Birthday whishes for Brother -भाई के लिए जन्मदिन शुभकामनाएं

Find here Birthday Wishes for Brother ,Birthday Shayari for Bhai , Bhai ka Birthday Status ,happy birthday brother and Quotes , Pics and DP for WhatsApp and Facebook.
Let me tell you, We have also posted for Mummy’s Birthday Wishes, Birthday Wishes for Sister, Birthday Wishes for Friends and Birthday Wishes for Father. What to say about Papa! Every Father is first super hero for his son and daughter. 🙂
 

Contents

Birthday wishes for brother

 
 
जिसके सर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसके साथ होता है,
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है|
Happy birthday bhai
 
 
 
 
 
जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा
एक बात से जरूर घबराया होगा
कैसे रखूँगा ख्याल इतनी कुड़ियों का,
तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा
🎂हेप्पी बर्थ डे टू यू 🎂
 
 
 
जन्मदिन है तो तुम्हारा पर न जाने क्यों लगता हमें ये बहुत प्यारा,
एक ही ख्वाहिश है अब तो मेरी, चाहे जो भी पल आये ज़िन्दगी,
हर वक़्त बनकर रहे एक दूजे का सहारा.
🍫Wish you a very Happy Bro🎂🎂
 
 
आप हमारे करीब न सही पर दिल में रहते है
इसलिए हर दर्द प्यार से सहते है
मुझ से पहले तुम्हे विश करने का किसी को कोई हक़ नही
🍫इसलिए आपको दिल से हैप्पी बर्थडे कहते है🎂🎂🍫
 
 
 
 
दिन पर दिन तेरी खुशियां हो डबल
हो जाएं डिलीट ज़िन्दगी से तुम्हारे सरे ट्रबल
खुदा रखे तुम्हे हमेशा खुश और फिट
हो जन्मदिन तुम्हारा सुपर डुपर हिट🎂🎂🍫🍫
 
 
 
 
हो पूरी दिल की ख्वाइशें आपकी
मिले खुशियों का जहाँ सारा
आप दुआ में मांगो एक तारा और खुदा बरसा दे आसमा सारा
जन्मदिन मुबारक हो भैया…🎂
 
 
 
 
 

 

खुदा हर मुश्किल पलों से बचाए आपको
चाँद सितारों से सजाये आपको
गम से वास्ता न हो कभी आपका
ज़िन्दगी इतना हसाये आपको
Happy bday 2 u🎂🎂🍫
 
 
 
 
 
🎂दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमे याद है,🎂
तुम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है,
तुम्हे लगता है हम सब भूल जाते है,
🎂पर देखलो तुम्हारा जन्मदिन तो हमे याद है!!🎂
 
 
🎂🎂हर दिन जन्मदिन जैसा स्पेशल हो मेरे यार का, 
एक ही ख्वाहिश है कि हमेशा गहरा रहे रंग हमारे प्यार का.🎂
 
 
 
 
सदा दूर रहो तुम गमो की परछाईं से
हो ना वास्ता कभी तुम्हारा तन्हाँईयों से
हर ख्वाब हर अरमान पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराई से
🎂जन्मदिन मुबारक हो मेरे भाई🎂🍫
 
 
 
 

आपकी आँखों में सजे हो जो भी सपने
इस जन्मदिन हो जाये वो सब तुम्हारे अपने
और दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएं
दुआ करूँगा की पल भर में सब सच हो जाए
🎂हैप्पी बर्थडे मेरे भाई🎂🍫
 
 
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपके,
और मिले खुशियों का जहां आपको,
अगर आप मांगें आसमां का एक तारा,
🎂तो खुदा दे दे सारा आसमां आपको।🎂
 

Birthday wishes for bhai hindi

 
 
फूलों ने बोला खुशबू से,
खुशबू ने बोला बदल से,
बदल ने बोला लहरों से,
लहरों ने बोला सूरज से,
वही हम कहते है आपको दिल से,
🎂Happy Birthday To U..🎂
 
 
 
आप वो गुलाब हो जो बागों मे नही खिलते,
अस्माँ के फरिश्ते भी आप पे फ़क्र है करते,
खुशी आपकी मेरे लिए है अनमोल,
जन्म दिन आप मनाए हँसते हँसते !!!
🎂Wish you a very Happy Birthday🎂
 
 
 
 
 
दिल से निकली दुआ है हमारी
ज़िन्दगी में मिले आपको खुशियां सारी
ग़म न दे खुदा कभी आपको
चाहे थोड़ी खुशियां काम हो जाये हमारी
🍫🎂जन्मदिन मुबारक हो🎂🍫
 
 
 
 
 
 

 

ख़ुशी से बीते हर दिन,
हर सुहानी रात हो,
जिस तरफ आपके कदम पड़े,
वहा फूलो की बरसात हो.
🎂शुभ जन्मदिन हो आपका हमेशा.🎂
 
 
 
 
 
