Best Love Sms Quotes | Cute Love Shayari
Cute Love Shayari For Girlfriend-Boyfriend, Best Love Sms Quotes
बस यू ही मेरे मुस्कराने की! तुम वजह बने रहना,
जिंदगी में न सही! मगर मेरी जिंदगी बने रहना..
बेशक तुम्हारे चाहने वाले बहुत होंगे, ये माना हमने पर,
कोई तुम्हारी नफ़रत से भी मोहब्बत करे तो कहना हमे..!
प्यार वो है, जिसमे किसी के मिलने की,
उम्मीद भी न हो..फिर भी इंतज़ार_उसी का हो…!

मेरा सफर अच्छा है लेकिन,
मेरा हमसफ़र उससे भी अच्छा है!
Best Love Sms Quotes
Tu Hi Mera Pyaar Hai Tu Hi Meri Bandagi,
Tu Hi Mera Khuwaab Hai Tu Hi Meri Zindagi..
Agar is duniya mein Caste/Religion na hote,
To na jane kitni love stories Puri ho jati..
Kuch Log itne special hote Hai ki agar unse baat ho jaye,
To dil ko sukoon aa Jata hai..
Zaruri nhi mohabbat mein Roz baatein ho,
Khamoshi se ekdusre ki DP Dekhna bhi ishq hai..

Me Lab Hu, Meri Baat Ho Tum,
Me Tab Hu, Jab Mere Sath Ho Tum
Dil Love Shayari
हम भी क्या ज़िंदगी गुज़ार गए
दिल की बाज़ी लगा के हार गए
– दाग़ देहलवी
इस रास्ते के नाम लिखो एक शाम और
या इस में रौशनी का करो इंतिज़ाम और
– दुष्यंत कुमार
मेरे रोने की हक़ीक़त जिसमें थी
एक मुद्दत तक वो काग़ज़ नम रहा
– मीर
वो दिल ही क्या तेरे मिलने की जो दुआ न करे
मैं तुझे भूल के ज़िंदा रहूं ख़ुदा न करे
– क़तील शिफ़ाई
वक़्त की शाख़ से लम्हे नहीं तोड़ा करते
– गुलज़ार
कुछ फैसला तो हो कि किधर जाना चाहिए
पानी को अब तो सर से गुज़र जाना चाहिए
– परवीन शाकिर
आज देखा है तुझ को देर के बाद
आज का दिन गुज़र न जाए कहीं
– नासिर काज़मी
आँखें जो उठाए तो मोहब्बत का गुमाँ हो
नज़रों को झुकाए तो शिकायत सी लगे है
– जाँ निसार अख़्तर
आप की याद आती रही रात भर
चश्म-ए-नम मुस्कुराती रही रात भर
– मख़दूम मुहिउद्दीन
और भी दुख हैं ज़माने में मोहब्बत के सिवा
राहतें और भी हैं वस्ल की राहत के सिवा
– फ़ैज़ अहमद फ़ैज़
दर्द ऐसा है कि जी चाहे है ज़िंदा रहिए
ज़िंदगी ऐसी कि मर जाने को जी चाहे है
– कलीम आजिज़
देखा है ज़िंदगी को कुछ इतने क़रीब से
चेहरे तमाम लगने लगे हैं अजीब से
– साहिर लुधियानवी
चाहिए ख़ुद पे यक़ीन-ए-कामिल
हौसला किस का बढ़ाता है कोई
– शकील बदायुनी
धूप में निकलो घटाओं में नहा कर देखो
ज़िंदगी क्या है किताबों को हटा कर देखो
– निदा फ़ाज़ली
अब जुदाई के सफ़र को मिरे आसान करो
तुम मुझे ख़्वाब में आ कर न परेशान करो
– मुनव्वर राना
और तो क्या था बेचने के लिए
अपनी आँखों के ख़्वाब बेचे हैं
– जौन एलिया