Birthday wishes for son | बेटे को जन्मदिन की बधाई

Contents

 Happy Birthday Son | Birthday wishes for son

Birthday Wishes for Son in Hindi : We have sharing with you Birthday Wishes for Daughter. Most important day of every parents for set on Birthday Status for Son on WhatsApp and FB. Also here My Son Birthday ShayariBete ke liye Birthday Wishes.Best Collection of Birthday Wishes, Status, SMS and Shayari for Birthday in Hindi Language. All Wishes for Brother, for Sister, For Lover, For Husband Wife, For Teacher, Birthday Wishes Girlfriend Boyfriend and more… नमस्कार दोस्तो यहाँ 

पर आप अपने प्रियजनों के लिये Birthday Wishes, Shayari एवं SMS, Status प्राप्त कर पायेंगे । यहाँ Birthday Shayari, Daughter Birthday Status, bete ke janmdin ki badhai,birthday wishes for son in hindi,birthday wishes shayari for son अपने बर्थडे पर आप सेट करने के लिये भी बहोत ही बेहतर Status का Collection किया गया है | 
यहाँ विविध जन्मजयंति के बारे में Wishes, WhatsApp Facebook Status भी आप प्राप्त कर पायेंगे । आशा है कि आपको जन्मदिन पर बनाये यह पोस्ट काफि मददरुप साबित होंगे । धन्यवाद|

 

Birthday Wishes for son | bete k liye happy birthday shayari

 
 
दुआओं में तुम्हें रब से मांगा था मैंने,
तुम्हारी एक मुस्कान सारे ग़म काफूर कर देती है।
मेरे नन्हे राजकुमार आज का दिन तुम्हारे लिए
खुशियों की सौगात लाए🙏
जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाये बेटे😘🎂
 
 
 
मेरे प्रिय पुत्र,
हंमेशा जिवन में खुश रहो,
तुम हृष्ठपृष्ठ तंदुरस्त एवं हँसते रहो,
मेरा आशिर्वाद है बेटे…
🎂जन्मदिन की शुभकामना बेटा🎂
 
 
 
If I look at everything in my life, you’re easily the best part of it.
Through thick and thin, you’ve been an extraordinary son and a wonderful man.
Happy Birthday My Son🎂
 
 
 
आज मेरे अच्छे बेटे का जन्मदिन है,
स्मार्ट एण्ड नोटी बोय
मेरे पास शब्द नहीं है बेटा
किंतु तुम मेरे जिवन का एक खास हिस्सा हो…
भगवान तुम्हें सदा सलामत रखे My Son
🎂Happiest Birthday… 😘 Love you Beta
 
 
 
बेटा, तेरे इस बचपन में मैं अपना बचपन देखता हुँ,
शुक्रिया 🙏 यह दिन दिखाने एवं हमारे जीवन में प्यार जगाने के लिये
Love you Beta…😘 Happiest birthday my son🎂
 
 
 
मैं लिख दू तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से…
मैं मनाऊ जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से,
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊ मैं,
कि सारी महेफ़िल सज जाये हसीं नजारों से
🎂जन्मदिन कि ढेर सारी शुभकामनाये बेटा🎂
 
 
 
आप के जन्मदिन पर आज तुमको खूब प्यार मिले,
तुम खूब मस्ती करो, तुम खूब खुश रहो,
बस यहीं दुआ है मेरी
जन्मदिन की बधाईया बेटा🎂
 
 
 
चाँद से प्यारी चाँदनी,
चाँदनी से भी प्यारी रात,
रात से प्यारी ज़िन्दगी,
और ज़िन्दगी से भी प्यारे आप…😘
हेप्पी बर्थडे बेटा…🎂🍫
🎶🎵तुम जियो हजारो साल ये मेरी है आरजू…🎶🎵
 
 
 
Every single day since you were born, you’ve added something amazing to my life.
I can’t imagine my life without you in it.
Happy birthday, my beloved son!🎂
 
 
 
You have been much more than a source of pride and joy for us _you’ve been a source of
infinite inspiration.
🎂Happiest Birthday Beta
 
 
 
सूरज की किरणें तेज दे आपको,
खिलते हुए फूल खुशबू दे आपको,
हम जो देंगे वो भी कम होगा,
देनेवाला जिंदगी की हर खुशी दे आपको…
जन्मदिन मुबारक हो बेटे !🎂
 

son birthday wishes in hindi 

 
Dear son,
I hope that the birthday cake I sent you is soft and sweet.
But one thing is for sure, it can never be sweeter than you, A big Happy Birthday to an amazing son like you, I love you!
🎂🍫Happy Birthday to you my Son
 
 
 
खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को.
हेप्पी बर्थडे बेटे🎂
 
 
 
ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में
आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे
Wish you a very Happy Birthday Beta🎂
 
 
 
My sweet son, I pray for more blessings to come to you on your special day and on your everyday life.
Happy Birthday🎂
 
 
 
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज…
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक….!!!
Wishing you a very Happiest Birthday🎂
 
 
 
Dear son,
when your mother was pregnant,
we prayed to God to give us a child
who will grow up to become hard working,
honest and successful. Indeed,
you are a living proof that God answers prayers.
Happy Birthday our beloved son!🎂
 
 
 
जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहें;
चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे;
देता है दिल ❤️ यह दुआ आपको;
ज़िन्दगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे।
जन्मदिन मुबारक़🎂
 
 
 
ऐसी क्या दुआ दूँ आपको,
जो आपके लबों पर ख़ुशी के फूल खिला दे;
बस ये दुआ है मेरी,
सितारों सी रौशनी खुदा आपकी तकदीर बना दे।
जन्मदिन मुबारक हो बेटे!😗🎂
 
 
 
अपनी अच्छाइयों से तुमने सदा हमारा मान बढ़ाया।
हमारी दुआएँ हर पल तुम्हारे साथ हैं।
जीवन के सफर में तुम्हारा हर ख्वाब पूरा हो,
इस खास दिन बस यही दुआ है मेरी।
🎂Happy Birthday to you Beta…🎂 Love you…😘
 
 
 
जिंदगी के हर मोड़ पर मैं तुम्हारे साथ हूँ।
किसी मोड़ पर तुम्हारी मंजिल का सफर न थमे।
बस यही दुआ है।
जन्मिदन बहुत बहुत मुबारक हो बेटे…
 
 
 
The almighty sent me a gift once.
A gift filled with love, joy and happiness.
That gift is everything to me.
That gift is you.
Very Happiest Birthday my Son
 
 
 
गुजरी हुई जिंदगी को कभी याद ना कर,
तकदीर में जो लिखा है उसकी फरियाद ना कर,
जो होगा वो होकर रहेगा,
तु कल की फिकर में अपनी आज की हंसी बर्बाद ना कर!
Stay Motivated Beta… Wish you a very Happiest Birthday
 
 
 
राह संघर्ष की जो चलता है,
वो ही संसार को बदलता हैं,
जिसने रातों से है जंग जीती..
सुबह सूर्य 🌞 बनकर वही चमकता है।
मेरे बहादुर बेटे को जन्मदिन की शुभकामना🎂
 
 
 
To merely say I’m so proud to have you as a son is the understatement of the century.
I’m incredibly proud of you!
🍫🍬🎂Happy birthday, my dear son🍫🍬🎂
 
 

bete ko janamdin ki bdhaai

 

जिसमें बस खुशी हो ऐसी दुनिया लाऊं मैं तेरे लिए,
जन्नत से भी सुंदर महफिल सजाऊं मैं तेरे लिए,
जन्मदिन है तेरा बेटा, कुछ भी मांग ले मुझसे,
अपनी हैसियत से भी ज़्यादा कर जाऊं मैं तेरे लिए।

I love you with all of my heart, and from deep within my soul.
Happy Birthday. Papa ki Prince.

 

 

उम्र भर मैं तुझको बेपनाह प्यार दूं,
जन्मदिन है बेटा तेरा, मैं क्या उपहार दूं।
कहते हैं, जीवन और खुशी सबसे अनमोल है इस जहां में,
आ मैं तुझ पर अपनी ज़िंदगी और सारी खुशियाँ वार दूं।

God’s always bless you. Happy Birthday to you.

 

 

मुझे मुकाम ऐसा चाहिए कि
तेरे दिल में सदा रहूँ,
मैं रहूँ न रहूँ इस दुनिया में,
पर तेरी आँखों में सदा रहूँ।

You’re so wonderful, and
I’m so proud to call you my Son,
आपको जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई।

 

 

तेरी खुशियों को थोड़ा विस्तार दे सकूं,
सबसे ज़्यादा तुझे प्यार दे सकूं,
है ख्वाहिश मेरी तेरे जन्मदिन पर बेटा,
जैसा तू चाहे तुझे वैसा संसार दे सकूं।

जन्मदिन मुबारक हो मेरा राजा बेटा

 

 

ईश्वर की अनुकम्पा से ये सौभाग्य मिला,
एक नन्हें से बच्चे का मुझे साथ मिला,
यही साथ चाहिए मुझे, जब-जब मैं इस दुनिया में आऊं,
तूं मेरा बेटा बने और मैं तेरा पापा कहलाऊं।

I wish you happiness and love on your birthday, and every day
Happy Birthday.

 

 

तुझसे दूरी का एहसास, सांसे कम हो जाती हैं,
तेरा ख्याल आते ही उंगलियाँ कलम हो जाती हैं,
दूसरों के बारे में सोचना छोड़ दिया है मैंने,
मेरी सोच तुझसे शुरू और तुझ पर खत्म हो जाती है।

I love you so much, my dearest Son,
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।

 

 

मेरी बेटे से हैं खुशियां मेरी,
आप ही तो हाे दुनिया मेरी।
रब आपको हर बुरी नज़र से बचाए,
आपको देख-देख चलती हैं सांसे मेरी।

आपको जन्मदिन की बहुत बहुत शुभ कामनाये।

 

 

सारे जहां की खुशियाँ मैं आप पर लुटा दूं,
जिस राह से आप गुज़रे वहां फूल बिछा दूं,
होंगें कामयाब आप जब अपने जीवन में मेरे “बेटे”
ख्वाहिश है यही, ज़मीं से लेकर पूरा आसमां सजा दूं।

Your father loves you a lot,
Wish you a very happy birthday.

 

 

खुशियां कभी कम न हों ऐसा जीवन बना दे,
ऐ-खुदा अपनी खुदाई का असर दिखा दे,
जन्मदिन है मेरे बेटे का तू छुपाले अपने चांद को,
कहीं ऐसा ना हो कि, तेरा चांद मेरे चांद को नज़र लगा दे।

Hope you get lots of gifts on your birthday,
Happy Birthday to my Handsome Boy !!

 

 

आज तेरे जन्मदिन पर एक वादा करुंगा मैं,
कि हद से भी ज़्यादा तुझे प्यार करुंगा मैं,
मांग लूंगा उस खुदा से दुनिया की हर खुशी तेरे लिए
और बदले में इसकी हर कीमत अदा करुंगा मैं।

We will support you in every possible way,
Happy Birthday to you.

***

नन्हा-नन्हा, प्यारा-प्यारा है मेरा बेटा,
घर के कोने-कोने का चिराग है मेरा बेटा।
खुशनसीब हूँ मैं जो जीवन में है मेरा बेटा,
हमारी तमाम खुशियों का आधार है मेरा बेटा।

इस घर के लाड़ले बेटे और हमारी जान को, जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।

 

 

तुझे पाकर मेरी ज़िंदगी खुशहाल हो गई,
दामन मे मेरे खुशियां हज़ार हो गईं,
न भूलूंगा ये पल कभी “मेरे बेटे’ जिस पल तुझे पाया है
ऐसा लगता है भगवान खुद मुझ गरीब के घर आया है।

 

 

स्वास्थ्य, सफलता, बड़ों का आशीर्वाद और प्यार रहे,
आपके जीवन में खुशियां बेशुमार रहें,
है आपके जन्मदिन पर बस दुआ यही,
आप की उम्र चांद तारों-सी बरकरार रहे।

 

 

ऐ-खुदा, मैं तेरा शुक्रिया बार-बार करता हूँ,
अपने बेटे से मैं बहुत प्यार प्यार करता हूँ।
रखना तू उसे सलामत, जब तक ये चाँद तारे हैं,
बस यही दुआ मैं तुझसे हज़ार बार करता हूँ।

 

 

 
 
 
 

birthday wishes son | bete k liye happy birthday shayari –   दोस्तों उपरोक्त जन्मदिन की शुभकामनाएं सन्देश – Happy Birthday Hindi Wishes मेरी लिखी रचना नहीं है. इसे आप को सर्वसुलभ कराने का मैं मात्र एक जरिया हूँ. अगर आप इन शुभकामना से जुड़ा कोई सुझाव देना चाहते हो या कोई अन्य शायरी इसमें शामिल करवाना चाहते हो तो वो भी हमें कमेंट्स में बताएं और मेरा मार्गदर्शन करे.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.