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी,
और मिले खुशियों का जहाँ आपको,
जब अगर आप माँगे आसमान का एक तारा,
तो भगवान देदे सारा आसमान आपको!!
Happiest Birthday
 
 
 
 
 
हर राह आसान हो,
हर राह पे खुशियां हो,
हर दिन खूबसूरत हो,
ऐसा ही पूरा जीवन हो,
यही हर दिन मेरी दुआ हो,
ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो!!
🎂Wish you a very Happy Birthday🎂
 
 
 
 
 
हर दिन से प्यारा लगता हे हमें ये ख़ास दिन,
जिससे हम बिताना नही चाहते आपके बिन,
वैसे तो दिल सदा दुआ देता है आपको,
फिर भी कहते है मुबारक हो आपको ये जनमदिन !!
 
 
 
 
 
हमारी तो दुआ है, कोई गिला नहीं,
वो गुलाब जो आज तक खिला नहीं,
आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले,
जो आज तक किसी को कभी मिला नहीं.
जन्मदिन की ढेरसारी बधाईया🎂
 
 
 
 
सूरज रोशनी ले कर आया,
और चिड़ियों ने गाना गाया,
फूलों ने हंस हंस कर बोला,
🍫मुबारक हो तुम्हारा जनम दिन आया!.🎂
 
 
 
 
लो आज इतनी सी दुआ है खुदा से हमारी,
ज़िंदगी में भर जाए आपके खुशियाँ सारी,
जनमदिन पे मिले आपको सब अपनो को प्यार,
ओर होठों पे आए मुस्कान सब से प्यारी!!🎂🎂🍫
 
 
 
 
 

यही दुआ करता हू खुदा से,

आपकी जिंदगी में कोई गम ना हो,
जनमदिन पर मिले हज़ारो खुशियां,
चाहे उनमे शामिल हम ना हो!!
जन्मदिन की ढेर सारी बधाईया🎂🍫
 
 
 
 
मुस्कुराती रहे ये ज़िंदगी तुम्हारी,
ये दुआ है हर पल खुदा से हमारी,
फूलो से सज़ी हो हर राह तुम्हारी,
जिस से महके हर सुबह और शाम तुम्हारी!
Wish you a very Happy Birthday🎂🎂🍫
 
 
 
 
 
शुभ दिन ये आये आपके जीवन में हज़ार बार;
और लेकर आये ढेर सारी खुशियों की बहार
और हम आपको जन्मदिन मुबारक कहते रहें हर बार।
जन्मदिन मुबारक🎂🎂🍫
 
 
 
 
बुलंद रहे सदा आपके सितारे
टलती रहें आपकी सारी बलाएं यही दुआ हमारी.
आपको जन्मदिन की
हार्दिक शुभकामनाएँ.🎂🎂🍫
 
 
 
 
बहुत दूर है तुमसे,
पर दिल तुम्हारे पास है.
जिस्म पड़ा है यहां,
पर रूह तुम्हारे पास है.
जन्मदिन है तुम्हारा,
पर जश्न हमारे पास है.
जुदा है एक-दूसरे से हम,
पर फिर भी तुम हमारे पास,
और हम तुम्हारे पास है!!
Wish you a very Happy Birthday🎂🎂🍫
 

Best birthday wishes for brother

 
 
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
तारों ने गगन से सलाम भेजा है,
खुशियों भरी हो जिंदगी आपकी,
यहे दिल से हमने पैगाम भेजा है!!🎂🎂🍫
 
 
 
 
 
फूल खिलते रहें ज़िंदगी की राह में,
हँसी चमकती रहे आपकी निगाह में,
कदम कदम पर मिले खुशी की बाहर आपको,
दिल देता है यही दुआ बार-बार आपको!!🎂🎂🍫
 
 
 
 

 

दुआ है की कामयाबी के हर शिखर पर आप का नाम होगा,
आपके हर कदम पे दुनिया का सलाम होगा,
हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना मेरे भाई,
हमारी दुआ है की वक़्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा!!
Wish you a very Happy Birthday🎂🎂🍫
 
 
 
 
 
 
दीपक मे नूर ना होता,
तन्हा दिल इतना मजबूर ना होता,
हम आपको खुद Birthday Wish करने आते,
यदि आपका आशियाना इतनी दूर ना होता!!
Wishing a very Happiest birthday🎂🎂🍫
 
 
 
 
 
हर बार तुम्हारे जन्मदिन पर पुरानी यादों के
चिराग रोशन हो जाते हैं।
यादों के जुगनू पलकों की कोर में टिमटिमाने लगते हैं।
आओ तुम्हारे इस जन्म दिन पर फिर से रोशन करें
यादों के उन चिरागों को।
🎂Wish you a very Happy Birthday🎂🍫
 
 
 
 
दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम,
समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा ।
🎂जन्मदिन की ढेरसारी बधाईया🎂🎂🍫
 
 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.