दिवाली दीपो, रौशनी और खुशियों का त्यौहार है। ये वो दिन है जिस दिन श्री राम १४ साल वनवास काटकर अयोध्या लौटे थे। इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना की जाती है और उनसेआपर धन धान्य और खुशियों का आशीर्वाद माँगा जाता है। दिवाली आने से कई दिनों पहले से ही घरो की साफ़ सफाई, रंग रोगन और साज सजावट शुरू हो जाती है। इस दिन के सभी अपने लिए खास अपनी पसंद के शानदार कपडे खरीदते है। दिवाली की तैयारियां सिर्फ यहाँ तक सीमित नही है। इन सब के अलावा दिवाली पर एक काम और किया जाता है और वो है दिवाली की शुभकामना सन्देश भेजना।

दिवाली की बधाइयाँ हिंदी-Diwali wishes hindi
श्री राम जी आपके
दुखों का नाश करें
और आपके जीवन में
सुख लाएं, रोशनी के दीये आपके
घर में खुशहाली लाएं,
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!
मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना
जीवन में नई खुशियों को लाना
दुःख दर्द अपने भूलकर
सबको गले लगाना, सबको गले लगाना
आपको इस दिवाली की शुभकामनाएं
पूजा की थाली, रसोई में
पकवान, आंगन में दीया,
खुशियां हो तमाम,
हाथों में फुलझडि़यां,
रोशन हो जहां, मुबारक हो
आपको दिवाली मेरे यार!
कुमकुम भरे कदमों से
लक्ष्मीजी आपके द्वार,
सुख संपत्ति
मिले आपको अपार
दिवाली की शुभकामनाएं
करें स्वीकार
विश यू हैप्पी दिवाली!
आपके जीवन में सुख,
शांति और समृिद्ध
हमेशा बनी रहे
शुभ दीपावली!

दीपावली शुभकामनाएं
शुभ दिवाली, लाभ दिवाली
दिल दिया तेरी याद दिवाली
तुझसे है रंग और रौशनी सब
हर दिन होली, हर रात दिवाली
हैप्पी दिवाली
रात थी पूरी काली
लाइफ थी एकदम खाली
फिर सब कुछ गया बदल
जब आप आए हमारे
घर दिवाली पर।।
हैप्पी वाली दिवाली है!
इस दिवाली जलाना हजारों दिये
खूब करना उजाला खुशी के लिए
एक कोने में एक दिया जलाना जरुर
जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिए
हैप्पी दिवाली!
योर आइस आर लाइक पटाखा,
योर लिप्स आर राॅकेट,
योर ईयर्स आर चकरी,
योर नोज़ फुलझड़ी,
योर स्टाईल अनार,
यू हैव बाॅम्ब
पर्सनालिटी
आकर मिलो वरना
आई एम कमिंग विथ
अगरबत्ती।

आए अमावस्या की सुहानी रात
माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद
जगमगाते दीपों के साथ
धरती पर चमकते सितारों की बारात
खुशियों भरी शुभ दीपावली
दिवाली में आपके यहां
धनराशि की बरसात हो,
माँ लक्ष्मी का वास हो,
और संकटों का नाश हो।
आप हर दिल पर राज करें
और आप के घर में
शांति का वास हो।
हैप्पी दीपावली!
दीपावली आए
साथ अपने खुिशयां लाए
बिछड़े थे हम जिनके
साथ बचपन में,
फुलझडि़यां उनकी याद लाए।
क्या हुआ अगर हम साथ
नहीं आज उनके,
उनकी याद लिए ये
दीपावली तो आए।
दीपावली की हार्दिक बधाई!

दीप जलते जगमगाते रहें,
हम आपको, आप हमें
याद आते रहें,
जब तक जिंदगी है,
दुआ है हमारी कि,
आप चाँद की तरह
जगमगाते रहें,
दिवाली की ढेरों शुभकामनाएं!
एक दुआ मांगते है हम अपने भगवान से
चाहते है आपकी ख़ुशी पुरे ईमान से
सब हसरतें पूरी हो आपकी
और आप मुस्कुराएं दिल-ओ-जान सें
आप सभी को दिवाली मुबारक