motivation

Congratulations Quotes | Congratulations Message for Success

सफलता पर बधाई संदेश – जीवन में सफलता बहुत ही मुश्किलों से होती सफल व्यक्ति को कठिन परिश्रम करने पढता है तब जाकर सफलता प्राप्त होती है और देखा जाए तो कुछ व्यक्ति होते है जो जीवन में इतना Success पा लेते है की वह इतिहास में अपना नाम रचते है, आज के इस लेख में हम पदोन्नति पर बधाई सन्देश आदि का संग्रह पेश करेंगे |

कई बार ऐसा होता है की जब हमारे मित्र या फॅमिली मेंबर में हमारा कोई भी रिलेटिव सफलता प्राप्त या किसी काम में उन्नति करता है तब उसको हम सिर्फ Congratulation कह देते है, लेकिन यह सही नहीं लगता क्यूंकि Congratulation, मुबरक हो….. हर कोई कहता है कुछ ऐसी बधाई दो जो सफलता प्राप्त करने वाला व्यक्ति खुस हो |

इसी को देखते हुए आज के इस लेख में हम आपको सफलता पर बधाई संदेश इन हिंदी, Congratulation Messages For Success in Hindi, परीक्षा में सफल होने पर बधाई, सफलता पर बधाई संदेश in English, सराहनीय कार्य के लिए बधाई आदि का विशाल संग्रह पेश करेंगे उम्मीद करते है आपको यह Success Messages in Hindi अवश्य पसंद आएंगे |

Contents

Congratulations Wishes for Success

आया है वह अबसर जिसमे,
तुम्हारी मेहनत है रंग लाई,
यूं ही मिलती रहे सफलता
और हम देते रहे बधाई !
सफलता पर बधाई हो मेरे यार !
सबके मुँह पर बात तुम्हारी,
रोशन हूँ गई रात तुम्हारी,
संघर्ष की राह चलते हूँ गई,
सफलता से मुलाकात तुम्हारी !
जीत को बहुत बहुत बधाई हो….!
दिन का चैन खोया है,
रातों की नींद गवाई है,
अपनी मेहनत से तुमने,
अपनी पहचान बनाई है !
आपको पदोन्नति प्राप्त करने की ढेरों बधाई !

यह भी पढ़े : जन्मदिन की बधाई सन्देश इन हिंदी

Best Wishes for Success

सारा जग यह जान गया है,
आप हो कितने काबिल,
हर कठिनाई पार करी तब
लक्ष्य किया है हासिल !
आपको जीवन में सक्सेस की ढेरों बधाई !
यूँ ही हासिल करो तुम सफलता,
एक दिन तुम इतिहास रचाओ,
पार करो हर बाधा को,
सारे जग पर तुम छा जाओ !
जीत की हार्दिक शुभकामनाएं !
नीयत साफ हो जिनकी उनके कदमों
में जमी होती है,
आसमां में उड़ने वालों को कब सितारों की कमी होती है !
सफलता पर ढेरों बधाई !
सिलसिला आपके साथ यह दिन और रात चले,
हर कदम पर सफलता कि सौगात मिले,
मिले बधाइयां आपको ज़माने भर की
बस आपको हमारी कमी का अहसास ना मिले !

Also Read : जीवन में सफलता पाने के भेतरीन कोट्स, स्टेटस

Congratulations Messages for Achievement

सफलता अपने आप चलकर नही आती
हमें उस तक पहुँचना पड़ता हैं,
जो आपने किया !
आपको जीत की बधाई हो !
मुबारक हो आपको जो आपने,
यह मुकाम पाया है !
यह फल ही है आपकी मेहनत का
जो बक्त आपका दौर लाया है !
सक्सेस पाने की बहुत बहुत बधाई !
बधाई हो आपको की आपने
खुद को साबित कर दिखाया,
पार किया है हर इंतिहान
फिर जाकर आपने जीत को पाया है !
हमारी तरफ से आपको सफलता की ढेरों बधाई !
आपकी इस कामयाबी से हमको
आप पर नाज है,
इस बात की बधाई हो आपको
की आपके सिर पर आज बक्त का ताज है !
Congratulation Dear For Success
यह तो बस शुरुआत है,
आपको आगे बढ़ते जाना है,
हासिल करने है कई लक्ष्य
आपको इतिहास रचाना है !
जीत की बहुत बहुत बधाई हो !

