Engagement Quotes and Wishes in Hindi

Engagement Wishes | Congratulations on Engagement

Engagement Wishes – सगाई जिसको हम एक प्यारा सा लम्हा कह सकते है, क्यूंकि इस दिन दो परिवार एक होते है और दो जान एक होती है | शादी की शुरुआत इसी खूबसूरत दिन से हो जाती है, Couples का यह यादगार लम्हा होता है जिसको वह हमेसा याद रखते है |

सगाई की रस्म में 2 Couple एक दुसरे को अंगूठी पहनकर इस रिश्ते की शुरुआत करते है, और एक दुसरे के प्यार के बंधन में बंध जाते है | अगर आपके भी BrotherSister, Friends/Family आदि में से किसी की आज Engagement है और आप सगाई की बधाई सन्देश देख रहे है तो आप सही जगह है |

क्यूंकि आज के इस लेख में हम आपको सगाई की शुभकामनाएं in Hindi, सगाई शायरी इन हिंदी, Engagement Status in Hindi, सगाई की सालगिरह शायरी, सगाई की शुभकामनाएं in english, इंगेजमेंट Anniversary शायरी इन हिंदी, इंगेजमेंट स्टेटस हिंदी, सगाई पर कविता, इंगेजमेंट शायरी इन हिंदी For Best Friends, Ring Love Shayari in Hindi, सगाई मुबारक हो आदि का बेहतरीन संग्रह पेश करने जा रहे है जिसे आप व्हाट्सप्प फेसबुक आदि पर शेयर करके सगाई की बधाई दे सकते हो |

Contents

Engagement Wishes

बस इतनी सी करते है भगवान से फ़रियाद,
जिस से हो रही है तुम्हारी सगाई,
तुम दोनों जीते रहो हज़ारो साल।
सगाई मुबारक हो

जितना आप दोनों ने सपने में भी ना सोचा हो,
भगवान उस से ज्यादा खुशियाँ आपकी झोली में भर दे
सगाई की दिल से बधाई !!

आज आपकी माँगनी का दिन है
दिल से कोई दुआ माँग लीजिये,
अपने प्यार और यक़ीन के साथ ये नाज़ुक रिश्ता बाँध लीजिये…!
happy engagement

एक मीठे रिश्ते की हो चुकी है शुरुवात,
दुआ करते है तुम दोनों हमेशा रहो साथ।
आप दोनों को सगाई की बहुत-बहुत बधाइयाँ !!

सगाई से लेके शादी तक के सफ़र में,
आप दोनों जिन्दगी में बड़े सपने देखे,
और शादी के बाद आप दोनों मिलकर…
उन्हें पूरा करे और भगवान आपकी मदद करे।
सगाई मुबारक हो !

सगाई का मतलब है
प्यार और विश्वास,
तभी तो ये पल होता है इतना ख़ास
सगाई की ढेरों शुभकामनायें !

भगवान से ऐसी दुआ करते है कि,
वो आप दोनों की जोड़ी को सलामत रखे।
आप दोनों को सगाई की बहुत-बहुत बधाइयाँ !!

खुशबू बनकर उसकी सांसों में घुल जाना,
सुकून बनकर उसके दिल में समा जाना,
दोस्तों से जैसे निभाई है तुमने हमेशा दोस्ती,
वैसे ही उम्र भर का रिश्ता भाभी से निभाना !

Engagement Wishes for Friend

ख्वाहिश है मेरे दिल की हर पल वो साथ तुम्हारे हो,
साथ बिताए वो तुम्हारा जिंदगी भर,
इसी दुआ के साथ सगाई मुबारक हो,
नई जिंदगी के लिए बधाइयां।

जिसको खोने से तुम हमेशा डरते रहे,
देखो वो आज से तुम्हारी है,
जी लेना खुशी-गम भरी वाली रातें,
इन्हीं हसरतों के साथ हम तुम्हें देते बधाई हैं।

Engagement Quotes and Wishes in Hindi

उस मुकाम पर अब आ गई है जिंदगी तुम्हारी,
जहां से सफर को मिलेगी एक नई मंजिल तुम्हारी,
रखना उसकी खुशी का ख्याल जो लाई है जिंदगी में हंसी तुम्हारी।
हैप्पी इंगेजमेंट।

