shok sandesh shradhanjali

Condolence Message In Hindi – Shradhanjali

Condolence Message in Hindi ( Shradhanjali Message ) – जन्म और मृत्यु इस सृष्टि (प्रकृति) का नियम हैं. जिसका जन्म हुआ हैं उसका मृत्यु निश्चित हैं. स्वजनों के मृत्यु का शोक सबसे ज्यादा दुःख देने वाला होता हैं.

कुछ लोग मर तो जाते हैं पर उनके विचार हमेशा जिन्दा रहते हैं और उनके किये कार्य दूसरों के लिए प्रेरणा बना जाता हैं. ऐसे महान लोगों की मृत्यु पर पूरा देश शोक के सागर में डूब जाता हैं|

  • जब हमारे कोई प्रियजन का निधन हो जाता है तब शोक संदेश लिखना कभी भी आसान नहीं होता हैं। क्योंकि ऐसे मुश्किल समय में श्रद्धांजलि संदेश में क्या लिखे वह जानना मुश्किल है।
  • हम इस दुःखमय माहौल में भावपूर्ण श्रद्धांजलि के शब्द खोजते हैं, लेकिन हमें आश्चर्यभी होता है की यह Shok Sandesh सुनने के बाद क्या सुकून मिलेगा ?
  • हमें गलत श्रद्धांजलि संदेश लिखने की चिंता होती हैं। 

इस पोस्ट में condolence letter in Hindi, Shradhanjali मैसेज, भावपूर्ण श्रद्धांजलि msg, condolence message in hindi language, आदि दिए हुए हैं जिसके द्वारा आप अपने दुःख भरे भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं.

Contents

Bhavpurna Shradhanjali

दुःखद समाचार प्राप्त हुआ.
इस दुःख भरे समय में
ईश्वर आपको और आपके
परिवार को शक्ति और साहस दे.

होनी को कौन टाल सकता हैं,
ईश्वर की इच्छा के सामने
इंसान बेबस होता हैं.
आपकी माता जी की आत्मा को शन्ति मिले.
ईश्वर इस दुःख की घड़ी में आपको धैर्य और शक्ति दे.

मृत्यु सत्य है और शरीर नश्वर हैं,
यह जानते हुए भी अपनों के जाने का दुःख होता हैं.
हमें ईश्वर से प्रार्थना करनी चाहिए कि
दिवंगत आत्मा को शांति और मोक्ष प्रदान करें.

इस दुःख भरी घड़ी में हम ईश्वर
से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को शन्ति दें.

हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ,
भगवान उनकी आत्मा को शांति दें.

यह हम सभी के लिए एक अपूरणीय क्षति हैं.
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शन्ति दे और
परिजनों को संबल प्रदान करें.

भगवान दिवंगत आत्मा को शन्ति दे,
भावभीनी श्रद्धांजलि – ॐ शान्ति

उनके निधन का समाचार एक अव्यक्त
रिक्तता के वास्तविक आभास जैसा हैं.
ईश्वर पूज्य श्री —- को अपनी कृपाछाया
में शांतिपूर्ण स्थान प्रदान करें.
ॐ शांति ॐ

Condolences Messages in Hindi

वक्त के साथ जख्म तो भर जायेंगे,
मगर जो बिछड़े सफर जिन्दगी में
फिर ना कभी लौट कर आयेंगे.
भावभीनी श्रद्धांजलि
ॐ शांति ॐ

मुमकिन है की तुम खुद को कभी तनहा पाओ
याद बस यह रखना कि
उम्मीदें उनको भी थी तुमसे जो आज हैं चले गये।

दुख कितना भी बड़ा क्यों ना हो
धैर्य और संतुलन रखिए
समय आपको हारने नहीं देगा।

जीवन कि यह एक सच्ची कहानी है,
मृत्यु एक दिन सबको आनी है।

उनके निधन से गहर दुख हुआ,
यह हम सभी के लिए एक अपुराणीय क्षति है
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे और
परिजनो को बल प्रदान करें।

श्रद्धांजलि संदेश इन हिंदी

जाने वाले कभी नहीं आते
जाने वालों की याद आती है
बिछड़ा कुछ इस अदा से कि रूट ही बदल गई
इक शख्स सारे शहर को वीरान कर गया।

ईश्वर से बड़ा कोई नहीं
उनकी मर्जी के एक पत्ता भी नहीं हिलता
वो जो भी करते हैं अच्छा करते हैं
क्युकी जीवन और मृत्यु सब उनके हाथ में
हमें बस यही प्राथना करनी चाहिए की
दिवंगत आत्मा को इश्वर शांति प्रदान करे
और उन्हें अपने चरणों में स्थान दे …. ॐ शान्ति

मृत्यु सत्य है और शरीर नश्वर हैं,
यह जानते हुए भी अपनों के जाने का
हम सभी को बेहद दुःख होता हैं.
हमें ईश्वर से विनती और प्रार्थना करनी चाहिए कि
दिवंगत आत्मा को ईश्वर शांति और मोक्ष प्रदान करें…..

