Smile Quotes in Hindi – Happy Life Quotes
Happy Life Quotes status Shayari should read something good in life. People like happy status in hindi images are also sharing on WhatsApp and Facebook status.
So that everyone can know the importance of life Happy Life Quotes status Shayari. There is also a great need for motivation to achieve your goal in life, which you will get to read in this blog.
Contents
Smile Quotes in Hindi
मुस्कुराना एक ऐसा उपहार हैं,
जो बिना मोल के भी अनमोल हैं,
इसमें देने वाले का कुछ का कम नही होता हैं,
और पाने वाला निहाल हो जाता हैं..
फूल बनकर मुस्कुराना जिन्दगी,
मुस्कुरा के गम भुलाना जिन्दगी,
जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ,
हार कर खुशियाँ मनाना भी जिन्दगी…
टेंशन से चेहरे पर पिम्पल पड़ते हैं,
रोने से चेहरे पर रिंकल पड़ते हैं,
इसलिए दोस्त हमेशा हँसते रहो,
क्योकि हँसने से चेहरे पे डिंपल पड़ते हैं…
बनती है अगर बात तो बांट लो हर ख़ुशी,
गम न ज़ाहिर करो तुम किसी से कभी,
दिल की गहराई में गम छुपाते रहो,
चार दिन की जिंदगी में सदा मुस्कुराते रहो.
आपकी पसंद हमारी चाहत बन जाये,
आपकी मुस्कान दिल की राहत बन जाये,
खुदा खुशियों से इतना खुश कर दे आपको,
कि आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाये
ज़िन्दगी कभी मुश्किल, तो कभी आसान होती हैं,
कभी “उफ़”, तो कभी “वाह” होती हैं,
न भुलाना कभी अपनी “स्माइल”
क्योकि इससे हर मुश्किल आसान होती हैं.
क़भी चुपके से मुस्कुरा कर देखना,
दिल पर लगे पहरे हटा कर देख़ना,
ये ज़िन्दग़ी तेरी खिलखिला उठेगी,
ख़ुद पर कुछ लम्हें लुटा कर देखना
रिश्तों की यह दुनिया है निराली,
सब रिश्तों से प्यारी है रिश्तेदारी तुम्हारी,
मंजूर है आँसू भी आँखों में हमारे,
अगर आ जाये मुस्कान होठों पे तुम्हारी…
तुम उदास उदास से लगते हो,
कोई तरकीब बताओ मनाने की,
मैं ज़िन्दगी गिरवी रख सकती हूँ,
तुम कीमत तो बताओ मुस्कुराने की…
हँसते दिलो में ग़म भी हैं,
मुस्कुराती आँखे कभी नम भी हैं,
दुआ करते है आपकी हंसी कभी न रुके,
क्योकि आपकी मुस्कुराहट के दीवाने हम भी हैं…
भूल जाओ बिता हुआ कल,
दिल में बसा लो आने वाला पल,
मुस्कुराओ चाहे जो हो कल,
फिर खुशिया ही लाएगा अगला पल…
हँसते हुए दिलों में ग़म भी बहुत हैं,
मुस्कुराती हुई आँखें नम भी हैं,
दुआ करते हैं हम, आपकी हंसी कभी ना रुके,
क्योंकि आपकी इस हसीं मुस्कुराहट के दीवाने हम भी तो हैं
ख़ुशी कोई मंजिल नहीं,
ये तो रास्ता है .
हँसते-मुस्कुराते चलते जाओ,
इसी मे जीवन की दासता है
ज़िन्दगी कोई मंज़र नहीं ,
ये तो एक यात्रा है
इस यात्रा पे चलते जाओ,
और इसका आनंद उठाओ
दुखी रहने का एक कारण,
खुश रहने के है हज़ार .
जो ना रहे खुश दिन भर,
उसका जीवन है एकदम बेकार
Happiness Status
- When life gives you a hundred reasons to cry, show life that you have a thousand reasons to smile.
- Next time when you think about a wonderful & beautiful thing in life, don’t forget to include YOURSELF in it.
- Dear whoever is reading this… You’re beautiful and someone out there is crazy about you. SO, SMILE! Life is too short to be happy.
- Smiling is infectious, you can catch it like the flu. Someone smiled at me today And I started smiling too.
- Expand your happiness by sharing it with. The larger a rainbow, the more brightly it shines.
