Heart Touching Shayari

Hurt Status Shayari in Hindi – Heart Touching Shayari

Heart Touching Hurt Shayari Status – नमस्कार दोस्तों, आपका हमारी नयी पोस्ट में स्वागत है. हमने ये पोस्ट खास उन लोगो के लिए की है जो इंटरनेट पर Heart Touching और दिल को छु लेने वाले Hurt status और shayari सर्च करते है. दोस्तों दिल को हर्ट कोई भी कर सकता है, और जब भी दिल हर्ट होता है इन्सान लगभग अंदर से टूट जाता है. तो ऐसे समय में काम आते है हार्ट टचिंग शायरी और status जिन्हें आप Facebook, Whatsapp और दूसरी सोशल मीडिया साईट पर अपलोड कर सकते है और अपना दर्द हल्का कर सकते है.

Hurt Status Shayari in Hindi

चले जाएगे चुप-चाप एक दिन तेरी दुनिया से,
प्यार की कदर करना किसे कहते है..? ये तुजे वक़्त सीखा देगा…

यूँ ही शौक़ है हमारा तो शायरी करना,
किसी की दुखती रग छू लूँ. तो यारों माफ़ करना..!

कर देना माफ़, अगर दुखाया हो दिल तुम्हारा…
क्या पता कफ़न में लिपटा मिले, कल ये यार तुम्हारा….!!

सफ़र तुम्हारे साथ बहुत छोटा था, मगर…
यादगार हो गये तुम अब जिदंगी भर के लिए..!

इन्सान के जिस्म का सबसे खुबसूरत हिस्सा दिल होता है,
अगर वही साफ़ नहीं हैं तो चमकता चेहरा किसी काम का नहीं…!

Emotional Love Quotes

Heart Touching Status

ठुकराया था हमने भी बहुतो को तेरी खातिर,
तुझसे फासला भी शायद, उन की बद-दुआओ का असर हैं…!

माना की तेरे शहर में ग़रीब हमसे कम हैं,
अगर तेरी वफ़ा बिकी तो सबसे पहले ख़रीददार हम है..!
तुझे खबर ना होगी अपनी कीमत की,
तुझे पाकर सबसे अमीर हम है…!!

अजीब मामला है, मेरी शायरी का…
जिसके लिए लिखता हू उसे खबर ही नही..!

Best Heart Touching Status

प्यार ने प्यार को दूर से देखा,
प्यार ही प्यार को करीब लाया,
प्यार भी प्यार में समा गया मगर अफ़सोस,
प्यार ही प्यार को समाज ना पाया…!

आए खुदा क्या चीज मोहब्बत तू ने बनाईं हैं,
किसी को ये मिल जाती है, और कोई सहता उम्र भर की तन्हाई हैं…!!

बहुत थक सा गया हुँ खुद को साबित करते करते,
मेरे तरीके गलत हो सकते है, मगर मेरी मोहब्बत नहीं…

Hurt Status in Hindi

तकलीफे तो हज़ारो है इस ज़माने पे लेकिन,
कोई अपना जब नजरअंदाज करता है
तो बस सहा नहीं होता..!

कितनी अजीब बात है ना,
देखो तो हम तो ना मिल सके,
लेकिन तुम्हारी यादें और मेरे अश्क़ हमेशा मिलते रहते हैं..!

आँख खुलते ही याद आ जाता हैं तेरा चेहरा,
दिन की ये पहली खुशी भी कमाल होती है..!

Hurt Facebook Status

उदास कर देती है हर रोज़ ये शाम,
ऐसा लगता है जैसे भूल रहा है कोई.. धीरे धीरे..

प्यार तो सब करते है,
कोई दिल से करता है तो कोई दिमाग से…!

Hindi Status

बूंदों का सवाब समझ सकता है.. वही,
जो वाकिफ़ हो भीग जाने के हुनर से..

कोई रूठे अगर तो उसे फ़ौरन मना लो,
क्युकी जिद की जंग में अक्सर जुदाई जीत जाती हैं..!

तकिये के निचे दबाकर रखे है
तुम्हारे ख्याल, बेपनाह इश्क और बहुत सारे साल…

Hurt Hindi Status

टूटी चीजों का मैं भरोसा नहीं करता मगर,
दिल तो अब भी कहता है कि तुम मेरे हो..!

ये मोहब्बत का गणित है साहिब,
यह दो में से एक भी जाए, तो कुछ भी नहीं बचता..!

ना-उम्मीद सी हो रही है सब उम्मीदे,
दिल था किसी दिन तेरे सीने से लगकर जी भर के रोने का..!

गुज़र गया वो वक़्त जब तेरी हसरत थी मुझको,
अब तू खुदा भी बन जाए तो तेरा सजदा न करू..!

तेरी हालत से लगता है तेरा अपना था कोई,
वर्ना इतनी सादगी से बर्बाद कोई गैर नहीं करता..!

समेट लेता हु खुद को बंद कमरे में,
जब भी दिल को याद तेरी आती हैं..!

ये कुछ और स्टेटस आपके लिए –

* Sad Life Status in Hindi
* Bewafa Shayari
* Best Whatsapp Status Collection
* दोस्ती Status
* महाकाल स्टेटस

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.