Good Night Shayari | Good Night Quotes

Contents

 Good Night Shayari | Good Night Quotes


Good Night Quotes – Get the Beautiful Good Night Inspirational Quotes, Good Night Images with Quotes, Sweet Good Night Quotes, Good Night Quotes for Friends on this page. The night is the time to relax and think of the goodness that happened throughout the day. Sending Good Night Quotes, Good Night Motivational Quotes, Good Night Quotes for her, Good Night Inspirational Quotes makes the person feel better and also makes them feel special about you. Let’s find out the best Good Night Quotes along with the Good Night Images with Quotes, Sweet Good Night Quotes, Good Night Quotes for Friends from this article.Also Good Morning Quotes.


Good Night Shayari



हर रात आपके पास उजाला हो, हर कोई आपका चाहने बाला हो, आपका हर वक्त गुजरे उनकी यादों के ही सहारे, ऐसा कोई आपके सपनो को सजाने बाला हो।




यादों को तेरी हम प्यार करते हैं, सारे जन्म भी तुझ पर जान निसार करते हैं, फुर्सत मिले तो हमे SMS करना, क्योंकि रोज़ रात हम तेरे Good Night कहने का इंतज़ार करते हैं।




हमे सुलाने के ख़ातिर रात आती है, हम सो नही पाते और रात सो जाती है, हमने पूँछा दिल से तो ये आवाज़ आयी,आज दोस्त को याद करले रात तो रोज़ आती है।




हर रात मेरा नाम बोल कर सोया करो, खिड़की खोल तकिया मोड़ के सोया करो, हम भी आएंगे तुम्हारे ख्यालों में, इसलिये थोड़ी सी जगह छोड़ के सोया करो।




आज आपकी रात की अच्छी शुरुआत हो, रात भर खूबसूरत सपनो की बरसात हो, जिन्हें आपकी निगाहे हर वक्त ढूंढती रहती हैं, खुदा करे आपसे उनकी सपनो में मुलाकात हो।
इस रात के चाँद की चाँदनी आपके आंगन को सजाये,
ये टिम टिम करते तारे आपके कानो में कुछ गुनगुनाएं,
आपकी नींद में इतने प्यारे ख्वाब आये,
की आप अपनी नींद में भी होले होले मुस्कुराये।
बिन तेरे कैसे गुज़रती हैं रातें ये मैं ही जानता हूँ,
जुदाई का गम कैसे सहती है रातें ये मैं ही जानता हूँ,
किस कदर इंतज़ार में उनके हम तड़पा करते हैं,
किस कदर उनकी यादों में रोया ये मैं ही जानता हूँ।




ज़िन्दगी में कौनसी बात आखरी बन जाये,
और न जाने कोनसी मुलाक़ात आखरी बन जाये,
इसलिये हर रात सबको याद करके सोया करो,
क्योंकि न जाने कोनसी रात आखरी बन जाये।
हर रात आपकी अच्छे से गुज़रा करे,
हर रात आप पर प्यारे सपनो की बरसात हुआ करे,
जिन्हें आपकी आँखे दिन के उजाले में ढूंढती रहे
वो रात के अँधेरे में ख्वाब बन कर आपके आ जाया करें।




गुज़रे हुए पलों को अपने दिल में सज़ा कर रखना,
मीठे मीठे ख्वाबो को अपनी पलकों में छुपा कर रखना,
हम आपको Good Night किये बिना नही सोयेगे,
इसलिये अपना मोबाईल अपने तकिये के पास ही रखना।
उसके प्यारे से चेहरे को देख कर कुछ हो गया,
उसकी नशीली आँखों में ये दिल खो गया,
आज फिर वो मेरे ख्वाबो में आ जायेगी,
यही सोच कर हर रात को मैं सो गया।




तुमसे कभी हम रूठा नही करते हैं,
हम वादे के बहुत पक्के हैं उसे तोडा नही करते हैं,
तू हमे भुलाने की चाहे कितनी भी कोशिश करना,
लेकिन हम तुझे याद किये बिना कभी सोया नही करते हैं।
आपकी हर रात हद से ज़्यादा सुनहरी हो,
और उन रातों में ख्वाबों की कलियाँ खिलती हो,
और आपकी हर सुबह इतनी प्यारी हो,
और हर सुबह में ढेर साडी खुशियां मिलती हो।




रात हो पर उसमे उजाला करने वाला हो,
दिल हो पर उसमे कोई रहने वाला हो,
वक्त हो पर उसे कोई गुजारने वाला हो,
ख्वाब हो पर उसमे कोई आने वाला हो।
कितनी दिल नशी ये रात आई है,
आपकी ही मेरे लवो पे बात आई है,
हमने तो बहुत कोशिश की सोने की,
लेकिन फिर मुझे आपकी याद आई है।