- HAPPINESS is not determined by what is happening around you, but rather what is happening inside you. Most people depend on others to gain HAPPINESS,but the truth is, it always comes from within…
- When you finally let go of the past something better comes along.
- I love those random memories that make me smile no matter whats going on in my life right now.
- Happiness is not something you postpone for the future; it is something you design for the present.
- If someone can make you laugh when you’re about to cry, don’t give up on them. They’re the true meaning of happiness.
Happy Status In Hindi
ज़िन्दगी में सदा मुस्कराते रहिये
दिल मिलें न मिलें हाथ मिलाते रहिये
कौन निभाता है अपना साथ यहाँ ताउम्र
बात मुश्किल ही सही भरोसा दिलाते रहिये
देखो तो ख्वाब है ज़िन्दगी;
पढ़ो तो किताब है ज़िन्दगी;
सुनो तो ज्ञान है ज़िन्दगी;
पर हमें लगता है कि
हँसते रहो तो आसान है ज़िन्दगी।
दुनिया को अक्सर वो लोग ही बदल कर जाते है,
जिन्हें दुनिया कुछ बदलने के लायक नहीं समझती है
बदलते लोग, बदलते रिश्ते और बदलता मौसम,
चाहे दिखाई ना दे पर महेसुस जरुर होते है
लोग चाहते है की आप बेहतर करे,
लेकिन ये भी तो सत्य है की वो कभी नहीं चाहते की आप उनसे बेहतर करे
गुलाब के फुल की भी अजब कहानी है,
जो प्यार की सबसे प्यारी निशानी है,
लाख कांटो के बिच वो हँसता रहता है,
बस इसी अंदाज से तो दुनिया उसकी दीवानी है
हर किसी को खुश रखना शायद हमारे वश में ना हो,
पर किसी को हमारी वजह से दुःख ना पहुंचे ये हमारे वश में है
ताश के पत्तो में इक्का और जिन्दगी में सिक्का,
जब चलता है न तो दुनिया सलाम ठोकती है
आपका खुश रहना ही, आपके दुश्मन के लिए सबसे बड़ी सजा है !!
क़भी चुपके से मुस्कुरा कर देखना,
दिल पर लगे पहरे हटा कर देख़ना,
ये ज़िन्दग़ी तेरी खिलखिला उठेगी,
ख़ुद पर कुछ लम्हें लुटा कर देखना|
हर वो दिन बहुत ख़ुशी का दिन है,
जिस दिन आप अपनी माँ से मुस्कुरा कर बात करो।
Happy Quotes
- We have no more right to consume happiness without producing it than to consume wealth without producing it.
- We are no longer happy so soon as we wish to be happier.
- Happiness consists more in conveniences of pleasure that occur everyday than in great pieces of good fortune that happen but seldom.
- Happiness is when what you think, what you say, and what you do are in harmony.
- Happiness is your dentist telling you it won’t hurt and then having him catch his hand in the drill.
- If there were in the world today any large number of people who desired their own happiness more than they desired the unhappiness of others, we could have a paradise in a few years.
- The only way to avoid being miserable is not to have enough leisure to wonder whether you are happy or not.
- If you want others to be happy, practice compassion. If you want to be happy, practice compassion.
- If you want to be happy, set a goal that commands your thoughts, liberates your energy, and inspires your hopes.
- Happiness is like a butterfly which, when pursued, is always beyond our grasp, but, if you will sit down quietly, may alight upon you.
- If only we’d stop trying to be happy we could have a pretty good time.
Happy Quotes In Hindi
जब महत्त्वाकांक्षाएं ख़तम होती हैं , तब ख़ुशी शुरू होती है|
- Buddha Quotes – भगवान गौतम बुद्ध के अनमोल विचार
- प्रसन्नता कोई ऐसी चीज नहीं है जिसे आप भविष्य के लिए टाल दें ; ये कुछ ऐसा है जिसे आप वर्तमान के लिए डिज़ाइन करते हैं
“प्रसन्नता” शब्द अपना मतलब खो देगा यदि उसे दुःख से संतुलित नहीं किया जाये
- जब आप किसी काम की शुरुआत करें , तो असफलता से मत डरें और उस काम को ना छोड़ें, जो लोग इमानदारी से काम करते हैं वो सबसे प्रसन्न होते हैं
प्रसन्नता वो पुरस्कार है जो हमे हमारी समझ के अनुरूप सबसे सही जीवन जीने पे मिलता है
- जैसे एक सचेत व्यापारी अपने सारे पैसे एक जगह नहीं निवेश करता , उसी तरह बुद्धिमत्ता भी शायद हमें ये चेतावनी देती है कि हम अपनी सारी खुशियाँ किसी एक जगह से पाने की अपेक्षा न करें .
