Intra Haryana Gov.in Login – Department Login
हरियाणा राज्य के HRMS Department द्वारा कर्मचारियों की सुविधा हेतु पोर्टल जारी किया गया है। जिसकी मदत से कर्मचारी घर बैठे ही कोई प्रकार के कार्य जैसे- e Salary Slip,Service Book, Annual Property Return,GPF Account Services, Pension, Bio-Data,Leaves and Tour Module आदि को कर सकते है। विभाग द्वारा इसका नाम ‘Intra Haryana‘ रखा गया है। जिसे राज्य के सरकारी कर्मचारी अपने यूजर आईडी तथा पासवर्ड से लॉगिन करने के पश्चात उपयोग कर सकते है। इसके अलावा इसे ‘HRMS Employee Portal‘ के नाम से भी जाना जाता है।
Contents
Intra Haryana Gov.in Login
Salary Slip Download in Intra Haryana
- सबसे पहले, “Intra Haryana” के लॉगिन पेज को खोले- https://intrahry.gov.in/
- फिर, अपने ‘User ID’ और ‘Password’ से ‘Login’ कर लें।
- लॉगिन करने के बाद आपको पोर्टल के Dashboard में “e Salary Services” का Option दिखाई देगा। उस पर क्लिक करना है।
- अब, दो विकल्प होंगे- (a) Salary Slip और (b) Annual Salary Statement (यदि महीने के आधार से देखना हो तो पहला Option को चुनें और अगर सालाना हिसाब से देखना चाहते है तो दूसरा Option का चयन करे।
- यदि आप ‘Salary Slip Option’ को सेलेक्ट किया है तो फिर आगे ‘Year’ और ‘Month’ को चुनना होगा।
- अब, “Show” लिखे बटन पर क्लिक करे और इस तरह से Salary Slip देख पायेंगें और स्लिप को डाउनलोड भी कर सकते हो।
INTRA Haryana में Registration
- 1.पपहले Intra हरियाणा के Register के इस पेज को खोले- https://intrahry.gov.in/frmRegistration
- 2. इसके बाद “Employee Type” में विकल्प को चुन लें।
- 3.अपना ‘Payee Code/Unique कोड’ या ‘Salary Bank Account No’ किसी एक को भरे। यदि आपको Payee Code/Unique Code नहीं मालूम है? तो आपका जिस बैंक अकाउंट में सैलरी आती है उसे बैंक अकाउंट नंबर को डालें और “Submit” पर क्लिक करे।
- 4.फिर,आपको दो विकल्प दिखाई देगा {A} ‘Show Mobile No From E-salary’ और {B} ‘Show Mobile No From HRMS’ होगा। यदि आप चाहते है की ‘E Salary’ में अपडेट मोबाइल नंबर में ‘OTP’ आये तो पहला विकल्प को चुनना होगा। इसके अलावा अगर HRMS में अपडेट मोबाइल नंबर में ‘OTP’ आये तो दूसरा ऑप्शन को चयन करे तथा ‘Submit’ पर क्लिक करे।
- 5. सेलेक्ट किये गए मोबाइल नंबर में OTP आएगा। अगर OTP किसी कारण से नहीं आया हो तो फिर “Regenerate OTP” पर क्लिक कर दें।
- 6. इसके बाद ‘OTP’ को डाले और “Submit” पर क्लिक करे।
- 7.उसके बाद “OTP Verified Successfully” का Notification आएगा।
- 8. अब, आपको एक पासवर्ड डालना होगा जो खुद से बनाना पड़ेगा और “Confirm Password” में बनाये गए पासवर्ड को फिर से डाले तथा ‘Submit’ पर क्लिक करे।
- 9. इसके बाद एक नोटिफिकेशन आएगा जिसमें “User Registered Successfully” लिखा होगा। आपको “OK” बटन में क्लिक करना होगा। इस तरह से Intra Haryana Registration सफलता पूर्वक किया जा सकता है।
Forget Password Reset from Intrahry.gov.in
- सर्वप्रथम वेबसाइट के “Forget Password” लिंक पर क्लिक करना होगा।
- फिर,कर्मचारी का ‘Payee Code’ नंबर को डालें और “Submit” पर क्लिक कर दें।
- रजिस्टर्ड मोबाइल में ‘OTP’ आएगा उसे डाले और ‘Submit’ पर क्लिक करे।
- फिर, नया पासवर्ड डाले जो बनाना चाहते है और ‘Confirm Password’ में दोबारा पासवर्ड को डाले।
- इसके बाद “Submit” के बटन में क्लिक करे।
पोर्टल के लिए आवश्यक नोटिस-
नया इंट्रा हरियाणा पोर्टल में लॉगिन करने से पहले से यूजर को रजिस्ट्रेशन करना होगा।पहले के पुराने इंट्रा हरियाणा साइट के रजिस्टर्ड आईडी से New Intra Haryana पोर्टल में लॉगिन नहीं किया जा सकता है।कर्मचारी को Payee Code/Unique Code,Bank Account No और Mobile Number आदि से सबंधित समस्या हो रही तो “DDO” से पूछ कर समस्या का हल किया जा सकता है।कर्मचारी को अपनी Family ID अपडेट करने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन करना करना होगा।