जिस तरह चाँद आपको चाँदनी देता है,
और फूल खिल कर खुशबू देता है,
उसी तरह मेरा दिल आपको Good Night कह देता है।
अब तो ये हमारी आँखे भी हमसे सबाल करती हैं,
अब तो बस ख्यालों में ही ये रात कटती है,
जब तक हम आपको गुड नाईट न कह दे,
ये कम्बख्त नींद आने से इंकार करती है।




दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
हमने उनसे पूछा हमसे कितना प्यार करते हो,
मर जायेगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था।
हर रात आपकी चारों तरफ उजाला हो,
और हर रात आपसे कोई गुड नाईट कहने वाला हो।




हमारी तो हर रात आपकी यादों में होती है,
हमारी तो हर रात चाँद सितारों से बात होती है।

Romantic goodnight shayari



तेरी याद में डूबे रहे हम,
सारी रात खुद से रूठे रहे हम,
देखा सब ने हमे मुस्कुराते हुए
पर अंदर अंदर ही से टूटते रहे हम!



 

Best Romantic Good Night Shayari in Hindi
किसी भी व्यक्ति को Hindi Good Night Shayari भेजना या उस व्यक्ति को शुभ रात्रि (GN Shayari) के लिए अभिवादन करना आपका उस वयक्ति के प्रति प्यार दर्शाता है| तो दोस्तों अगर आप किसी अपने से दूर बैठे हैं लेकिन आप उनको अपना प्यार दिखाना चाहते हो तो फेसबुक, व्हाट्सअप या किसी और सोशल साईट का फायदा उठाते हुए निचे दी गई Romantic Hindi Shayari के Collection का इस्तमाल कर कॉपी कर भेज सकते है| इस लेख में मैं आपके लिए हर तरह के Latest Good Night Shayari in Hindi का कलेक्शन अपडेट किया है-

Humari har raat tumhare sath ho,
Or pyar mohabbat ki baat ho,
Hum lele tum ko bahon me apni,
Fir bataye tum hi jindgi tum hi hamari kainaat ho,
Good Night Dear…[email protected]

Good Night Shayari in Hindi Font

हमारी हर रात तम्हारे साथ हो,
ओर प्यार मोहब्बत की बात हो,
हम लेले तुम को बाँहों में अपनी,
फिर बताये तुम ही ज़िन्दगी तुम ही हमारी कैनाथ हो,
गुड नाईट डिअर…[email protected]

Good night shayari in hindi for friends

तेरी साँसों में बिखर जाऊं तो अच्छा है,
बन के रूह तेरे जिस्म मे उतार जाऊं तो अच्छा है,
किसी रात तेरी गोद में सर रख कर सो जाऊं,
उस रात की कभी सुबह ना हो तो अच्छा है!!

Good night dosti shayari in hindi

रात है काफ़ी, ठंडी हवा चल रही है,
याद में आपकी किसी की मुस्कान खिल रही है,
उनके सपनो की दुनिया में आप खो जाओ,
आँख करो बंद ओर आराम से सो जाओ!!

Good Night Shayari Hindi

चाँद तारो से रात जगमगाने लगी,
फूलों की खुश्बू से दुनिया महकने लगी,
सो जाइये रात हो गयी है काफ़ी,
निंदिया रानी भी आपको देखने है आने लगी!!

Best Good Night Shayari

रात की चाँदनी आपको सदा सलामत रखे,
परियों की आवाज़ आपको सदा आबाद रखे,
पूरे कायनात को खुश रखने वाला वो रब,
हर दिन आप की खुशी का ख़याल रखे!!

Romantic Good Night Shayari For Gf On Pyar Ka Jaadu
हो आज प्यार का जादू,
ओर एक यादगार पल बन जाये,
तुम बस आजाओ ख्वाबो में हमारे,
ताकि आज की रात सब से प्यारी बन जाये,
गुड नाईट जान…[email protected]

Beautiful GoodNight Shayari in Hindi Font

Ho aaj pyar ka jaadu,
Or ek yaadgar pal ban jaye,
Tum bas aajao khwab me humare,
Taki aaj ki raat sab se pyari ban jaye,
Good Night Jaan…[email protected]

Lovely Good Night Sms Shayari For Girlfriend
किसी को चाँद से मोहब्बत है,
किसी को तारो से मोहब्बत है,
हमे तो उनसे मोहब्बत है,
जिनको हमसे मोहब्बत है,
शुभ रात्रि डार्लिंग…[email protected]

दिन भर की थकान अब मिटा लीजिए,
हो चुकी रात रोशनी बुझा लीजिए,
एक खूबसूरत ख्वाब राह देख रहा है,
बस पलकों का परदा गिरा लीजिए!!