तुम्हारी हर एक अदा का आईना वो है,
उसकी सभी मंजिलों का रास्ता तुमसे है,
कभी दूर न होना एक-दूसरे की जिंदगी से,
हमारी बस यही शुभकामनाएं दोनों के लिए है।

खुशबू बनकर उसकी सांसों में घुल जाना,
सुकून बनकर उसके दिल में समा जाना,
दोस्तों से जैसे निभाई है तुमने हमेशा दोस्ती,
वैसे ही उम्र भर का रिश्ता भाभी से निभाना।

तेरी हर सांसों पर बस एक नाम उसका हो,
जब भी खुशी होठों को चूमे तो सारे जज्बात तुम्हारे हों।
हैप्पी इंगेजमेंट।

ए दोस्त! शादी -शुदा जिंदगी की पहचान सुनो,
हर दम दिल न तोड़ूंगा तुम्हारा ये कहो,
शिकवे-गिले को भुलाकर हरदम कहो,
मेरे जीवन में सबकुछ सिर्फ तुम हो।

शुरू हो गया है जिंदगी एक नया सफर,
जीवन में एंटर हो गया है एक हमसफर,
हम सबको पहले से थी इस बात की खबर,
मुबारक हो तुमको सगाई का यह अवसर।

नए जीवन की शुरुआत हो रही है आज,
नए रिश्ते का आगाज हो रहा है आज,
सिर पर सज रहा है तुम्हारे नया ताज,
खूब एंजॉय करो दोस्त अपनी इंगेजमेंट आज।

Engagement Wishes for Sister in Hindi

मुसीबत में जो आगे आ जाए,
खुद को जो आपका साया बताए,
ऐसी बहन को इंगजेमेंट की शुभकामनाएं।

मेरे हिस्से की भी खुशियां तुझे मिले,
गुलाब की तरह तू हर दम खिले,
इंगेजमेंट का यह दिन है बेहद खास,
दुनिया की सारी खुशियां बहन तेरी झोली में गिरे।

संसार की सारी खुशियां अब से तुम्हारी हो,
तुमने जो भी चाहा वो सभी मंजिले सुहानी हो,
मिलते हैं रास्ते में बहुत से राही,
पर इस बार जो मिला है वो हमेशा तुम्हारा हो।

आज तुम जिंदगी की एक नई राह पर हो,
भाई की दुआ है तुम्हारे जीवन में खुशियां हजारों हों।
हैप्पी इंगेजमेंट बहन!

सदा हंसती रहो तुम हजार लोगों के बीच,
जैसे खिलता है गुलाब कई कांटों के बीच,
रोशनी बांटो सबको दुनिया में कुछ इस तरह,
जैसे चंदा मामा बांटते हैं सितारों के बीच।

कभी भी दुनिया की परवाह न करना,
जब भी दिल करे हम सबको याद करना,
हम नहीं भूलेंगे अपनी प्यारी सी बहन को,
हमेशा हम भाइयों पर विश्वास करना।

दुनिया का हर गम दिल से उतार देना,
छोटी सी जिंदगी हंसकर गुजार देना,
मिलेगा मौका तो सबको हंसा देना,य
बहन सगाई के बाद तुम हमें भुला मत देना।
सगाई मुबारक हो!

दुनिया में एक बहन ही होती है, जो भाई को सबसे बेहतर जानती है,
भाई को अकेला छोड़कर, आज तुम्हें नए सफर की ओर कदम बढ़ाना है,
और हमें प्यारी बहना को सगाई की बधाई का संदेशा देना है।

स्वार्थ से रिश्ते बनाने की कभी कोशिश मत करना वो कभी टिकते नहीं,
हमेशा प्यार को महत्व देना, क्योंकि प्यार से बने रिश्ते कभी टूटते नहीं।
मेरी प्यारी बहना को जिंदगी के नए सफर के लिए शुभकामनाएं!

तुम दोनों एक दूसरे के लिए ही बने हो,
वो तुम्हारे लिए और तुम उसके लिए हो।
दोनों को सगाई की बधाई हो!