Shok Sandesh | Shradhanjali Message

हमारी गहरी संवेदनाएं
सहानुभूति के साथ
हमारे विचार आपके और आपके परिवार के साथ हैं

जो लोग अब तक गूंज नहीं रहते हैं
हमारे विचारों और शब्दों के भीतर,
और उन्होंने क्या किया है
हम क्या कर रहे हैं में बुना हुआ

अकेले, अब बन जाना चाहिए
फिर भी, कोई भी व्यक्ति वास्तव में अकेला नहीं है;

मेमोरी हमें बता सकती है कि हम क्या थे,
उन लोगों के साथ कंपनी में जिन्हें हम प्यार करते थे;
यह हमें यह जानने में मदद नहीं कर सकता कि हममें से प्रत्येक क्या है,

जब हम अपने जीवन में इस तरह के एक विशेष व्यक्ति को खो देते हैं,
समय रुकता प्रतीत होता है हालांकि,
यह महत्वपूर्ण है कि हम आपके चेहरे पर एक मुस्कान से शुरू करें,
ताकि हम उसकी आत्मा को खुश कर सकें,
जैसे ही हम नहीं कर सकते

श्रद्धांजलि  Bhavpurna Shradhanjali In Hindi

कृपया अपने नुकसान के लिए हमारी सबसे दिल से सहानुभूति स्वीकार करें।
इस कठिन समय के दौरान हमारे विचार आपके और आपके परिवार के साथ हैं।

इस घटना के बारे में जानना हमारे लिए बेहद दुखी है,
भगवान् आपको साहस प्रदान करे

हम आपके कठिन समय में आपके लिए प्रार्थना करते हैं
भगवान उनकी आत्मा को शांति दें,कृपया अपने नुकसान के लिए हमारी दिल से सहानुभूति स्वीकार करें

बिछड़ा कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गई
इक शख़्स सारे शहर को वीरान कर गया

हम आपके हालिया नुकसान के बारे में बहुत दुखी हैं और,
आप और आपके परिवार के लिए
हम ईमानदारी से संवेदना व्यक्त करना चाहते हैं।

मुझे आपके नुकसान के लिए बहुत खेद है
लेकिन उनका प्यार हमेशा आपकी यादों में रहेगा

मुझे बहुत ही दुःख महसूस हुआ है
भगवान उनकी आत्मा को शांति दें

वे सूरतें इलाही किस मुल्क बस्तियाँ हैं
अब देखने को जिन के आँखें तरसतियाँ हैं
ये हिजरतें हैं ज़मीन ओ ज़माँ से आगे की
जो जा चुका है उसे लौट कर नहीं आना

Condolence sms in Hindi

अच्छे लोग दिलों में इस तरह उतर जाते हैं,
कि मरने के बाद भी अमर हो जाते हैं.

रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई
तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं  कोई

जीवन की यह एक सच्ची कहानी हैं,
मृत्यु एक दिन सबको आनी हैं

दुःख कितना भी बड़ा क्यों ना हो
धैर्य और संतुलन रखिये
समय आपको हारने नहीं देगा ..

यह संसार प्रकृति के नियमों के अधीन हैं
और परिवर्तन एक नियम है
शरीर तो मात्र एक साधन है
इस दुःख की घडी में हम सब आपके साथ हैं..

अब नहीं लौट के आने वाला
घर खुला छोड़ के जाने वाला

एक सूरज था कि तारों के घराने से उठा
आँख हैरान है क्या शख़्स ज़माने से उठा

बिछड़ा कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गई
इक शख़्स सारे शहर को वीरान कर गया

लोग अच्छे हैं बहुत दिल में उतर जाते हैं
इक बुराई है तो बस ये है कि मर जाते हैं

इन आँसुओं को बह लेने दीजिये
दर्द में ये दवा का काम करते हैं
सीने में सुलग रहे हैं अँगारे जो
ये उन्हें बुझाने का काम करते हैं …..

जाने वाले कभी नहीं आते
जाने वालों की याद आती है
कहानी ख़त्म हुई और ऐसी ख़त्म हुई
कि लोग रोने लगे तालियाँ बजाते हुए

यह संसार प्रकृति के नियमों के अधीन हैं
और परिवर्तन एक नियम है
शरीर तो मात्र एक साधन है
इस दुःख की घडी में हम सब आपके साथ हैं..

Shok Sandesh -शोक संदेश,भावपूर्ण श्रद्धांजलि संदेश हिंदी

Condolence Message in Marathi 

shradhanjali gujarati

दोस्तों हमारे द्वारा दी गयी Condolence Message In Hindi के जरिए आप दे सकते हैं अपने चाहने वालो के परिवार को सांत्वना और उनका साहस बाधा सकते इस दुःख में की हम आप के साथ हैं

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.