Birthday Whishes for Best Friend – जन्मदिन की शुभकामनाएं

Birthday whishes for friend बर्थडे का दिन एक बहुत ही महत्त्वपूर्ण दिन होता है, उसमें भी दोस्त का बर्थडे हो तो पार्टी तो बनती है । दोस्त को बर्थडे के उपलक्ष में हमने यहाँ कुछ बहेतरीन Dost Birthday Wishes in Hindi पोस्ट किये है |

Let me tell you, We have also posted Birthday Wishes for Sister, Birthday Wishes for Mummy and Birthday Wishes for Brother. What to say about Papa! Every Father is first super hero for his son and daughter. 🙂

Happy Birthday Wishes For Friend in Hindi

On these Beautiful Birthday,
भगवान करे आप Enjoyment से
भरपूर और Smile से अपना आज
का दिन Celebrate करो, और
बहुत सारी Surprises पाओ,,,
^🎂🎀🎁^HAPPY BIRTHDAY MY DEAR^🎂^
ऐसी क्या दुआ दूँ आपको,
जो आपके लबों पर ख़ुशी के फूल खिला दे;
बस ये दुआ है मेरी,
खुदा आपकी तकदीर बना दे।
जन्मदिन मुबारक!
Song Birthday Wish for Friend:
🎼बार बार दिन ये आये,🎼
बार बार दिल ❤ ये गाये…
तू जिये हजारो साल,
ये मेरी है… आरजू…
🎀🎁🎼हेप्पी बर्थडे टू यू….🎂🎼🎀🎁
फूलों 🌼 ने अमृत का जाम भेजा है,
सूरज 🌞 ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया जन्मदिन,
तहे-दिल ❤ से हमने ये पैगाम भेजा है…
Happy Birthday to you my Best Friend.🎂🍫🍬🎂
हर राह आसान हो,
हर राह पे खुशियाँ हो,
हर दिन खुबसूरत हो,
ऐसा ही पुरा जिवन हो,
यही हर दिन मेरी दुआ 🙏 हो,
ऐसा ही तुम्हारा हर जिन्मदिन हो…
Very Very Happiest Birthday🎂🎀🎁
खुशियों से बिते हर दिन,
हर सुहानी रात हो…
जिस तरफ पड़े आपके कदम –
वहाँ पर फूलों कि बरसात हो…
Wish you a very very Happy B’day…🎂
हर लम्हा आपके हाथों पे मुस्कान रहे,
हर ग़म से आप अन्जान रहे,
जिसके साथ मेहक उठे आपकी जिंदगी,
हमेशा आपके पास वो इंसान रहे…
🎂 Happy Birthday To You…🎂🎀🎁
एक दुआ 🙏 माँगते है हम अपने भगवान से,
चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी
और आप मुस्कुराएँ दिलो ❤ जान 💗 से…
🎂🎀🎁*Happy Birthday*🎂🎂
खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आपको…
Wish u a very Happy Bday🎂
आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,
चांद की धरती पर मुकाम हो आपका…
हम तो रहते है छोटी-सी 🌎 दुनिया में,
पर ईश्वर करें सारा जहान हो आपका…
🎂जन्मदिन की बहोत बहोत शुभकामनायें 🎂🎀🎁
तेरे जैसे Dost दुनिया 🌎 में होते है Few,
छोटे-से मेरे इस दिल ❤ में Only है Tu,
जिता रहे जो सालों साल वो पेड़ 🌳 हो Tu,
ये भगवान से दुआ है 🙏 मेरी Only for You,
ये Special Message है Just for 👉 You…🎂🍫🍬🎂Happy Birthday Once again to you…🎂🍫🍬🎂
दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमे याद 😇 है,
तुम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है,🙂
तुम्हे लगता है हम सब भूल जाते है,
पर देख लो तुम्हारा जन्मदिन तो हमे याद है..! 😊😊
🎂🎂🍫🍫 हैप्पी वाला बर्थडे… भाई पार्टी —pending—😉
दोस्त तू है मेरा सबसे न्यारा,
तुझे मुबारक हो तेरा जन्मदिन ओ यारा…
किसी की कभी नजर ना लगे तुझे,
कभी उदास ना हो ये चहेरा प्यारा 💞 प्यारा…
जन्मदिन 🎂🎀🎁 की बहोत बहोत शुभकामनायें
Life का हर Goal रहे आपका Clear,
तुम Success पाओ Without any Fear
हर पल जियो Without any Tear,
Enjoy your day my Dear,
🎂HAPPY BIRTHDAY🎂🎀🎁
प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको,
खुशियाँ से भरे पल मिले आपको,
कभी किसी ग़म का सामना ना करना पड़े,
ऐसा आने वाला कल मिले आपको…
🎂हेप्पी बर्थडे टू यू….🎂🎀🎁
ना गिला करता हूँ, ना शिकवा करता हूँ,
तु सलामात रहे मेरे दोस्त👶, बस यही दुआ करता हूँ…🙂🙏
Happy Birthday to you…🎂🍫🍬🎂
ऐ भगवान मेरे यार का दामन खुशियों से सझा दे,
उसके जन्मदिन पर उसी की कोई रजा दें,
दर पर तेरे आऊँगा हर साल,
सिर्फ इतना कर कि,
उसको गिले की ना कोई वज़ह दें…
Happiest Birthday to u.🎂🎀🎁
ये लो तुम्हारा Birthday Gift…
1000 Rs. का Scratch कार्ड…
तुम भी क्या याद करोंगे… कर लो ऐश…
░░░░░░░░░░░░
Scratch करो Aish करों…
Happy Birthday to you!
Birthday की बहार आयी हैं,
आप के लियें ख़ुशियों की
Best Wishes लायी हैं,
आप Smile करो हर दिन,
इसलिये God से हमने आपके
लिए दुआ 🙏 माँगी हैं…
Happy Birthday🎂🎀🎁
आपके पास दोस्तों का खज़ाना है ,
पर ये दोस्त आपका पुराना है ,
इस दोस्त को भुला न देना कभी ,
क्यूंकि ये दोस्त आपकी दोस्ती का दीवाना है।
जनमदिन मुबारक हो…
ये दुआ 🙏 है आपके जन्मदिन पे हमारी,
ना तूटे कभी दोस्ती हमारी,
सारी जिंदगी देंगे खुशियाँ आपको…
और वो खुशियाँ होगी प्यारी प्यारी…😊
🎂Happy Birthday to you my Best Friend…🎂🎀🎁
तू हैं मेरा दोस्त सबसे प्यारा ,
मुबारक हो तुझे तेरा जन्मदिन यारा ,
नज़र कभी ना लगे तुझे किसी की ,
उदास कभी ना हो हसीन मुखड़ा तुम्हारा
उस दिन खुदा ने भी जश्न मनाया होगा,
जिस दिन आपको अपने हाथों से बनाया होगा,
उसने भी बहाये होंगे आँसू…
जिस दिन आपको धरती पर भेज कर, खुद को अकेला पाया होगा…
जन्मदिन मुबारक हो दोस्त…

