Emotional Quotes In Hindi – इमोशनल कोट्स
Emotional Quotes हमारी भावनाएं और उन पर हमारा नियंत्रण यह परिभाषित करता है कि हम कौन हैं? ये भावनाएँ हमें बहुत खुश कर सकती हैं, या वे हमें अवसाद में ले जा सकती हैं।
आपकी भावनाएं उस व्यक्ति से जुड़ती हैं जिससे आप प्यार करते हैं। भावनाएं हर एक रिश्ते का हिस्सा होती हैं, और यह एकमात्र ऐसी चीज है जो आपके रिश्ते को बना या बिगाड़ सकती है। हम आपके लिए Emotional Quotes In Hindi लेकर आये हैं|
Contents
इमोशनल कोट्स इन हिंदी
- पेड़ पर ज़रूरत से ज़्यादा फल लग जाये, तो उसकी टहनिया टूटने लगती है और इंसान को औक़ात से ज़्यादा मिल जाए, तो वो रिश्तों को तोड़ना शुरू कर देता है।
- यूँ ही छोटी सी बात पर रिश्ते बिगड़ गए मुद्दा था कि सही क्या है और हम सही कौन है पर उलझ गए।
- ख़ुश रहने का मतलब ये नही है कि सब कुछ ठीक है, इसका मतलब है कि आपने अपने दुःखों से उठकर जीना सीख लिया है।
- अपने हमसफ़र से अपने जैसा होने की उम्मीद मत रखो, क्योंकि आप किसी का सीधा हाथ अपने सीधे हाथ में रखकर नही चल सकते।
- मुसीबतें तो आएँगी, पूरी अब तैयारी रख, कामयाबी मिले ना मिले, जंग होंसलो की जारी रख, मन जीता तो सब जीता, क़ायम अपनी ख़ुद्दारी रख.
- यार से ऐसी यारी रख, दुःख में भगेदारी रख, चाहे लोग कहे कुछ भी, तू तो ज़िम्मेदारी रख, वक़्त पड़े काम आने का, पहले अपनी बारी रख.
- आप इंसान का असली रंग तब देखते है, जब आप उनके किसी काम के नही रहते।
- नियत साफ़ हो और इरादा मज़बूत हो, तो मंज़िल को ढूँढना नही पड़ता, फिर इंसान उसी तरफ़ जाता है, जहाँ उसे मंज़िल मिलनी होती है।
- दुनिया में लोग आइना कभी ना देखते यदि आइने में चित्र की जगह चरित्र दिखता।
- कुछ बातें बताने से नही ख़ुद पर बीत जाने से समझ आती है।
- बहुत दर्द होता है, उस वक़्त जब हम अंधे की तरह किसी पर विश्वास करे और वो हमें महसूस करा दे, हम वाक़ई अंधे है।
- ऐसा बोलो कि सब तुमको सुनना चाहे ऐसे सुनो कि सब तुम्हें कहना चाहे।
Emotional Quotes in Hindi on Life
डूबे हुए को हमने बैठाया था अपनी नांव में यारों और,
फिर नाँव का बोझ कहकर, हमें ही उतार दिया।
किसी को चाह कर भी ना पाना दर्द देता है,
मगर किसी को पाकर खो देना ज़िन्दगी तबाह कर देता है!
Emotions में इतना ज्यादा बह जाना भी ठीक नहीं होता है, कि आप गलत का साथ देने लगें और सच से नजरें चुराने लगें.
नसीब की बारिश कुछ इस तरह से होती रही मुझ पर
ख्वाइशें सूखती रही और पलकें भीगती रही।
मत खोलो मेरी किस्मत की किताब को, मेरा उस हर शख्स ने दिल दुखाया है, जिस पर मुझे नाज हुआ करता था।
वक्त अच्छा था तब उन्हें हमारी गलती मजाक लगती थी,
अब वक्त बुरा आया तो हमारा मजाक भी उन्हें गलती लगती है।
तमनाओं की महफ़िल तो हर कोई सजाता है
मगर पूरी उसकी होती हैं जो तकदीर लेकर आता है
दर्द तो तब होता है जब हमें किसी से प्यार हो और उनके दिल में कोई और हो
एक तरफा Emotions हमेशा दुख देते हैं,
इसलिए ऐसे emotions को समय रहते नियंत्रित कर लेना चाहिए
हम तो आईना हैं और आईना ही रहेंगे,
फ़िक्र वो करे जिनकी शक्लें ख़राब है।
Sad Emotional Quotes in Hindi
आजकल व्यवहार और दोस्ती पांच सौ की नोट जैसी हो गई, डर लगता रहता है कहीं नकली न हो
मुस्किलो से कह दो हमसे दूर ही रहा करें,
हमें हर हालात में जीना आता है
इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है
दिन कोई भी हो मेरा त्यौहार हो जाता है.
Emotional व्यक्ति को किसी दूसरे का साथ मिल जाए तो, वह कुछ भी कर सकता है.