सिर्फ अंगूठी नहीं सारे हालात बदले-बदले से हैं,
तुम दोनों को देख कर लग रहा है कि सारे जज्बात बदले से हैं।
नए जीवन की शुरुआत की शुभकामनाएं..हैप्पी इंगेजमेंट!

प्यार की राहों में जो कभी था छूट गया,
एक बार फिर आज वो तुमको है मिलने वाला,
टूटा गया था जो रिश्ता छोटी सी बात पर,
बहन आज वो रिश्ता हमेशा के लिए है जुड़ने वाला।
हैप्पी सगाई!

Engagement Wishes for Brother in Hindi

मिलकर एक नया संसार बसाओ,
चांद-सितारों से जीवन सजाओ,
भाभी को सगाई की अंगूठी पहनाओ,
उम्र भर के लिए प्यारे से रिश्ते में बंध जाओ।
हैप्पी इंगेजमेंट!

दुआ है मेरे भैया-भाभी दूरी का एक लम्हा न बिताएं।
सगाई की आप दोनों को ढेरों शुभकामनाएं।

भाई जल्दी से आज अंगूठी की रस्म निभाओ,
प्यारी सी मेरी भाभी को घर ब्याह कर लाओ,
जीवनभर एक दूसरे पर खुशियां लुटाओ,
दुआ है हंसते-हंसते पूरा जीवन साथ बिताओ।

मधुर मनोहर है इंगेजमेंट का यह अवसर,
हर दम ईश्वर की कृपा बनी रहे दोनों पर,
दिल से हर दम निकलती है यही दुआ,
भैया-भाभी की ये जोड़ी सलामत रहे जीवन भर।

सगाई की यह आपकी अंगूठी,
जीवन में लाए खुशियां अनूठी।
हैप्पी इंगेजमेंट!

फूलों जैसी महकती रहे जिंदगी आपकी,
खुशियों से हरदम भरी रहे जिंदगी आपकी,
गम ख्वाब में भी न छू पाए आपको,
मुबारक हो ये इंगेजमेंट भाई आपको।

घर में सगाई की शुभ घड़ी आई,
खुशियां घर आंगन में हैं छाई,
भैया-भाभी को लख-लख बधाई।
दोनों को मुबारक हो प्यार भरी सगाई।

न कभी प्यार की कमी हो,
न कभी खुशियों की कमी हो,
इन्हीं दुआओं के साथ यह कहना है,
भाई आपको इंगेजमेंट मुबारक हो।

शुभ अवसर में प्यारे रिश्ते की हुई शुरुआत,
दुआ है, आप दोनों जन्मों तक रहें एक साथ,
जीवन भर बना रहे एक दूसरे पर विश्वास,
भाई की सगाई पर दिल से निकली है यही बात।
हैप्पी इंगेजमेंट!

प्यारे भाई को सगाई की ढेरों बधाई,
दोनों का जीवन हो प्यार से भरी सुराही,
कभी न आए दोनों के बीच दूरी की खाई,
एक बार फिर मुबारक हो खुशियों की सगाई।
प्यारी नोक-झोक जरूरी है,
प्यार का इजहार भी जरूरी है,
नई शुरुआत के लिए जैसे भाई सगाई जरूरी है,
वैसे ही तुम दोनों के लिए मेरा आशीर्वाद भी जरूरी है.हाहाहा…
हैप्पी इंगेजमेंट!

Engagement Wishes for Colleague in hindi

नई जीवन की नई धारा है,
तुम दोनों का साथ बहुत प्यारा है,
जीवन तुम्हारा खुशहाल रहे,
सदा दोनों का प्यार बना रहे।
हैप्पी इंगेजमेंट!

आज आपकी सगाई का दिन है,
दिल से कोई दुआ मांग लीजिए,
अपने प्यार और विश्वास के साथ,
ये नाजुक डोर बांध लीजिए।
सगाई की शुभकामनाएं!

जब दो लोग मिलते हैं,
प्यार के बंधकर साथ-साथ चलते हैं,
तुम दोनों हमेशा ऐसे ही साथ रहना।
हैप्पी इंगेजमेंट!

