shok sandesh shradhanjali

भावपूर्ण श्रद्धांजलि संदेश – Bhavpurna Shradhanjali Message In Hindi

Bhavpurna Shradhanjali Message : If you are looking for Condolence Message in Hindi then here we have the best Condolence Message in Hindi, श्रद्धांजलि मैसेज इन हिंदी and शोक सन्देश |

You can send these RIP Quotes and Messages to show Condolence to your friends and family. So here is our collection of Bhavpurna Shradhanjali Message हिंदी |

हमे अपनों की कीमत तब पता चलती है और हम उनको तब पहचान पाते है जब वे यह दुनिया छोड़ कर हमसे बहुत दूर चले जाते है इसलिए हमे इस बाहरी आकर्षण से दूर रहकर सिर्फ अपनों के लिए जीना चाहिए, जीते जी अपनों का ख्याल रखना चाहिए।

आज हम इस पोस्ट मे ऐसे ही कुछ दिल को छूने वाले Condolences messages in Hindi, भावपूर्ण श्रद्धांजलि, Bhavpurna Shradhanjali Message, Punyatithi msg जान लेंगे।

शोक सन्देश | Bhavpurna Shradhanjali Message

सुन कर बहुत दुःख हुआ । को शक्ति और हिम्मत दे । हम सब आपके साथ हैं . पहाड़ों के पीछे गया हुआ सूरज फिरसे दिखेगा, पर पहाड़ों के पीछे गए हुये हमारे अपने फिरसे कभी नहीं दिखेंगे।

प्रार्थना और शौकीन यादें वो हैं जो हमें अपने प्रिय दिवंगत को याद करनी हैं। मेरी सबसे हार्दिक संवेदना।

होनी को कौन टाल सकता हैं, ईश्वर की इच्छा के सामने इंसान बेबस होता हैं.आपकी माता जी की आत्मा को शन्ति मिले.
ईश्वर इस दुःख की घड़ी में आपको धैर्य और शक्ति दे.

मृत्यु सत्य है और शरीर नश्वर हैं,यह जानते हुए भी अपनों के जाने का दुःख होता हैं.
हमें ईश्वर से प्रार्थना करनी चाहिए कि दिवंगत आत्मा को शांति और मोक्ष प्रदान करें.

हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ,
भगवान उनकी आत्मा को शांति दें.

उनके निधन से गहरा दुःख हुआ.यह हम सभी के लिए एक अपूरणीय क्षति हैं.
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शन्ति दे और परिजनों को संबल प्रदान करें.

भगवान दिवंगत आत्मा को शन्ति दे,
भावभीनी श्रद्धांजलि – ॐ शान्ति

Shradhanjali Message In Hindi | bhavpurna shradhanjali message

भगवान दिवंगत आत्मा को शन्ति दे,
भावभीनी श्रद्धांजलि
यह संसार प्रकृति के नियमों के अधीन हैं
और परिवर्तन एक नियम है
शरीर तो मात्र एक साधन है
इस दुःख की घडी में हम सब आपके साथ हैं..
हालांकि कोई शब्द वास्तव में आपको खोने में मदद नहीं कर सकता है,
बस जानते हैं कि आप हर विचार और प्रार्थना में बहुत करीब हैं।
होनी को कौन टाल सकता हैं,
ईश्वर की इच्छा के सामने
सभी इंसान बेबस हो जाता हैं
आपके पिताजी जी की आत्मा को शन्ति मिले.और
ईश्वर इस दुःख की घड़ी में आपको धैर्य और साहस प्रदान करें
यंत दुःख भरी घड़ी में
हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि
दिवंगत आत्मा को स्वर्ग प्रदान करे
अभी अभी मुझे यह
दुःखद समाचार प्राप्त हुआ,
इस दुःख भरे समय में
ईश्वर आपको और आपके
परिवार को इस दुःख से लड़ने का साहस दे
मुझे इस नुकसान के लिए खेद है,
आप इसमें अकेले नहीं हैं
मेरे विचार और प्रार्थनाएं
हमेशा तुम्हारे साथ हैं
मेरे पास पर्याप्त शब्द नहीं हैं
भगवान् आपको साहस प्रदान करे
अकेले, अब बन जाना चाहिए
फिर भी, कोई भी व्यक्ति वास्तव में अकेला नहीं है;
जो लोग अब तक गूंज नहीं रहते हैं
हमारे विचारों और शब्दों के भीतर,
और उन्होंने क्या किया है
हम क्या कर रहे हैं में बुना हुआ

Shok Sandesh

यह संसार प्रकृति के नियमों के अधीन हैं
और परिवर्तन एक नियम है
शरीर तो मात्र एक साधन है
इस दुःख की घडी में हम सब आपके साथ हैं..

इन आँसुओं को बह लेने दीजिये
दर्द में ये दवा का काम करते हैं
सीने में सुलग रहे हैं अँगारे जो
ये उन्हें बुझाने का काम करते हैं ..

मैं हमेशा आपकी जरूरत के समय में हूं उसकी आत्मा को शांति मिले।

जब अपने चले जाते हैं तो दुःख होता है
मगर सच यह भी है कि शरीर नशवर है
हमें यही दुआ करनी चाहिए कि
जो जीव – आत्मा आज हमारे बीच नहीं है
प्रभु उसे मोक्ष प्रदान करें ।

यह खबर सुनने के लिए वास्तव में चौंकाने वाली है
मेरे आँसू रुक नहीं रहे हैं
आपकी माताजी की आत्मा को शांति मिले ।
हमारी प्रार्थनाएं आपके साथ हैं।

जब आप जिससे प्यार करते हैं वह स्मृति बन जाता है, स्मृति एक खजाना बन जाती है।

भावपूर्ण श्रद्धांजलि | Condolence Message in Hindi | शोक सन्देश | श्रद्धांजलि मैसेज इन हिंदी. You can share these RIP Quotes and messages.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.