ये रात चाँदनी बनकर आपके आँगन आए,
ये तारे सारे लोरी गए कर आपको सुलाए,
हो आप के इतने प्यारे सपने यार,
के नींद में भी आप मुस्कुराए!!

Good Night Shayari in Hindi for Girlfriend

ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है,
कोई मीठी सपनो मे खोने जा रहा है,
धीमी कर दे अपनी रोशनी आए चाँद,
मेरा कोई अपना सोने जा रहा हैं!!

देखो फिर रात आ गयी,
गुड नाइट कहने की बात याद आ गयी,
हम बैठे थे सितारो की पनाह में,
चाँद को देखा तो आप की याद आ गयी!!
***Good Night My Love***

कितनी जल्दी से मुलाकात गुजर जाती है,
प्यास बुझती नही बरसात गुजर जाती है,
अपनी यादों से कहो की यूँ ना सताया करे,
नींद आती नही और रात गुजर जाती है!!

Romantic Good Night Shayari for Girlfriend

मेरा नाम बोल के सोया करो,
खिड़की खोल तकिया मोड़ के सोया करो,
हम भी आएगे तुम्हारे ख़यालो मे,
इसलिए थोड़ी जगह छोड़ के सोया करो!!

अपनी आँखो के अश्क बहा कर सोना,
तुम मेरी यादो का दिया जलाकर सोना,
डर लगता है नींद ही छीन ना ले तुझे,
तू रोज़ मेरे ख्वाबो में आ कर सोना!!

चाँद की रोशनी, आसमान मे सितारे,


सच होंगे अब ख्वाब हमारे,
मिलेंगे दो हमसफ़र ज़िंदगी के सफर मे,
होंगे पूरे सपने अब हक़ीक़त हमारे!!

इस से पहले की रात हो जाए,
क्यू ना एक मुलाक़ात हो जाए,
अपने मोबाइल से 1 प्यारा सा MSG ही कर दो,
जिस से शोर भी ना हो और बात भी हो जाए!!

पलकों में क़ैद कुछ सपने है,
कुछ बेगाने और कुछ अपने है,
ना जाने क्या कशिश है इन ख्यालो में,
कुछ लोग हमसे दूर होके भी कितने अपने है!!

Cute Good Night Sms Shayari For Gf
तारे आये ओर सजाये आपको,
चाँद की चांदनी आ कर सुलाए आपको,
साथ हम आये आपके ख्वाबो में,
ओर ख्वाबो में आ कर हसाए आपको,
गुड नाईट डिअर…[email protected]

अपने होठों को मेरे होठों से आज छू जाने दो,
दिल की हसरते आज पूरी हो जाने दो,
मेरी तो हर रात तन्हा होती है
तुम आज की रात को सुहानी होने जाने दो!!

चारो तरफ है फैली Moon,
मच्छर भी देने को बेताब है आपको LoveBite,
तकिये को गले लगा के सोना Tight,
बोले तो वो स्वीट ड्रीम्स वाला “Good Night”
**Gud nyt GF**

Good Night Shayari in Hindi 140 Words

लाख करता हूँ कोशिश की यह ना आए,
आ ही जाती है कमबख्त याद आपकी,
सारी सारी रात फिर ना देती है सोने,
मेरे सनम प्यारी सी बात आपकी!!

कुदरत के करिश्मे में अगर रात ना होती,
तो खवाबो में यूँ मुलाकात ना होती,
हर रिश्ते की वजह ये दिल ही है,
अगर ये दिल ना होता तो कोई बात ही ना होती!!

रात क्या हुई रोशनी को भूल गये,
चाँद क्या निकला सूरज को भूल गये,
माना कुछ देर हमने आपको MSG नही किया,
तो क्या आप हमे GOOD Night कहना भूल गये!!

Heart Touching Gud Night Shayari

Good Night Shayari For Sweet Girlfriend
हर लम्हा सिर्फ तेरा एहसास हो,
तेरे साथ हर दिन हर रात हो,
में चालू तेरा साया बन के संग तेरा,
ओर मेरा हर सफ़र में बस तेरा साथ हो,
गुड नाईट एंड स्वीट ड्रीम…[email protected]

Har lamha sirf tera ehsaas ho,
Tere sath her din her raat ho,
Mein chalo tera saya ban ke sang tere,
Or mere har safar mein bas tera sath ho,
Good Night And Sweet Dream…[email protected]

2 Line Romantic Good Night Shayari

ज़िंदगी एक रात है जिसमे ना जाने कितने खवाब है!
जो मिल गया वो अपना है, जो टूट गया वो सपना है!!

ये राते भी बड़ी ज़ालिम होती हैं,
नींद लाए ना लाए पर किसी की यादे ज़रूर लाती हैं!!