सगाई का मतलब है प्यार और विश्वास,
तभी तो ये पल होता है इतना खास,
हर काम में रखना एक साथ कदम,
वैसे ही जैसे हरदम चलती है सांस।
हैप्पी इंगेजमेंट!

जिंदगी में खुशियों की कोई कमी न हो,
प्यार हो हर जगह,आंखों में कभी नमी न हो।
सगाई की ढेर सारी शुभकामनाएं!

दोस्त तुम्हारी जोड़ी हमेशा सलामत रहे,
जीवन में बेशुमार प्यार मिले,
हर दिन आप खुशी से मनाएं,
इंगेंजमेंट की हार्दिक शुभकामनाएं।

आपकी सगाई का मौका है,
दिन भी सही है और जज्बात भी,
खुश रहें आप दोनों हमेशा,
ये दुआ है हर दिन और रात की।
सगाई की बधाई!

रहे फूलों की तरह जिंदगी आपकी,
चांद से भी हंसी हो जिंदगी आपकी,
गम की परछाई न पड़े ये दुआ है हमारी,
खुशियों से भरी रहे जिंदगी आपकी।
सगाई की बधाई!

खुशियों से भरा हो जीवन आपका,
हर सपना पूरा होता रहे आपका,
दोनों की जोड़ी सलामत रहे हमेशा,
जो चाहिए वो देता रहे उपर वाला।
हैप्पी इंगेंजमेंट!

हजार खुशियां आंगन में छाई है,
देनी आप दोनों को बधाई है,
होनी है दिल से दिल की सगाई है,
आप दोनों को सगाई की बधाई है।

Engagement Anniversary Wishes

जितना आप दोनों ने सपने में भी ना सोचा हो,
भगवान उस से ज्यादा खुशियाँ आपकी झोली में भर दे।
सगाई की दिल से बधाई !

 तेरी हर सांसों पर बस एक नाम उसका हो,
जब भी खुशी होठों को चूमे तो सारे जज्बात तुम्हारे हों।
हैप्पी इंगेजमेंट।

Happy Engagement Wishes

ए दोस्त! शादी -शुदा जिंदगी की पहचान सुनो,
हर दम दिल न तोड़ूंगा तुम्हारा ये कहो,
शिकवे-गिले को भुलाकर हरदम कहो,
मेरे जीवन में सबकुछ सिर्फ तुम हो।

आज इस शुभ घड़ी में एक मीठे रिश्ते की है शुरुआत,
तुम दोनों सदा रहो साथ-साथ,
आप जियो हज़ारो साल सगाई मुबारक

तुम्हारी हर एक अदा का आईना वो है,
उसकी सभी मंजिलों का रास्ता तुमसे है,
कभी दूर न होना एक-दूसरे की जिंदगी से,
हमारी बस यही शुभकामनाएं दोनों के लिए है !

शुरू हो गया है जिंदगी एक नया सफर,
जीवन में एंटर हो गया है एक हमसफर,
हम सबको पहले से थी इस बात की खबर,
मुबारक हो तुमको सगाई का यह अवसर !

सगाई की शुभकामनाएं हिंदी

जीवन की नई शुरुवात में आप दोनों हमेशा रिश्ते के बंधन में बंधे रहो।
सगाई मुबारक हो !!

एक मीठे रिश्ते की हो चुकी है शुरुवात,
दुआ करते है तुम दोनों हमेशा रहो साथ।
आप दोनों को सगाई की बहुत-बहुत बधाइयाँ !

एक दूसरे से कभी न होना जुदा
दोनों दोस्तों के लिए हमारी यही है दुआ।
हैप्पी इंगेजमेंट।

Congratulations for Engagement

आज आपकी माँगनी का दिन है
दिल से कोई दुआ माँग लीजिये,
अपने प्यार और यक़ीन के साथ ये नाज़ुक रिश्ता बाँध लीजिये !!

जब दो लोगों में प्यार होता है
तो बहुत खूबसूरत संसार होता है,
सगाई का ये दिन धूम धाम से मनाये
इस दिन की हार्दिक शुभकामनायें !!

