Birthday Wishes for Husband

Birthday Wishes For Husband In Hindi : Birthday Wishes for Husband in Hindi पति को प्यार जताने के यूं तो साल में कई मौके आते हैं, लेकिन हस्बैंड का बर्थडे इन सब में स्पेशल है।

ये वो दिन होता है, जब मन करता है कि पति पर सारा प्यार लुटा डालें। हो भी क्यों न, हबी का बर्थडे साल में एक बार ही जो आता है। इस दिन का हर पल खास होता है। रात 12 बजे केक कटिंग से लेकर अगले दिन बर्थडे सेलिब्रेशन तक।

तो क्यों न इस दिन को आप और ज्यादा स्पेशल बना दें।

Contents

Happy Birthday Wishes for Husband

इस लेख में पढ़िए ऐसे ही विशेस,हम आपके लिए  Romantic Birthday Quotes for Husband in Hindi का बहुत ही सुन्दर कलेक्शन लेकर आये हैं. और आपकी दिल की बात को आपके हस्बैंड तक पहुँचाने के लिए ये कोट्स हैप्पी बर्थ डे डियर हस्बैंड विशेष जरूर मदद करेंगे.

birthday wishes for husband
birthday wishes for husband

जो खासतौर से हस्बैंड के बर्थडे के लिए हैं, खास आपके लिए Unique Birthday Wishes for Husband।हम शुरुआत करते हैं रोमांस से। जी हां, रोमांटिक विशेस। ये विशेस आप के बॉन्ड को और मजबूत बना देंगी।

Happy Birthday Husband

तुम संग रहकर होता हर पल ये महसूस,
जैसे कोई पहली बार आया हो दिल के पास,
आज का दिन है कितना हसीन,
आई लव यू सो मच।
हैप्पी बर्थडे माय लव

 खुदा करे कभी प्यार कम न हो,
जीवन में हर पल हो खुशी,
जन्मदिन का ये दिन खत्म न हो।
हैप्पी बर्थ डे पति देव

यूं ही मुस्कुराते रहो हमेशा, खुशियां मिलें,
हम चलें एक-दूजे संग, जिंदगी यूं ही बढ़ती रहे,
जन्मदिन पर ढेर सारी शुभकामनाएं

करती हूं मैं हर पल दुआ,
ये प्यार कभी कम न हो,
जन्मदिन पर मिले हजारों खुशियां,
साथ यूं ही जन्म-जन्म का हो।
हैप्पी बर्थडे हबी

हर पल मैं दुआ मांगती हूं,
हमारा प्यार परवान चढ़ता रहे,
आज ये मौका है खास,
जन्मदिन पर खुशी की सौगात मांगती हूं।
हैप्पी बर्थ डे डियर हस्बैंड

मेरी हर एक दुआ में बसते हो तुम,
भगवान भी जानता है ये बात,
दिल धड़कता है तुम्हारे लिए,
दुआ है हर खुशी तुम्हें कदमों में मिले।
हैप्पी बर्थडे टू यु माय डियर हस्बैंड

लो आज मैं करती हूं इजहार,
तुम मेरे सब कुछ हो,
तुम्हारे लिए जीती हूं,
तुम्हारे सपने देखती हूं,
हर पल रहूंगी तुम्हारे साथ।
हैप्पी बर्थडे माय लव

Happy Birthday Wishes for Husband One Line

हर घड़ी मैं साथ निभाती चलूं,
जन्म-जन्म तुम्हारा साथ पाती चलूं,
यूं ही बनी रहे हमारी ये जोड़ी,
तुम्हारे संग-संग कदम बढ़ाती चलूं।
Happy Birthday Hubby

जीवन का हर एक लम्हा,
एक-दूसरे के प्यार से सराबोर हो,
हम करते रहें हमेशा एक-दूजे की फिक्र,
यही है दुआ, जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान।
Happy Birthday Love

Husband Birthday Status

हमारा दिल आपके पास है,
जिस्म अलग पर रूह एक है,
जश्न है आज आपके जन्मदिन का,
जन्नत है जिंदगी, हम आपके पास हैं।
जन्मदिन की लख लख वधाई जी

आज का सूरज दुआ देता है आपको,
खिलता फूल खुशबू दे आपको,
सोचती हूं मैं क्या दूं,
देने वाला लंबी उम्र दे आपको।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं पति देव

जन्मदिन का ये खास लम्हा,
प्यार के ये नए ख्वाब,
जिंदगी लेकर आई है आज,
रोमांस की ये सौगात।
जन्मदिन की विशेस, ढेर सारा प्यार…

आपका जन्मदिन है बहुत खास,
आप हैं मेरे दिल के सबके पास,
आज पूरी हो आपकी हर आस,
मेहरबानी करके गले लगा लीजिए आज।
जन्मदिन की बधाई पति देव

Happy Birthday Hubby

मुस्कान कभी जाए नहीं,
आंसू पलकों पर आएं नहीं,
पूरा हो आपका हर ख्वाब,
जो न हो सके वो आए नहीं।
हैप्पी बर्थडे लव