जो व्यक्ति आपकी भावनाओं को नहीं समझता हो,
उससे बहुत ज्यादा नजदीकी नहीं बढ़ानी चाहिए.
क्या पता था कि मोहब्बत ही हो जाएगी,
हमें तो बस तुम्हारा मुस्कुराना अच्छा लगा था
Emotional लोग दूसरों से बहुत ज्यादा उम्मीद रखते हैं,
इसलिए वे लोग हमेशा चोट खाते रहते हैं.
मैं उस किस्मत का सबसे पसंदीदा खिलौना हूँ,
जो रोज़ जोड़ती है मुझे फिर से तोड़ने के लिए
जो लोग जरूरत से ज्यादा Emotional होते हैं, वो लोग बेवफाओं के चक्कर में अपनी जिंदगी बर्बाद कर लेते हैं.
अपने ही लोग लूट लेते है, वरना गैरों को क्या मालूम कि दिल की दीवार कहाँ से कमजोर है।
जिन्दगी में कुछ ऐसे हादसे भी होते है, जिसमे इंसान तो बच जाता है, लेकिन जिन्दा नहीं रह पाता।
ये सागर भी तुम्हारी तरह बेवफा निकला,
जिन्दा थे तब तैरने नहीं दिया और जब मर गए हैं तो डूबने भी नहीं देता।
Emotional Love Quotes
जो इंसान ज्यादा Emotional होता है, ऐसे इंसानों के दिलों को लोग आसानी से ठेस पहुँचाते रहते हैं.
कसूर किसी का भी हो मगर,
आसूँ हमेशा बेक़सूर के ही निकलते हैं
वो इंसान जो सबके सामने कभी जिक्र भी नहीं करता,
अन्दर ही अन्दर आपकी बहुत फ़िक्र करता है।
भावनाओं में बहकर किसी के सामने अपनी कमजोरियाँ को बता देना सबसे बड़ी मुर्खता है|
अहसास ही बदल जाते हैं बस और कुछ नहीं होता,
मोहब्बत और नफरत एक ही दिल से होती है।
जहर तो मैं पी गया लेकिन तकलीफ लोगों को तब हुई जब मैं उसके बावजुद जी गया।
नींद चुराने वाले हमसे पूछते हैं सोते क्यों नहीं हो,
इतनी ही फ़िक्र है तुम्हें तो फिर हमारे होते क्यों नहीं हो
वो याद करेंगे जिस दिन मेरी मोहब्बत को
रोएगा बहुत फिर से मेरा होने के लिए
मरने वाले आदमी के लिए रोने वाले हजारों मिल जाएंगे, मगर जो आदमी जिन्दा है उसे समझने वाला कोई भी नही मिलेगा।
इतना भी आसान नहीं होता अपनी जिन्दगी को जी पाना, बहुत लोगों को खटकने लगते हैं जब हम खुद को जीने लगते हैं’।
तेरा भरोसा मुझपे, मैं इसे कभी टूटने न दूँगी, चाहे कितनी भी मुसीबत आए, मैं तेरा साथ कभी न छोड़ूंगी।
Emotional Quotes On Husband Wife Relationship
- प्यार हवा की तरह है, आप इसे देख नहीं सकते लेकिन आप इसे महसूस कर सकते हैं!!
पूरी दुनिया को छोड़कर,
मैंने तुझे अपनी दुनिया बना ली है.
तुझसे इस कदर मुहब्बत है मुझे
कि तेरे सपनों को अपने आँखों में सजा ली है.
- जब दिल से हमारा रिश्ता था बहुत कमाल था, तुमने दिमाग लगाके बड़ा बवाल कर दिया!!
दिल में को चाह नही जब से तुम मिले हो,
जन्नत की ख्वाहिश नहीं जब से तुम मिले हो,
हर ख्वाब मुक्कमल हो गया जब से तुम मिले हो,
जैसे मेरा ख़ुदा मिल गया है जब से तुम मिले हो.
- क्या खूब रंग दिखाती है जिंदगी क्या इक्तेफ़ाक होता है, प्यार में ऊम्र की सीमा नहीं होती और हर ऊम्र में प्यार की सीमा!!
वो ख्वाब ही क्या जिसमें तुम न हो,
वो बात ही क्या जिसमें तुम न हो,
वो रात ही क्या जिसमें तुम न हो,
वो जिंदगी ही क्या जिसमें तुम न हो
- इस दुनिया में सबसे अच्छी और सबसे खूबसूरत चीजें देखी या सुनी नहीं जा सकतीं हैं, लेकिन उन्हें दिल से महसूस किया जा सकता है!!
जब तक इश्क की बातें करते हैं
तब तक इश्क को समझ नहीं पातें है,
जब इश्क हो जाता है जब इश्क समझ जाते हैं
फिर उसका जिक्र ही नहीं कर पाते हैं.
- मैंने आपको चुना है। चाहे मुझे और कितने भी मौके मिले में सिर्फ आपको ही बार बार चुनुँगा, वो भी बिना किसी क्षण को गँवायें!!