सगाई मुबारक हो आप दोनों हमेशा
प्रगति पथ पर अग्रसर हो !
हैप्पी इंगेजमेंट

आज प्यार हुआ मुकम्मल तुम्हारा,
यूं ही खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा,
इंगेजमेंट के दिन स्वीकार करो संदेशा हमारा,
जीवन भर यूं ही प्यार बना रहे तुम्हारा।
हैप्पी लाइफ अहेड दोस्त !

Engagement Status For Whatsapp in Hindi

एक दूसरे से कभी न होना जुदा
दोनों दोस्तों के लिए हमारी यही है दुआ।
हैप्पी इंगेजमेंट !!

कड़ी धूप में छांव की तरह,
अंधेरे में रोशनी की तरह,
साथ देते रहना एक दूसरे का,
सीप में जैसे मोती की तरह !

शादी का मतलब है प्यार और विश्वास,
इसलिए तो ये पल इतने हो जाते है खास,
अंजान लोग भी हो जाते है इसमें एक दूसरे के पास…
आप दोनों रहो हमेशा एक दूसरे के साथ।
आपको सगाई की बहुत बहुत बधाई !

सगाई की सालगिरह शायरी

एक अद्भुत जोड़ी को बधाई! यह नया
रोमांच एक साथ लंबे,
स्वस्थ और खुशहाल जीवन की शुरुआत हो सकता है !
Happy Engagement

आज आपकी सगाई के शुभ मौके पर
दिल से शुभकामनाएं भेज रहे हैं,
आपको ज़िन्दगी की वो सारी खुशियाँ मिले जो आप खोज रहे है !!

सगाई की दिल से बधाई सन्देश

जब कभी भी दो लोगों में प्रेम का आगमन होता है,
तो उनका संसार बहुत ही खूबसूरत होता है,
आज तुम दोनों भी प्रेम-बंधन में बंधने जा रहे हो,
इसकी तुम्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं !

आपके द्वारा साझा किया गया
प्यार शुद्ध और सुंदर है।
यह दुनिया की सबसे शानदार जोड़ी के लिए मेरी
हार्दिक शुभकामना है।
एक-दूसरे के लिए आपका प्यार सदा बढ़ता रहे !

लोग इस दुनिया में दोस्त ढूंढते रहते है,
लेकिन हम अपने दोस्त में पूरी दुनिया ढूंढ लेते है।
सगाई मुबारक हो !

इंगेजमेंट Anniversary शायरी इन हिंदी

वो अपने हाथों में मेहंदी लगाये हुए थे,
हम भी बरात लाने के सपने सजाये हुए थे,
हमे डर था कही वो बेवफा ना निकले…
इसलिए पहले से ही उसकी सहेली को पटाये हुए थे !

सच्चे प्रेमी की यही पहचान है,
गिले शिकवे में भी करते एक दूसरे का सम्मान है,
तभी तो ये प्रेम का रिश्ता सबसे महान है।
हैप्पी इंगेजमेंट !

लोग इस दुनिया में दोस्त ढूंढते रहते है,
लेकिन हम अपने दोस्त में पूरी दुनिया ढूंढ लेते है।
सगाई मुबारक हो !!

आप दोनों प्यार में रहें और आने वाले कई
सालों तक एकजुट रहें।
सगाई के लिए शुभकामनाएँ !

मुसीबत में जो आगे आ जाए,
खुद को जो आपका साया बताए,
ऐसी बहन को इंगजेमेंट की शुभकामनाएं।

Engagement Ring Status in Hindi

संसार की सारी खुशियां अब से तुम्हारी हो,
तुमने जो भी चाहा वो सभी मंजिले सुहानी हो,
मिलते हैं रास्ते में बहुत से राही,
पर इस बार जो मिला है वो हमेशा तुम्हारा हो !

लड़के वाले बोले हमे आपकी लड़की पसंद नहीं है,
हम बोले पसंद तो हमे भी नहीं फिर
क्या घर से निकाल दे !

Engagement Status 2021 in Hindi

सदा हंसती रहो तुम हजार लोगों के बीच,
जैसे खिलता है गुलाब कई कांटों के बीच,
रोशनी बांटो सबको दुनिया में कुछ इस तरह,
जैसे चंदा मामा बांटते हैं सितारों के बीच !

हमारे मिलने के बाद यही कामना करता हूँ,
तुम हमेशा फूलों की तरह महकती रहो !

