Krishna Radha Shayari in Hindi

दोस्तों आज हम यँहा हमारी इस पोस्ट में आपसे Beautiful Radha Krishna Status in Hindi शेयर कर रहे हैं, जैसा की हम सभी जानते हैं की जब कभी भी अमर प्रेम की दास्ताँ का जिक्र हुआ हैं, राधा कृष्ण की प्रेम कहानी सदियों से…
![]() |
Love Shayari |
जब भी तुम्हारी याद आती हैं,
हम दिल पर हाथ रख लेते हैं,
क्युकी हमे पता हैं तुम कही मिलो या न मिलो...
मगर यह तो जरूर मिलोगे..!
"प्यार" करो जी भर के करो,
बस "उम्मीद" मत रखो,
तकलीफ "मोहब्बत" नहीं "उम्मीदें" देती हैं..
दिल में एक बात हैं, तुम्हे बताते हैं...
हम "तुम्हे तुमसे भी ज्यादा" चाहते हैं..
जिसे हम पा नहीं सकते उसे
सोच कर "खुश" होना भी इश्क हैं..
मुझे बस दो चीजों से डर लगता हैं,
एक तेरे रोने से दूसरा तुझे खोने से..
ना दूर रहने से रिश्ता टूट जाता हैं,
और न पास आने से जूड़ जाता हैं,
यह तो एहसास के पक्के धागे हैं,
जो याद करने से और मजबूत हो जाते हैं.
उन्हें कोई भी "Situation", कोई भी वजह अलग नहीं कर सकती,
जो सच्चे दिल से एक दुसरे के साथ जुड़ें हो.
"मोहब्बत" कभी #खत्म नहीं होती,
बस #वक़्त के साथ "खामोश" हो जाया करती हैं...
#_मेरी_जान,
तुम दुनिया के लिए एक इंसान हो बस,
लेकिन मेरे लिए पूरी दुनिया हो तुम....
जो आपको पूरी के सामने " Accept " करने की हिम्मत रखता है,
वही आपसे " True Love " कर सकता हैं...
बस दिल ज़रा सा उदास हैं, वैसे तो ठीक हूँ मैं...
#बर्बाद कर देती हे, मोहब्बत हर " मोहब्बत करने वाले " को,
क्यूंकि #इश्क हार नहीं मानता और " दिल " बात नहीं मानता....
#_समझे बिना किसी को "पसंद_ना_करो",
और समझे बिना किसी को "खो_मत_देना",
क्युकी #_फ़िक्र "दिल" में होती हैं #_शब्दों में नहीं और
" गुस्सा " शब्दों में होता हिं #दिल_में_नहीं...
#प्यार का कोई " मतलब " नहीं होता,
और जो #मतलब से हो वो " प्यार " नहीं होता..
#इंसान अपनी "लाइफ" में दो बार बदल जाता हैं -
1 - जब आपकी लाइफ में कोई आता हैं.
2 - जब आपकी #Life से कोई चला जाता हैं...!
तुमसे #बिछड़ने के ख्याल से ही " तड़प " जाते हैं हम
ये #जान लो की तुम्हे कितना " चाहते " हैं हम...
एक " Perfect Relationship " के लिए प्यार नहीं, " Understanding " और " Dosti " का होना जरूरी हैं.
खुद को कितना भी रोकूँ, मोहब्बत बढती जाती हैं...
तुमसे लड़ने के बाद तुम्हारी और भी याद आती हैं...
मरने वाले तो एक दिन बिना बताये मर जाते हैं,
रोज़ तो वो मरते हैं जो खुद से ज्यादा किसी और को चाहते हैं...
#_तुम ही तो हो वो जिसके " Face " पर " Smile " देखने के लिए हम कुछ भी कर सकते हैं....
जिन्हें पता होता हैं " अकेलापन " कैसा होता हैं,
वो हमेशा दुसरो के लिए " हाज़िर " रहतें हैं...
ए चाँद, जा क्यों आया है मेरे घर पर,
छोड़ गए वो शख्स जिसके याद में हम तुझे देखा करते थे...
मुझे एक ऐसा इन्सान चाहिए, जो मुझे खोने के ख्याल से भी बहुत डरता हो...
तुझे "चाहा" हमेशा पर "हक" न जमाया कभी,
तुझसे दूर होकर बहुत "रोए", लेकिन तुझे न बताया कभी....
जो लोग बात-बात पर लड़ते रहते है न, वो प्यार भी हद से ज्यादा करता हैं....