जो चाहा वो मिल जाना सफलता है, जो मिला उसको चाहना प्रसन्नता है
- यदि आपकी ख़ुशी इस बात पर निर्भर करती है कि कोई और क्या करता है तो मेरा मानना है की आपको कोई समस्या है
किसी को अधिकार नहीं है कि वो बिना ख़ुशी पैदा किये उसका उपभोग करे
- ख़ुशी की तरह दौलत भी कभी प्रत्यक्ष रूप से नहीं मिलती . यह किसी उपयोगी सेवा के फलस्वरूप मिलती है
आपके जीवन की प्रसन्नता आपके विचारों की गुद्वात्ता पर निर्भर करती है
- कभी भी उनसे मित्रता मत कीजिये जो आपसे कम या ज्यादा प्रतिष्ठा के हों. ऐसी मित्रता कभी आपको ख़ुशी नहीं देगी
प्रसन्नता हम पर ही निर्भर करती है
Happy Quotes Shorts
Thinking about a caption to use it for your Instagram Quotes Photos of happy moments, we have collected Happiness Captions For Your Instagram Photos”. Happy Reading!!!
- A good family is priceless
- A good life is a collection of happy moments.
- A smile is a curve that sets everything straight.
- A smile is the best makeup a girl can wear.
- Admit it. Life would be boring without me.
- Always better together.
- Always hold your head up.
- Always look on the bright side of life.
- And the adventure begins…
- Be happy for this moment. This moment is your life.
- Be Happy, Be Bright, Be You.
- Be happy. Someone could be falling for your smile.
- Be yourself today. You look beautiful like that.
- Beauty is power; a smile is its sword.
- Because of your smile, you make life more beautiful. .
- Begin and End your day with a Smile.
- Being happy never goes out of style.
- Best Friends Forever!!!
- Best. Day. EVER!
- By the way, I’m wearing the smile you gave me.
- Catch a glimpse.
- Celebrating with my favourites!
- Cheers to a new year of love, happiness and success
- Child of the ocean!
- Coffee and confidence.
- Darlings don’t forget to fall in love with you first.
- Don’t worry, Beach Happy!
- Exams are over!
- Filling my mind with happy thoughts
- Finals are OVER!!!
- Find Me under the Palms.
- FOOD is my best friend.
- Fresh out of the shower, no makeup on.
- Friends make this world beautiful!
- God is really creative, I mean… Just look at me.
- Good Times + Crazy Friends = Great Memories!
- Good Vibes happen on Tides.
- Guess what I just did.
- Guess who I just met?
- Hanging out under the mistletoe!
- Happier than a seagull with a French fry.
- Happiness comes in waves!
- Happiness is a selfie with friends.
- Happiness is a warm puppy.
- Happiness is being married to your best friend.
- Happiness is having a bunch of freaking awesome and crazy cousins.
- Happiness is the richest thing we will ever own.
- Happiness is… my time.
- Happiness is…Shopping.
- Happy birthday to me!
- Happy days are here again!
Happy Life Quotes status Shayari :इस पोस्ट में आप लोगों के लिए बहुत सारे शानदार happy quotes in hindi ले के आये हैं। हम सभी किसी का whatsapp और Facebook स्टेटस देखने को बेहद पसंद करते हैं। क्यों की हर कोई अपने भावनाओं को प्रकाश करने के लिए Whatsapp Status, Facebook Status और Instagram पर स्टेटस स्टोरी शेयर करते हैं ।
इस पोस्ट में आपको Instagram quotes Happiness Captions To Use For Your Instagram में बहुत सारे Happy Life Quotes status Shayari के साथ – साथ बहुत सारे happy shayari भी मिल जाएगी जिसको आप अपने social media में share कर सकते हैं।इस पोस्ट में आपको Motivation Status भी देखने को मिलेगा। केवल इस पोस्ट में ही नहीं इस वेबसाइट में और भी बहुत सारे स्टेटस मिल जाएगा।