वो अपने हाथों में मेहंदी लगाये हुए थे,
हम भी बरात लाने के सपने सजाये हुए थे,
हमे डर था कही वो बेवफा ना निकले…
इसलिए पहले से ही उसकी सहेली को पटाये हुए थे !

जिन्दगी भर एक ही तो ख्वाब बुना मैंने,
इस भीड़ भरी दुनिया में बस तुझको ही चुना मैंने,
तेरे महकने से महक जाते है बगीचे के सारे गुलाब…
तेरे बारे में इन फिजाओं से सुना है मैंने।

Status for Newly Engaged Couple in Hindi

दुनिया में एक बहन ही होती है, जो भाई को
सबसे बेहतर जानती है,
भाई को अकेला छोड़कर, आज तुम्हें नए सफर की ओर कदम बढ़ाना है,
और हमें प्यारी बहना को
सगाई की बधाई का संदेशा देना है।

जीवन में तुम कभी हार ना मनो,
तुम और तुम्हारे साथी के सारे सपने पूरे हो,
बस हमारी दिल से यही दुआ है बेटा।
सगाई मुबारक हो !

शुभ अवसर में प्यारे रिश्ते की हुई शुरुआत,
दुआ है, आप दोनों जन्मों तक रहें एक साथ,
जीवन भर बना रहे एक दूसरे पर विश्वास,
भाई की सगाई पर दिल से निकली !

इंगेजमेंट शायरी इन हिंदी For Husband

अपना हाथ मेरे हाथ में दे दो,
कसम से जिन्दगी भर नहीं छोडूंगी !

तुम दोनों एक दूसरे के लिए ही बने हो,
वो तुम्हारे लिए और तुम उसके लिए हो।
दोनों को सगाई की बधाई हो !

हर पल बने खास,
उम्रभर रहे विश्वास,
ताउम्र रहो पास-पास,
मुबारक हो ये दिन खास।
हैप्पी इंगेजमेंट !

Engagement Wishes For Parents

जीवन में तुम कभी हार ना मनो,
तुम और तुम्हारे साथी के सारे सपने पूरे हो,
बस हमारी दिल से यही हुआ है बेटा।
सगाई मुबारक हो !

प्यार की राहों में जो कभी था छूट गया,
एक बार फिर आज वो तुमको है मिलने वाला,
टूटा गया था जो रिश्ता छोटी सी बात पर,
बहन आज वो रिश्ता हमेशा के लिए है जुड़ने वाला।
हैप्पी सगाई !

Congratulation Messages in Hindi For Engagement

सगाई की यह आपकी अंगूठी,
जीवन में लाए खुशियां अनूठी।
हैप्पी इंगेजमेंट!

घर में सगाई की शुभ घड़ी आई,
खुशियां घर आंगन में हैं छाई,
भैया-भाभी को लख-लख बधाई।
दोनों को मुबारक हो प्यार भरी सगाई !

शुभ अवसर में प्यारे रिश्ते की हुई शुरुआत,
दुआ है, आप दोनों जन्मों तक रहें एक साथ,
जीवन भर बना रहे एक दूसरे पर विश्वास,
भाई की सगाई पर दिल से निकली है यही बात।
हैप्पी इंगेजमेंट !

इंगेजमेंट शायरी इन हिंदी for wife

खास होनी चाहिए प्यार की कहानी,
तुम दोनों लिखना मोहब्बत की जुबानी,
बनकर रहना तुम उसके सपनों के राजा,
बनाना उसे अपने जीवन की रानी !

आज है कोई तुम्हारी जिंदगी में आया,
दुनिया से बिना डरे तुम्हें है अपनाया,
हर मुसीबत में उसका साथ निभाना,
प्यार से लंबा सफर दोनों बिताना।
सगाई मुबारक !

Engagement Status in English

Happy Engagement God sent people in this world
To make couple them and grow up the world
To spend all thair life for heaven
Congratulation on engagement.

Congratulations to a wonderful couple!
May this new adventure be the beginning of a long,
Healthy and happy life together.

I hear wedding bells in your future!
Congratulations to the both of you,
And may you have a blessed life together.

यह अवश्य पढ़े : 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.