यह भी देखे : चाचा के जन्मदिन पर बधाई सन्देश – Birthday Wishes For Uncle in Hindi

Promotion Wishes

मंजिल अपनी पाकर आपने
जग में धूम मचाई है,
कामयाबी मिली जो आपको
उसकी आपको बधाई हो !
Congratulation Dear For Success
आपने सफलता की कहानियाँ पढ़ने के बजाय
असफलता की कहानियाँ पढ़ी,
इसीलिए आपको सफलता मिली !
सफलता की हार्दिक शुभकामनाएं !
मिली है सफलता आपको,
हम सब मिलकर जश्न मनाएं !
इसी तरह आप बढ़ना आगे
हम आपको देते शुभकामनाएं !
आपको और आपके परिवार को आपकी जीत पर ढेरों बधाई !
यह तो बस शुरुआत है,
आपको आगे बढ़ते जाना है,
हासिल करने है कई लक्ष्य
आपको इतिहास रचाना है !
जीत की बहुत बहुत बधाई हो !

सफल आयोजन पर बधाई

आंधी भी आई थी,
तूफ़ान भी आए थे,
मगर न जरा भी आपके कदम
लड़खड़ाए थे,
मिल रही है बधाई जो आपको इतनी
तादात में
यह उसी का सिला है जो आप बक्त से टकराए थे !
आपको सफलता की ढेरों बधाई मेरे दोस्त !
वही इन्सान सफलता हासिल कर सकता हैं
जो कड़ी मेहनत करना और बड़े सपने देखना जानता हों,
जैसा आपने किया और सफलता पाई !
हमारी तरफ से आपको ढेर सारी बधाई !
सफल हुए है मेहनत आपकी,
झोली में जीत आई है
चाचा सारे जग में होते आपके
देते आपको बधाई !
जीत प्राप्त करने की बधाई हो !

Read More : शादी की सालगिरह पर धन्यवाद संदेश – Thanks You For Anniversary Wishes in Hindi

परीक्षा में सफल होने पर बधाई

आया है वह अबसर जिसमे,
तुम्हारी मेहनत है रंग लाई,
यूं ही मिलती रहे सफलता
और हम देते रहे बधाई !
सफलता पर बधाई हो मेरे यार !
सपना पूरा हुआ तुम्हारा,
माँ-पाप की शान बढ़ाई,
सलाम तुम्हारे जज्बे को
और दिल से देते बधाई !
आपने सफलता की कहानियाँ पढ़ने के बजाय
असफलता की कहानियाँ पढ़ी,
इसीलिए आपको सफलता मिली !
सफलता की हार्दिक शुभकामनाएं !

सफलता पर बधाई दने वाले सन्देश

निकल आते है वह समस्यांओ की
गहराई से
जिनके हौसले में गज़ब की जान होती है !
वही होते है असल में सफलता के काविल,
मिलने वाली बधाइयों से उनकी शान होती है !

Congratulation Quotes For Success in Hindi

सिलसिला आपके साथ यह दिन और रात चले,
हर कदम पर सफलता कि सौगात मिले,
मिले बधाइयां आपको ज़माने भर की
बस आपको हमारी कमी का अहसास ना मिले !
सबके होठों पर आज नाम
आपका छाया है,
हार दिखा कर सबको आपने
जीत का बिगुल बजाय है !

उम्मीद करते है आपको हमारे द्वारा ऊपर सफलता पर बधाई संदेश – Congratulation Messages For Success in Hindi आदि के साथ साथ Congratulation Messages for Honor Students, परीक्षा में सफल होने पर बधाई, Congratulations messages for team achievement, परीक्षा पास करने पर बधाई संदेश, शुभकामना संदेश कविता, पदोन्नति पर बधाई शायरी, नामकरण बधाई संदेश, तरक्की पर शायरी, तरक्की पर बधाई सन्देश आदि के यह SMS, Wishes, Quotes अवश्य पसंद आये होंगे | ऐसे ही तरह तरह के बधाई सन्देश देखने के हमारे इस ब्लॉग से जुड़े रहे |

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.