जन्मदिन की शुभकामनाएं संदेश-Birthday Wishes in Hindi

Happy Birthday Wishes in Hindi

Birthday का दिन सबके लिए एक बहुत ही महत्त्वपूर्ण दिन होता है। हमारे रिश्तेदार दोस्त पड़ोसी ऑफिस के साथी किसी न किसी का जन्मदिन आता रहता है अब आपको चिंता नही करनी पड़ेगी की हैप्पी बर्थडे विश में क्या लिखें?, हिंदी में जन्मदिन विश कैसे करें? या किसी का बर्थडे हो तो क्या बोलना चाहिए? इस पोस्ट में आपको मिलेगा बेस्ट Happy Birthday Wishese, Happy Birthday Status, happy birthday in hindi। आपको इस पोस्ट में  birthday wishes in hindi, Shayari ये सब देने वाले हे।

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देने के लिए हम आपके लिए लाये है birthday wishes in Hindi का एक यूनिक कलेक्शन यह birthday shayari in Hindi, birthday quotes in Hindi का यूनिक कलेक्शन आपको किधर भी नहीं मिलेगा। आप इन Hindi birthday wishes को अपने फ्रेंड या रिश्तेदारों को व्हाट्सप्प, फेसबुक, इंस्टाग्राम मेसेज कर शुभकामनायें दे सकते हैं।

अगर हम किसी दोस्त, रिश्तेदारों के जन्मदिन पर एक अलग अंदाज़ में उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं birthday message in Hindi दें, तो इससे ना सिर्फ़ उन्हें खुशी का ख़ास अनुभव होगा बल्कि इससे हम उनके लिए भी ख़ास बन जाते हैं। अक्सर किसी दोस्त, रिश्तेदारों के जन्मदिन पर हम लोग birthday status in Hindi व्हाट्सप्प स्टेट्स पर रखते है। जन्मदिन की शुभकामनाएं देने का यह एक ट्रेंड चालू है.

जन्मदिन की शुभकामनाएं

“आयी सुबह वो रोशनी लेके,जैसे नये जोश की नयी किरन चमके,विश्वास की लौ सदा जलाके रखना,देगी अंधेरों में रास्ता दिया बनाके रखना”

“बुलंद रहे सदा आपके सितारे टलती रहें आपकी सारी बलाएं यही दुआ हमारी.आपको जन्मदिन कीहार्दिक शुभकामनाएँ”

“आप वोह गुलाब हो जोह भागों मे नही खिलते,अस्मा के फरिश्ते भी आप पे फ़क्र है करते,कुह्सी आपकी मेरे लिए है अनमोल,जन्म दिन आप मनाए हँसते हँसते !!!”

“दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमे याद है,तुम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है,तुम्हे लगता है हम सब भूल जाते है,पर देखलो तुम्हारा जन्मदिन तो हमे याद है”

“हर राह आसान हो, हर राह पे खुशियाँ हो,हर दिन खुबसूरत हो, यही हर दिन मेरी दुआ हो,ऎसा तुम्हारा हर जन्मदिन हो”

“जीवन में आर्शीवाद मिले बड़ो से, सहयोग मिले छोटो से,ख़ुशी मिले दुनिया से, प्यार मिले सब से,यही दुआ है मेरी रब से”

“यही दुआ करता हु खुदा से,आपकी जिंदिगी में कोई गम न हो,जन्मदिन पर मिले हजारों खुशियाँ,चाहे उनमें शामिल हम न हो

“हैप्पी बर्थडे”

“दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम,समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा।”

“हर लम्हा आपके हाथों पे मुस्कान रहे,हर ग़म से आप अन्जान रहे,जिसके साथ मेहक उठे आपकी जिंदगी,हमेशा आपके पास वो इंसान रहे”

“गुलाब की तरह खुशियाँ खिले जिवन में आपके,खूश्बु की तरह हँसी बनी रहे होटों पे आपके,मुस्कुराते रहो आप हमेशा यूँही और हम बने रहे दिल  में आपके”

“हर लम्हा आपके होंटो पे मुस्कान रहे,हर ग़म से आप अन्जान रहे,जिसके साथ महेक उठे आपकी जिंदगी,हमेशा आपके पास वो इंसान रहे”

Birthday Wishes in Hindi

“इतनी सी मेरी दुआ क़बूल हो जाये,
“की तेरी हर दुआ क़बूल हो जाये,
“तुझे मिले जन्मदिन पर लाखों ख़ुशियाँ,
“और जो तुम चाहो रब से,
“वो पल भर में मंज़ूर हो जाये,

मैं लिख दू तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से…
मैं मनाऊ जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊ मैं
के सारी महफ़िल सज जाए हसीं नजारो से

“जन्मदिन का ये लम्हा मुबारक हो आपको”
“ख़ुशियों का ये लम्हा मुबारक हो आपको”
“आने वाला कल लाये”
“आपके लिये ख़ुशियाँ हज़ार और”
“वो ख़ुशियाँ मुबारक हो आपको”
“Wish You A Very”
“Happy Birthday”

फूलो सा महकता रहे
हमेशा जीवन तुम्हारा
खुशिया चूमे कदम तुम्हरे
बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद हमारा

आपका जन्म दिन हैं “ख़ास”
क्यूँकि आप होते हैं सबके
दिल के “पास”…
और आज पूरी हो आपकी
हर “आस”..

दुआएं खुशिया मिले आपको,
खुदा से रहमत और प्यार मिले आपको,
आपके होठों पर बनी रहे हमेशा मुस्कान
इतनी खुशिया मिले आपको.
“Happy Birthday”

ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे,
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे,
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में…
आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे..

“सूरज अपनी रोशनी भर दे”
“जीवन में आपके,
“फूल अपनी ख़ुशबू भर दे”
“जीवन में आपके,
“आप रहो बस हमेशा ख़ुश”
“इतनी ख़ुशियाँ आयें”
“जीवन में आपके”

आपके जन्मदिन पर हम देते हैं यह दुआ,
खुशियां आपके दामन से कभी ना हो जुदा,
खुदा की रहमतों में कभी कमी ना आए,
आपके होठों की मुस्कुराहट ना जाए!

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.