Husband Wife Quotes In Hindi । पति पत्नी शायरी
पति पत्नी का रिश्ता कोट्स , Pati Patni Shayari in Hindi – हर रिश्तें की अपनी अहमियत और एक खूबसूरती होती हैं. यदि आप रिश्तों के मोल को समझते है तो यहीं रिश्तें आपके जिन्दगी को स्वर्ग बना देते हैं. पति-पत्नी का रिश्ता बड़ा ही प्यार होता हैं. इस प्यारें से रिश्तें को मजबूत और प्यारा बनाने के लिए इस पोस्ट में दिए बेहतरीन पति-पत्नी शायरी ( Pati Patni Shayari ), पति पत्नी का रिश्ता शायरी ( Pati Patni Ka Rishta Shayari ), पति पत्नी की रोमांटिक शायरी ( Pati Patni Ki Romantic Shayari ), बेवफा पति के लिए शायरी ( Bewafa Pati Ke liye Shayari ), हस्बैंड वाइफ शायरी ( Husband Wife Shayari ), Husband Wife Shayari in Hindi पति पत्नी का रिश्ता शायरी,पति पत्नी पर सुविचारआदि दिए हुए है.
- Pati patni romantic shayari । पति पत्नि का रिश्ता शायरी
- Birthday Wishes For Wife-जन्मदिन पर पत्नी को बधाई स्टेटस
Contents
HUSBAND WIFE QUOTES IN HINDI । पति पत्नी का रिश्ता शायरी
जीवन में प्यार बना रहे, इसके लिए रोजाना रिश्ते को और मीठा बनाने की कोशिश की जानी चाहिए। जरूरी नहीं कि यह कोशिश कोई सरप्राइज या भारी-भरकम तोहफा हो। महज एक गुलाब के साथ एक लव मैसेज फॉर हस्बैंड भी काफी है। पति पत्नी का रिश्ता शायरी और लव कोट्स फॉर हस्बैंड इन हिंदी कुछ इस प्रकार हैं:
Pati Patni Ka Pyar Shayari पति पत्नी का रिश्ता शायरी
आपकी खुशी मेरी पहचान है,
आपकी मुस्कुराहट मेरी शान है,
इसके सिवा कुछ नहीं मेरी जिंदगी में,
बस आप ही मेरी जान हो।
तुम्हारे हर गम को अपना मैं बना लूं,
तेरे हर दुख को सीने से लगा लूं,
आती नहीं है मुझे चोरी,
फिर भी तेरी आंखों से सारे आंसू चुरा लूं।
फिजा में बहता नशा आप हो,
प्यार में छलकता जाम आप हो,
सीने में लिए घुमते हैं यादें आपकी,
मेरी जिंदगी का दूसरा नाम आप हो।
कुछ लोग शोहरत पर नाज करते हैं,
कुछ लोग दौलत पर नाज करते हैं,
हमारे पास तो सिर्फ आप हैं,
इसलिए, हम आप पर नाज करते हैं।
आपके प्यार का कितना सुकून भरा एहसास है,
आप चाहे मुझसे कितने भी दूर रहते हो,
लगता है जैसे आप हर वक्त मेरे ही पास हो।
लव यू!
सबसे ऊपर तुमको हमने रखा है,
सबसे ज्यादा तुमको हमने चाहा है,
तेरे होने से ही चलती हैं सांसे मेरी,
तेरे बिन दुनिया में सबकुछ सुना है।
मेरी जिंदगी का ‘पता’ बहुत खूबसूरत है,
क्योंकि, इसमें मेरे साथ हमेशा हो तुम।
आई लव यू!
मांगी थी खुदा से ये दुआ मैंने कब से,
देना एक हमसफर जो हो अलग सबसे,
रब ने मिलन करा दिया आपसे,
बोला यही अनमोल है सबसे।
तू ही है सुबह मेरी,
तू ही है शाम मेरी,
तू ही है रब मेरा,
तू ही है दुनिया मेरी।
लव यू बेबी!
प्यार करना तुम्हें पढ़ना कोई किताब जैसा है,
हर दिन मिलता एक नया और अपना सा किस्सा है,
इन्हीं चीजों ने मुझे तुम्हारे संग सालों से जोड़ रखा है,
हमारे प्यार को दिनों-दिन गहरा बनाए रखा है,
हर रोज तुम्हें पढ़ना मेरी चाहत में समा रखा है,
तुम्हारे प्यार ने ही मुझे बनाकर रखा ‘तुम’ जैसा है।
लव यू मेरी जान!
पति के लिए शादी की सालगिरह शायरी Anniversary Wishes for Husband in Hindi
जैसे-जैसे विवाह के साल बढ़ते जाते हैं, वैसे-वैसे पति-पत्नी का प्यार गहरा होता जाता है। इस प्यार को और भी मजबूत बनाती है, शादी की सालगिरह। इस मैरिज एनिवर्सरी अपने पति को सालगिरह के बेहतरीन मैसेज भेजकर इस दिन को खास बनाएं।
एक अंजान राह में राही की तरह मिले तुम,
संग चलते-चलते मेरी मंजिल बन गए तुम।
मुबारक हो शादी की सालगिरह।
मेरे जिंदगी में आपके आने के बाद कोई बची नहीं ख़्वाहिश,
किसी भी परिस्थिति में आपसे दूर हो जाऊं ऐसी नहीं गुंजाईश,
ऐसे ही दोनों का साथ बना रहे सालों-साल खुदा से यही है गुजारिश।
हैप्पी एनिवर्सरी माय लाइफ!