यूँ खाली पलकें झुका देने से नींद नही आती
सोते वही लोग है जिनके पास किसी की यादें नही होती।

Sweet Gud night Shayari For Gf
मरी हर धड़कन को आस तेरी होती है,
हर पल मेरी नज़र को तलाश तेरी होती है,
हर रात बड़ा प्यारा एहसास होता है हम को,
लगता है जैसे मेरे पास टू होती है,
good night sweetheart…[email protected]

Meri har dhadkan ko aas teri hoti hai,
Har pal meri nazar ko talash teri hoti hai,
Har raat bada pyara ehsaas hota hai hum ko,
Lagta hai jese mere pass tu hoti hai,
Good Night Sweetheart…[email protected]

Romantic Good Night Shayari for Boyfriend

ज़रूर तारो की भी कहानी होगी,
चाँद की दुनिया भी सुहानी होगी,
यू ही नही है आसमान इतना खूबसूरत,
ज़रूर वो भी किसी के प्यार की निशानी होगी!!

होंठ कह नही सकते जो फसाना दिल का,
शायद नज़र से वो बात हो जाए,
इस उम्मीद मे करते है इंतज़ार रात का,
की शायद सपने मे मुलाकात हो जाए!!

काश ये शाम कभी ढले ना,
काश ये समा मोहब्बत का रुके ना,
हो जाए आज दिल की चाहते सारी पूरी,
ओर दिल की कोई चाहत बचे ना!!

कब उनकी आँखो से इज़हार होगा,
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा,
गुज़र रही हे रात उनकी याद मे,
कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा!!

Good Night Shayri for Boyfriend

कितनी जल्दी से मुलाकात गुजर जाती है,
प्यास बुझती नही बरसात गुजर जाती है,
अपनी यादों से कहो की यूँ ना सताया करे,
नींद आती नही और रात गुजर जाती है!!

तेरे बिना कैसे गुज़रेंगी ये रातें,
तन्हाई का गम कैसे सहेंगी ये रातें,
बहुत लम्बी हैं घड़ियाँ इंतज़ार की,
करवट बदल-बदल कर कटेंगी ये रातें।

आपसे मिलने के बाद अब आपको खोना नहीं चाहते,
एक प्यारी सी खुशी मिलने क बाद रोना नहीं चाहते,
नींद तो बहुत हैं हमारी आँखों में,
मगर आपसे बात करे बिना सोना नही चाहते!!

तेरे बिना कैसे मेरी गुज़रेंगी ये रातें,
तन्हाई का गम कैसे सहेंगी ये रातें,
बहोत लंबी है ये घड़ियाँ इंतज़ार की,
करवट बदल-बदल कर कटेंगी ये रातें!!

तन्हाइयो मे मुस्कुराना इश्क़ है,
एक बात को सब से छुपाना इश्क़ है,
यूँ तो नींद नही आती हमें रात भर,
मगर सोते सोते जागना और जागते जागते सोना इश्क़ है!!

Hindi Romantic Good Night Shayari for Husband

चाँद है ओर चाँदनी रात है,
होती सितारो से तेरी बात है,
होती है हमारी हर रात प्यारी इसलिए,
क्योकि तुम्हारी प्यारी प्यारी याद हमारे साथ है!!

दिन भर की थकान अब मिटा लीजिए,
हो चुकी रात रोशनी बुझा लीजिए,
एक खूबसूरत ख्वाब राह देख रहा है,
बस पलकों का परदा गिरा लीजिए!!

Romantic Good Night Shayari for Husband

रात का चाँद आसमान मे निकल आया है,
साथ मे तरो की बारात लाया है,
ज़रा आसमान की ओर तो देखो,
तारो का खूबसूरत तोहफा मेरी ओर से
“गुड नाइट” कहने आया है!!

अपने होठों को मेरे होठों से आज छू जाने दो,
दिल की हसरते आज पूरी हो जाने दो,
मेरी तो हर रात तन्हा होती है
तुम आज की रात को सुहानी होने जाने दो!!

Romantic Good Night Shayari for Wife

मेरे हाथो में तेरा हाथ हो,
मेरी तन्हाइयो में तेरा साथ हो,
ओर हो सर्द रात खामोश,
हम हो तेरी बाहों में ओर प्यार की बात हो!!

आज हद से गुजर जाने दे हमे,
तेरे दिल में उतर जाने दे हमे,
आज रात भूल के इस दुनिया को,
भर के तुझे बाहों में तेरा हो जाने दे हमे!!

सपनो की तरहा तुझे सज़ा के रखूं,
बाहों में अपनी छुपा के रखूं,
मोहब्बत करूँ तुझे रात भर बेपँहा,
ओर हमदम तुझे अपना बना के रखूं!

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.