार मे कितनी बाधा देखी,फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी”..!!
राधा मुरली-तान सुनावेंछीनि लियो मुरली कान्हा सेकान्हा मंद-मंद मुस्कावेंराधा ने धुन,प्रेम की छेड़ीकृष्ण को तान पे,नाच नचावें****जय श्री राधे कृष्णा****
श्याम की बंसी जब भी बजी है,राधा के मन में प्रीत जगी है.
रंग बदलती दुनिया देखी, देखा जग व्यवहार,दिल टूटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार।
Radha Krishna Status in Hindi about Love | राधा कृष्णा स्टेटस
कन्हैया को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा,पूरे खत में सिर्फ कान्हा का ही नाम लिखा।जय श्री कृष्णा।
यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता,तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता।
राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम है,कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम है।
कर भरोसा राधे नाम काधोखा कभी न खायेगा….हर मौके पर कृष्णतेरे घर सबसे पहले आयेगाजय श्री राधेकृष्ण…!!
जिस पर राधा को मान हैं,जिस पर राधा को गुमान हैं,यह वही कृष्ण हैं जो राधाके दिल हर जगह विराजमान हैं…
thoughts on “भगवान श्री कृष्ण की शायरी (जन्माष्टमी विशेष) | Bhagwan Shri Krishna Shayari in Hindi”
भगवान कृष्णा के पर्व जन्माष्टमी के लिए शायरियाँ, बधाई सन्देश हिंदी में | Happy Janmashtami Quotes, Shayari, Status and Wishes in Hindi
जन्माष्टमी हिन्दू धर्मं में अन्य त्यौहार की तरह काफी महत्व रखता हैं. यह त्यौहार नील और काले रंग के मनमोहक भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव की ख़ुशी में मनाया जाता हैं. जन्माष्टमी का पर्व केवल भारत में ही नहीं विदेशो में भी काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता हैं. भगवान विष्णु ने कंस के वध के लिए श्री कृष्ण का अवतार श्रावण माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मध्यरात्रि को लिया था.
भगवान श्री कृष्ण का अवतार केवल अत्याचारी कंस के वध तक सिमित नहीं था. कंस वध के अलावा श्री कृष्ण ने कुरुक्षेत्र के महाभारत के युद्ध में भी काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. जन्माष्टमी के पर्व पर मथुरा नगरी भक्ति के रंगों से सराबोर हो उठती है. पुरे देश में भगवान कृष्ण के मंदिरों को फूलों से सजाया जाता हैं. दही हांड़ी जैसे कार्यक्रम किये जाते हैं.
आज गुलशन का नज़ारा नायाब होगा.
सबके गुलाबसे प्यारा मेरा गुलाबमेरा “कान्हा” होगा.