दुनिया में एक ही ऐसी भाषा है जिसे
बोलने के लिए शब्दों की जरूरत नहीं होती है,
सुनने के लिए कानों की जरूरत नहीं होती है
वो है “प्यार की भाषा”
Sad Love Quotes In Hindi
आज कल लोग दूरियों का फ़ायदा उठा कर मजबूरियां बता जाते है |
जान ही चाहिए था ना तो मांग लेते, हम ख़ुशी ख़ुशी दे देते आपको, ऐसे भी हम रोज थोड़ा थोड़ा धुयें में उड़ा देते है |
आग जो लगी थी, वो कम ना है I तुझे भूलने का गम ना है I ऐसे तो बहुत कुछ दिया ज़माने ने पर आपके बिना हम – हम नहीं है I
कुछ लोग साथ रह के भी नहीं सीखा पाते I जो उसने छोड़ के सीखा दिया I
लोगों के नियत तो इबादत में भी साफ़ नहीं होते, मैं मुहब्बत में कुछ ज्यादा ही उम्मीद कर रहा था I
प्यार बहुत कुछ छीन लेता है कोई नहीं मेरा तो बस सुकून था I
पुरानी कुछ यादें ऐसी बरसी हम पर की थम के रह गई ज़िन्दगी I
इतनी नज़दीकिया न बढाओ की ज़रा सी दुरी से रिश्ते बदल जाये और इतने दूर भी न रहो कि रिश्ता बन ही न पाए ।
तेरे संग खुश रहने लगी हूँ, जो किसी से न कही तुझसे कहने लगी हूँ भरोसा, आँखे बंद करके तेरे संग चल दू इतना करने लगी हूँ ।
दिखा भी ना सके, छुपा भी ना सके I जिस से थी हमें मुहब्बत उसे बता भी ना सके I”
Love Pain Quotes
छोड़ दूँगा जब इस झूठी दुनिया को मैं,तो अपने आप ही प्यार समय सिखा देगा तुम्हे।
हमेशा ही देखना चाहता हूँ मैं ख़ुशी लोगों की,पर शायद मेरे दर्द से ही ख़ुशी मिलती है किसी को।
सारी खुशियाँ छोड़कर सिर्फ दुआ में माँगा है तुम्हे,माफ़ कर देना मुझे गलती से अगर दर्द दिया है तुम्हे।
किस किस को नज़रंदाज़ किया मैंने तेरे लिए कैसे बताऊँ, आज जो मैं तुझसे नज़रअंदाज़ हुआ ये दास्ताँ मैं किसको सुनाऊँ।
खूबसूरत चेहरे के पीछे का चेहरा कैसे देखा जाये,जब चोट लगी हो दिल पे तो दिल को कैसे बदला जाये।
माफ़ करना मिला हो अगर गम तुम्हे मुझसे, पता नहीं कल फिर मिलो न मिलो मुझसे।
ज़िन्दगी के कुछ पल में ही साथ थे तुम, पर याद मुझको ज़िन्दगी भर रहोगे तुम।
सबको खबर हो गयी मेरे दर्द-ऐ-दिल की, और जिसने दिया उसे तो इसकी खबर ही नहीं।
Sad Love Quotes For Him
तू मुझे छोड़ दे तो गम नहीं, बस मेरी जिंदगी उस पल ही खत्म हुई । फिर लौट के मेरे पास मत आना, मैं रहूंगी नहीं तेरे लिए
तुझसे प्यार है मुझे जाना, मज़ाक मत समझना, तू भूल जाये मुझे तो, मैं खाख हुई समझना
तुझे दूसरे से बात करते देखा तो बहुत दुख हुआ !!
फिर याद आया हम कौन से तेरे अपने है !!
उन्हें अपना समझने से क्या फायदा !!
जिनके अंदर आपके लिए कोई अपनापन ही ना हो
अच्छा हुआ जो तुमने हमे तोड़ कर रख दिया !!
घमंड था मुझे बहुत की तुम सिर्फ मेरे हो !!
बहुत दर्द होता है !!
जब आपको वो इंसान नज़र अंदाज़ करे !!
जिसके लिये आप दुनिया को नज़र अंदाज़ करते है !!
पता नही मैं बुरी हूँ या मेरा नसीब !!
मेरा हर वो शख़्स दिल दुखाता है !!
जिस पर मुझे नाज़ होता है !!
तुझे पा ना सके फिर भी !!
सारी जिंदगी तुझे मोहब्बत करेंगे !!
ये ज़रूरी तो नही जो मिल ना सके उसे छोड़ दिया जाये !!
ज़रूरी नहीं प्यार में टूटा हुआ इंसान आपको रोता हुआ मिले !!
कुछ अपनी मुस्कान के पीछे लाखो दर्द छुपाये रखते है !!
Post About
quotes on emotions, emotional love quotes, love pain quotes, heart touching love quotes, sad feeling quotes, emotional quotes on husband wife relationship, best emotional quotes