कैसे कहें आप कितने खास हैं,
जज्बात बयां करना ही वो एहसास है,
मेरा हमसफर सबसे जुदा,
आज का दिन साल में सबसे खास है।
हैप्पी बर्थडे लव

आपका ये अंदाज जुदा है सबसे,
कातिलाना है ये स्माइल,
इस बर्थडे किसी की नजर न लगे,
बीवी की ओर से जन्मदिन की बधाई।

करती हूं आपके जन्मदिन पर दुआ,
साथ रहे हमेशा हमारा,
कभी भी न हों हम जुदा,
रहें एक-दूसरे की बांहों में,
आज जन्मदिन पर ये है मेरा वादा।
हैप्पी बर्थडे माय लव

Happy Birthday to My Husband

आ गया इस साल जन्मदिन,
केक संग खाएं मिठाई,
एक साल और बूढ़े होने पर,
तुम्हें खूब सारी बधाई।
हैप्पी बर्थ डे हस्बैंड जी

अगर याद न रहे जन्मदिन,
चेक करते रहना मोबाइल का इनबॉक्स,
मिलेगा हमेशा मेरा ये मैसेज,
मुबारक हो जन्मदिन
अब तो पार्टी दे दो यार…
हैप्पी बर्थ डे

आज खुद भी नाचेंगे, ‍
तुमको‍ भी खूब नचाएंगे,
अगर मांगा तुमने तोहफा,
तुम्हारी कसम कुरबां हो जाएंगे।
जन्मदिन की बधाई पति देव

वाह क्या बात है,
50 के होकर भी,
20 के ही लगते हो,
जन्मदिन की बधाई ले लो,
अब तो पार्टी दे दो।

हर जन्मदिन पर,
कुछ अलग नजर आते हो,
मैं हो जाती हूं कन्फ्यूज,
इंसान हो या इच्छाधारी नाग…
Happy Birthday Love

Birthday Wishes for Hubby

जन्मदिन पर मैं यही प्रण करती हूं,
जब भी देखूंगी तुम्हारे सफेद बाल,
उनका दिल से सम्मान करती हूं।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

बर्थडे का सेलिब्रेशन होगा इतना भयंकर,
बस एक बात याद रखना मेरे प्रियवर,
कहीं कोई कोरोना का मरीज न आ जाए,
नहीं तो पार्टी चलेगी अगले महीने भर।
हैप्पी बर्थडे लव

जन्मदिन है आपका,
कुछ तो करो खास,
हमें पार्टी दो लगातार,
बीवी को खुश करके मिलता है सारा संसार।
हैप्पी बर्थडे लव

जन्मदिन की ढेर सारी बधाई,
आज वो घड़ी है आई,
कहना ही पड़ेगा हमको अब,
बूढ़े होने की लख लख वधाई।

आज जन्मदिन है आपका,
सारे झगड़े भुला दो,
चलो बाहर चलते हैं,
कुछ अच्छा-सा खिला दो।
जन्मदिन की बधाई हस्बैंड जी

कब समझोगे जज्बात,
हम कहना चाहते हैं जो बात,
अब ये भी बताएं क्या तुम्हें,
कैसे रिटर्न गिफ्ट देते हैं जनाब।
जन्मदिन की बधाई पति देव

हमारा प्यार अमर है,
पर लड़ते-झगड़ते बीत गया एक और साल,
आगे भी शांति की उम्मीद न रखना,
जन्मदिन मुबारक हो, पतिदेव

तुम्हारा जुदा अंदाज और स्टाइल,
और ये प्यारी-सी स्माइल,
सारी अदाएं तुमको बीवी ने सिखाईं,
टैलेंटेड बीवी की ओर से बहुत-बहुत बधाई।
जन्मदिन की बधाई लव

Birthday Wishes for Husband in English

You are the most amazing person on earth. Happy birthday, love!

Cheers to another year. happy birthday hubby!

Wishing a very happy birthday to the most perfect man in the world. Have a great day.

Happy birthday to my favorite person! I hope you have the best day.

Happy birthday to my favorite person! I hope you have the best day.

Husband Birthday Quotes

 I hope your day is full of all the things that make you happy. Happy birthday!

Today’s my favorite day because it’s the day you were born. Happy birthday!

May your heart be filled with joy and your life with happiness. Happy birthday, sweetheart!

Happy Birthday Husband Quotes: तो ये थे हसबैंड के लिए चुनिंदा बर्थ डे विशेस। ऐसी रोमांटिक और फनी विशेस, जिन्हें पढ़कर किसी का भी मूड अच्छा हो जाए। ये संदेश उन्हें ये महसूस करा देंगे कि वो आपके लिए कितने खास हैं।

इन विशेस को भेजकर आप अपने दिल की बात उन तक पहुंचा सकती हैं। इन मैसेज को आप सेव करके आगे फॉरवर्ड कर सकती हैं, या चाहें तो अपने हाथों से लिखकर दे सकती हैं। जरिया जो भी हो, बस दिल की बात दिल तक पहुंच जाए हमारी तो यही कोशिश है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.