तुम्हारे होने से मेरी जिंदगी में बहार आई,
तुमसे थोड़ी सी भी दूरी मुझे रास नहीं आई,
हर जन्म में मिले बस तेरा ही साथ मुझे,
आज रब से यही अरदास मैं कर आई।
हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी!
हम दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे,
खुदा करे हम एक-दूजे से कभी न रूठें।
हैप्पी एनिवर्सरी लव!
तुम ही हो मेरे जीवन का गुरूर,
तुम्हारे होने से मेरी जिंदगी में है नूर,
एक दिन भी नहीं रह पाते हम तुमसे दूर,
सालगिरह के दिन बताना है, तुम ही हो मेरा सुरूर।
तेरी यादों को अपने दिल के संदूक में संजोए,
यही दुआ है रब से, सारी उम्र तेरी बाहों में सोएं।
शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
तुम्हारे हाथों में हाथ डाले यूं ही ताउम्र चलना चाहती हूं,
जीवनभर तुम्हारे संग अपना नाम जोड़कर रखना चाहती हूं,
मेरे प्रिय मैं यूं ही तुम्हारे साथ सालों-साल रहना चाहती हूं।
हैप्पी एनिवर्सरी!
दिल का हाल रोज खुलकर तुम्हें बता नहीं पाते,
जिंदगी तुम्हारे बगैर हम गुजार नहीं पाते,
आज एनिवर्सरी पर खुलकर हैं कहते,
तुम्हारा रूठना हम बर्दाश्त नहीं कर पाते।
लम्हें जुदाई के तेरे मुझे बेकरार करते हैं,
एनिवर्सरी पर हम दिल का हाल बयां करते हैं,
हमारा ये रिश्ता सालों तक बना रहे,
यही हम हर रोज दुआ करते हैं।
सालगिरह मुबारक हो!
यह जोड़ी हमारी हमेशा सलामत रहे,
जीवन में हमारे हमेशा बेशुमार प्यार बहे,
हर दिन हमारा खुशियों से भरा रहे,
जन्म-जन्म मेरा साथ तुम्हारे साथ बना रहे।
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं!
Birthday Wishes For Husband
अपने पति के जन्मदिन को खास बनाने के लिए कई तरह की सजावट व प्लानिंग आप करते होंगे। इन सबके साथ बर्थ-डे को और खास बनाते हैं, जन्मदिन की बधाइयां वाले संदेश व कोट्स। नीचे पढ़ें कुछ खूबसूरत हस्बैंड के लिए बर्थ-डे कोट्स।
अपनी हर मंजिल आप पाएं,
राहों में कभी न अंधेरा छाए,
रोशनी लेकर खुदा खुद जमीं पर आए।
जन्मदिन मुबारक हो जान।
तुम्हें सारी दुनिया की खुशी मिले,
मेरे हिस्से की खुशियां भी तुम्हे मिले,
हर रोज तुम्हे पूरे जहां की दुआ मिले।
हैप्पी बर्थ-डे!
जन्मदिन पर हर दुआ तुम्हारी कबूल हो,
खुदा करे मेरी यह दुआ हमेशा कबूल हो।
हैप्पी बर्थडे!
खुशियां इस जन्मदिन पर तुम्हे मिले खूब सारी,
कभी भी न रहे तुम्हारी कोई ख़्वाहिश अधूरी।
हैप्पी बर्थ-डे लव!
हंसते रहें हमेशा आप यारा,
खिलते रहें हमेशा चेहरा तुम्हारा,
रोशन रहे जहां हमेशा तुम्हारा,
जन्मदिन मुबारक हो तुम्हें तुम्हारा।
हम सारे जहां से खुशियां लाएंगे,
आपकी दुनिया को फूलों से सजाएंगे,
आपके दिन का हर पल खूबसूरत बनाएंगे,
हम आज का दिन आपका खास बनाएंगे।
फूलों जैसी तुम्हारी दुनिया महकती रहे,
खुशियों से भरी तुम्हारी दुनिया रहे,
हर जन्मदिन एक साथ मनाए हम दोनों,
इसी तरह हमारा प्यार बना रहे।
हैप्पी बर्थ-डे हबी!
अल्फाज मेरी दुआ के इतना असर कर जाए,
रब मेरे पति के बर्थ-डे पर उसे सारी खुशियां दे जाएं।
हैप्पी बर्थ-डे लव!
साल में बस एक बार जन्मदिन आता है,
तुम्हारे जैसा अब शायद ही कोई भगवान बनाता है।
जन्मदिन मुबारक हो लव!
रंग बिखेरने तुम मेरी जिंदगी में आए,
खुशियों का संसार तुम मेरे लिए लाए।
तुम्हारे बर्थ-डे के लिए हमने कई तोहफे हैं मंगवाए,
तुम्हारे संग जन्मों का साथ आज खुदा से मांग लाए।
लव तुम्हें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकानाएं!