Birthday Wishes for Daughter in Hindi
Birthday Wishes for Daughter in Hindi : We have sharing with you Birthday Status for Daughter . Most important day of every parents for set on Birthday Status for Daughter on WhatsApp and FB. Also here My Daughter Birthday Shayari, Bete ke liye Birthday Wishes.
प्यारी बेटी को जन्मदिन की बधाई (Birthday Wishes for Daughter in Hindi) – इस पोस्ट में हम Happy Birthday Shayari Status in Hindi for Daughter, Happy Birthday Status for Daughter in Hindi शेयर करेंगे।
आप इन Beti ko Birthday Wish in Hindi का अपना Whatsapp Status बना सकते है और साथ ही इन Birthday Wishes for Little Daughter in Hindi को अपनी बेटी के जन्मदिन पर उनसे साथ शेयर कर सकते है।
Contents
Birthday Quotes for Daughter
बेटी आज तक हमने शायद न कहा,
पर आज कहना चाहते हैं,
आज सबसे यादगार दिन है,
क्योंकि आज सबसे अनमोल तोहफा हमको मिला था।
और वो तुम हो.. जन्मदिन के शुभकामनाएं।
हैप्पी बर्थ डे बेटी
सूरज रौशनी ले कर आया,
और चिड़ियों ने गाना गाया,
फूलो ने हंस हंस कर बोला,
मुबारक हो बेटी का जन्मदिन आया।
!! Happy Birthday Betiya !!
आसमान का चाँद तेरी बाहो में हो,
तू जो चाहे वो तेरी राहों में हो,
हर वो ख्वाब हो पूरा जो तेरी आँखों में हो,
खुश किस्मती की हर लकीर तेरी हाथों में हो।
!! Happy Birthday Betiya !!
बेटी आज तक हमने शायद न कहा पर आज कहना चाहते हैं,
आज सबसे यादगार दिन है क्योंकि आज सबसे,
अनमोल तोहफा हमको मिला था और वो तुम हो।
जन्मदिन के शुभकामनाएं बेटी।
**** हैप्पी बर्थ डे ****
तुम जो आई जिन्दगी में बात बन गयी,
दिन भी बना मेरा और रात बन गयी।
किरणें सूरज की चमकाए तुम्हारा कल,
गगन से तारे करें तुम्हारा स्वागत।
**** हैप्पी बर्थ डे ****
यूँ तो हर दिन खास है जो मेरा परिवार मेरे साथ है,
पर आज मुझे कुछ कहना मेरे बेटी से मुझे गर्व है उसपर है।
जन्मदिन मुबारक बेटी।
**** हैप्पी बर्थ डे ****
दुआ है आना तुम्हारा जिन्दगी में,
माँगा सिर्फ तुम्हे हर बन्दगी में।
तुम्हारी हंसी से दिन मेरा होता शुरू,
हर पल हर दम हिफ़ाजत तुम्हारी करूं।
**** हैप्पी बर्थ डे ****
Daughter Birthday Wishes in Hindi
सूरज की किरणें तेज दे आपको,
खिलते हुए फूल खुशबू दे आपको,
हम जो देंगे वो भी कम होगा,
देनेवाला जिंदगी की हर खुशी दे आपको…
जन्मदिन मुबारक हो बिटियां
चाँद से प्यारी चाँदनी,
चाँदनी से भी प्यारी रात,
रात से प्यारी ज़िन्दगी,
और ज़िन्दगी से भी प्यारी मेरी परी बेटी…😘
हेप्पी बर्थडे बेटा…
शुभ दिन ये आये आपके जीवन में हज़ार बार;
और हम आपको जन्मदिन
मुबारक कहते रहें हर बार।
जन्मदिन मुबारक बेटे।
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज…
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक….!!!
Wishing you a very Happiest Birthday
बेटा, खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को,
ग़म क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को.
हेप्पी बर्थडे बेटे
ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में
आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे
Birthday Wishes for Daughter in Hindi English
Every single day since you were born, you’ve added something amazing to my life.
I can’t imagine my life without you in it.
Happy birthday, my beloved Daughter!
If I look at everything in my life, you’re easily the best part of it.
Through thick and thin, you’ve been an extraordinary Daughter and a wonderful man.
Happy Birthday My Daughter
You have been much more than a source of pride and joy for us _you’ve been a source of
infinite inspiration.
Dear Daughter, you are the main real Daughter why our life is filled with so much fun.
You certainly are our life’s home run.
Wish you very Happy Birthday Beta
My sweet Daughter,
I pray for more blessings to come to you on
your special day and on your everyday life.
Happy Birthday
My Dear Angel,
when your mother was pregnant,
we prayed to God to give us a child
who will grow up to become hard working,
honest and successful. Indeed,
you are a living proof that God answers prayers.
Happy Birthday our beloved Daughter!
The almighty sent me a gift once.
A gift filled with love, joy and happiness.
That gift is everything to me.
That gift is you.
Very Happiest Birthday my Daughter
Daughter Birthday Quotes
तुम जीवन में हमेशा मुस्कुराती रहो,
जीवन तुम्हारा सदा महकता रहे,
जीवन में हो आपके इतनी खुशियाँ कि,
ख़ुशी भी सदा आपकी दीवानी रहे।
जन्मदिन मुबारक हो
बस यही मांगते रहते है भगवान से,
तुम हमेशा खुश रहो पूरे ईमान से,
सारे सपने पूरे हो तुम्हारे,
और तुम मुस्कुराती रहो पूरे दिलों जान से।
जन्मदिन मुबारक हो
इस शुभ अवसर पर तुम्हे ऐसा क्या भेजू,
भेज दूँ सोना, या चांदी भेजू,
तुमसे ज्यादा कीमती और कुछ भी नहीं है,
क्योंकि तुम खुद हीरे हो, फिर तुम्हे क्या हीरा भेजू।
जन्मदिन मुबारक हो
आपको वो मिले, जो आज तक मिला नहीं,
वो फूल खिले जो आज तक खिला नहीं,
इस शुभ अवसर पर आपको वो सब मिले…
जो आज से पहले कभी आपको मिला नहीं।
जन्मदिन मुबारक हो
गुड़ियाँ, तू हमेशा ऐसे ही मुस्कुराएँ,
आसमा के पंछियों की तरह हमेशा चहचाये,
आज के दिन तुम जो भी दिल से मांगो…
भगवान करे वो तुम्हे बिना मांगे मिल जाये।
जन्मदिन मुबारक हो
बेटी के लिए हैप्पी बर्थडे मैसेज
जिंदगी के हर मोड़ पर मैं तुम्हारे साथ हूँ।
किसी मोड़ पर तुम्हारी मंजिल का सफर न थमे।
बस यही दुआ है।
जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो प्यारी बेटी…
अपनी अच्छाइयों से तुमने सदा हमारा मान बढ़ाया।
हमारी दुआएँ हर पल तुम्हारे साथ हैं।
जीवन के सफर में तुम्हारा हर ख्वाब पूरा हो,
इस खास दिन बस यही दुआ है मेरी।
ऐसी क्या दुआ दूँ आपको,
जो आपके लबों पर ख़ुशी के फूल खिला दे;
बस ये दुआ है मेरी,
सितारों सी रौशनी खुदा आपकी तकदीर बना दे।
जन्मदिन मुबारक हो बेटी!
बेटा, खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को,
ग़म क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को.
हेप्पी बर्थडे बेटे