love shayari pyar ki shayari dil shayari images

दिल छु लेने वाली शायरी – Heart Touching Shayari

Heart Touching Dil Shayari – दोस्तों यु ही घर या ऑफिस में फ्री बैठे बैठे कई बार हमारा मन Real और दिल को छु लेने वाली हार्ट टचिंग शायरी पढने को करता है. कई बार तो शायरी की इन दो लाइनों में इतना दम होता है की वो आखों में आँसू तक ला देती हैं. तो फ्रेंड्स ऐसी ही कुछ दमदार और दिल ओ दिमाग को छु लेने वाली शायरी आपको इस पेज पर मिलेगी अगर आप कोई दूसरी तरह की शायरी पढना चाहे तो उसकी लिंक भी आपको निचे मिल जाएगे. दोस्तों अगर आपको ये शायरी पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook और Whatsapp पर भी शेयर जरूर करे.

Heart Touching Dil Shayari in Hindi

हर #दिल के कुछ अपने #दर्द होते है,
कुछ के #फीके कुछ के “लाजवाब” होते हैं !!

#अनजाने में हम अपना “दिल” गवा बैठे,
इस #प्यार में कैसा #धोखा कर बैठे,
उससे क्या गिला करे… #भूल हमारी थी,
जो बिना #दिलवालों से “दिल” लगा बैठे !!

वो #प्यार जो “हकीक़त” में प्यार होता है,
#ज़िन्दगी में सिर्फ एक बार होता है,
#निगाहों के मिलते मिलते #दिल मिल जाए,
ऐसा #इतेफाक सिर्फ एक बार होता हैं !!

सोचा था तुम्हे बताएँगे सभी #दर्द अपने,
पर तुमने तो ये भी न पूछा की “किस हाल” में हो !!

#झूठे होते है सब #वादे,
कोई किसी का साथ “उम्र भर” #नहीं देता !!

Heart Touching Shayari

#किस्मत वालो को ही मिलती है पनाह “दिल” में,
यु ही हर #शक्स जन्नत का हकदार नहीं होता !!

#डर लगता है मुझे उन लोगो से..
जो दिल में “जहर” और बातो में “मिठास” रखते हैं !!

#जिंदगी कभी-कभी कड़े “इन्तेहान” लेती है,
जो जान से ज्यादा #प्यारा हो उसे ही दूर कर देती हैं !!

याद तुम भी जरूर करोगे मुझे मेरे #मर जाने के बाद,
जब #तरपोगे तुम भी मेरे लिए, पर तब “वक़्त” के साथ मै भी गुजर जाउंगी !!

बहुत #मुश्किल होता है की वो “लम्हा” जब आप #टूट रहे हो..
और #मुस्कुराना आपकी मज़बूरी बन जाए !!

#खत्म हो गया उन लोगो से भी #रिश्ता,
जिनसे मिलकर लगता था की ये #ज़िन्दगी भर साथ नही छोड़ेगे !!

गुज़र जायेगा ये #दौर भी जरा सा “सब्र” तो रख,
जब #खुशियां ही नहीं ठहरी तो “ग़म” की क्या #औकात हैं !!

#तन्हा रहना सीख लिया हमने,
पर #खुश कभी न हम रह पायेगे,
तेरी दुरी सहना सीख लिए हमने,
पर तेरी “दोस्ती” के बिना जी #नहीं पायेंगे !!

कैसे #रोने दे सकता हूँ मै उस “इंसान” को,
जिसे मैंने #खुद रो रो कर माँगा हों !!

ऐ #खुदा इन “बेवफा” की अलग दुनिया हो,
#दिल_टूटे अगर तो #दर्द किसी को न हो !!

ये #गुस्ताख दिल न जाने क्या कर बैठा,
मुझसे बिना पूछे ही #फैसला कर बैठा,
इस #धरती पर टूटता सितारा भी नहीं गिरता,
और ये पागल, #चाँद से “मोहब्बत” कर बैठा !!

मेरे सारे #ज़ख्म कुछ नहीं है,
उस #दर्द के आगे जो तूने दिए हैं !!

#इश्क़ में कोई “दिल तोड़” जाता है,
दोस्ती में कोई #भरोसा तोड़ जाता है,
#जिंदगी जीना तो कोई “गुलाब” से सीखों,
जो #खुद टूट कर भी दो दिलो को जोड़ जाता हैं !!

कभी रो लेने दो अपने #कंधे पर सर रखकर मुझे,
की #दर्द का बवंडर अब संभाला नहीं जाता,
कब तक छुपा कर रखे #आँखों में इसे,
की #आंसुओ का समुन्दर अब संभाला नहीं जाता !!

#खूबियों इतनी तो नहीं हममे की तुम्हे कभी याद आएगे,
पर इतना तो “ऐतबार” है हमे खुद पर, आप हमे कभी #भूल न पायेगे !!

Dil Heart Touching Shayari

चलो #मान की हमे “प्यार” का इज़हार करना नहीं आता,
#जज्बात न समझ सको, इतने #नादान तो तुम भी नहीं !!

दिन बीत जाते है #सुहानी यादे बनकर,
बाते रह जाती है #कहानी बनकर,
पर #दोस्त तो हमेशा “दिल के करीब” रहते है,
कभी #मुस्कान तो कभी #आँखों का पानी बनकर !!

यूँ ही नहीं मिलती #राहों को मंजिल,
एक “जूनून” सा दिल में जगाना पड़ता है,
पूछो #चिड़िया से कैसे बना “आशियाना” बोली –
भरनी पड़ती है #उड़ान बार-बार, तिनका तिनका उठाना पड़ता हैं !!

सोचा था #घर बना कर बैठुगा “सुकून” से,
पर घर की जरुरतो ने #मुसाफिर बना डाला !!

काश #खुशियों की दुकान होती और हमे उसकी #पहचान होती,
सारी #खुशिया खरीद कर आपकी “झोली” में डाल देते,
चाहे उन खुशियों की #कीमत हमारी “जान” होती !!

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.