Top birthday wishes for friend

ना आसमान से टपकाए गए हो;
ना ऊपर से गिराए गए हो;
आजकल कहाँ मिलते हैं आप जैसे लोग;
आप तो ऑर्डर देकर बनवाये गए हो
हेप्पी बर्थडे टू यू
हर जन्मदिन पर तुम और
ज्यादा खूबसूरत नज़र आते हो
लेकिन मैं हमेशा अपना
चश्मा पहनना भूल जाता हूँ
मज़ाक कर रहा हूँ
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये
जैसे-जैसे उम्र बढ़ती जाती है
आपके बर्थडे केक में कैंडल्स फिट करना
और मुश्किल होता जाता है
मैं तुम्हारे सफेद बालों को दिल से सम्मान देता हूँ।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
आमतौर पर मैं सभी के जन्मदिन भूल जाता हुँ
तुम्हें यह चमत्कार मानना चाहिये कि मैं यह मेसेज भेज रहा हुँ
Happy Birthday to You
मेरे प्यारे दोस्त
लाखों में मिलता है तुझ जैसा दोस्त
और
करोड़ो में मिलता है मुझ जैसा दोस्त
हेप्पी बर्थडे…

Birthday wishes for friend in English

I feel so blessed to have you as my friend.
Hope your birthday is as special as you are.
May all your fantasies come true.
Thank you for being such a terrific friend.
Happy birthday!
Every step along the way you’re there for me.
Through thick and thin I will always be there for you.
Happy birthday wishes!
In good times and bad, I will always be by your side.
Happy birthday friend!Thank you always being there to listen.
I am so blessed to have you as my very best friend.
Enjoy your birthday!
Happy birthday to my very best friend,
the person who laughs at my silly jokes
and stands even when I do dumb and stupid things!
I am so thankful and happy that we’re best friends.
Enjoy your birthday and happy birthday wishes for my very best friend!
Wake up to the day’s most important news.
I want to wish you all of the love and happiness on earth,
all which you deserve.
Best friend: someone whom you can be yourself with,
someone who you can have meaningless conversations with,
someone who likes you when you are weird,
somebody who forgets to get you a birthday present…
that is why I came up with this.
Happy birthday my very best friend!
I’m looking forward to many more years of birthdays and friendship with you.
Have an excellent birthday!
You deserve all of the cakes, love, hugs and happiness now.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.