army shayari army status army status images
|

Best 60+ आर्मी शायरी | Indian Army Shayari, Status

Army Shayari :इंडियन आर्मी हमारे सहयोग में हमेशा तत्पर रहती है और अपनी जान न्योछावर कर के भी हमारी जान की रक्षा करती है तो क्यों ना हम अपने आर्मी को सलाम करें और इसी सुविचार के साथ उनके लिए Army Shayari स्टेटस अपने फेसबुक, व्हाट्सएप और अन्य सोशल मिडिया अकाउंट पर शेयर करें ताकि हम दिखा सके कि हम अपनी इंडियन आर्मी से कितना प्यार करते हैं|

दोस्तों हम आपको सर्वश्रेष्ठ Indian Army Status and Images प्रदान करने का प्रयास करते हैं. जिसे, आप फेसबुक, व्हाट्सएप और अन्य सोशल मिडिया प्लेटफ़ॉर्म पर साझा कर सकते हैं.

भारतीय सेना की शान में कहे गये ‘Feeling proud Indian Army Shayari in Hindi’ जो हमें जोश से भर देंगे.

Contents

Army Shayari

रिव्वायत सी बन गयी हैं
देशभक्ति तो जनाब
बस लोग तारीखों पर फर्ज अदा करते हैं.
जय हिन्द

किसी गजरे की खुशबु को महकता छोड़ आया हूँ,
मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूँ,
मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ऐ भारत माँ,
मैं अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ आया हूँ।
जय हिन्द

indian army

जहाँ हम और तुम हिन्दू-मुसलमान के फर्क में लड़ रहे हैं,
कुछ लोग हम दोनों के खातिर सरहद की बर्फ में मर रहे हैं.
नींद उड़ गया यह सोच कर, हमने क्या किया देश के लिए,
आज फिर सरहद पर बहा हैं खून मेरी नींद के लिए.
जय हिन्द

जहर पिलाकर मजहब का, इन कश्मीरी परवानों को,
भय और लालच दिखलाकर तुम भेज रहे नादानों को,
खुले प्रशिक्षण, खुले शस्त्र है खुली हुई शैतानी है,
सारी दुनिया जान चुकी ये हरकत पाकिस्तानी है,
जय हिन्द

फ़ौजी की मौत पर परिवार को दुःख कम और गर्व ज्यादा होता हैं,
ऐसे सपूतो को जन्म देकर माँ का कोख भी धन्य हो जाता हैं.
जिसकी वजह से पूरा हिन्दुस्तान चैन से सोता हैं,
कड़ी ठंड, गर्मी और बरसात में अपना धैर्य न खोता हैं.
जय हिन्द

कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,
कभी तपती धूप में जल के देख लेना,
कैसे होती हैं हिफ़ाजत मुल्क की,
कभी सरहद पर चल के देख लेना
जय हिन्द

जब हम तुम अपने महबूब की आँखों में खोये थे,
जब हम तुम खोयी मोहब्बत के किस्सों में खोये थे,
सरहद पर कोई अपना वादा निभा रहा था,
वो माँ की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा था.
जय हिन्द

मिलते नही जो हक वो लिए जाते हैं,
है आजाद हम पर गुलाम किये जाते हैं,
उन सिपाहियों को रात-दिन नमन करो,
मौत के साए में जो जिए जाते हैं.
जय हिन्द

जो सुरक्षा का एहसास दिलाते हैं,
जो हथेली पर रखकर जान,
हमारी हिफाजत का जिम्मा उठाते हैं.
जय हिन्द

फौजी भी कमाल के होते हैं,
जेब के छोटे बटुए में परिवार,
और दिल मे सारा हिंदुस्तान रखते हैं,
चंदन, वंदन , अभिनंदन Indian Army
जय हिन्द

जिनमे अकेले चलने के हौसले होते हैं ।
एक दिन उन्ही के पीछे काफिले होते हैं ।।
सेना है तो हम हैं
जय हिन्द

कभी ठण्ड में ठिठुर कर देख लेना
कभी तपती धुप में जल के देख लेना
कैसे होती है हिफाजत मुल्क की
कभी शरहद पर चलकर देख लेना
जय हिन्द

मुझे ना तन चाहिए ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिन्दा रहू इस मातृ-भूमि के लिए
और जब मरू तो तिरंगा कफन चाहिए
जय हिन्द

दुश्मन को गोली के निशाने पे लिए बैठा हूँ
मेरी ज़िन्दगी को मैं मौत के मुहाने पे लिए बैठा हूँ
दफन कर दूंगा हर कोशिश मैं दुश्मन-ऐ-हिन्द की
मेरे देश की दुआओं का मैं तूफ़ान लिए बैठा हूँ

आजादी की हम कभी शाम नहीं होने देंगे ! !
शहीदों की कुर्बानी कभी बदनाम नहीं होने देंगे ! !
एक बूंद भी बची हो तब तक जो लहू की ! !
भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे ! !
जय हिन्द

तू शहीद हुआ, ना जाने तेरी माँ कैसे सोई होगी,
लेकिन एक बात तो तय है कि
तुझे लगने वाली गोली भी सौ बार रोई होगी

कभी ठण्ड में ठिठुर कर देख लेना
कभी ताप्ती धुप में जल कर देख लेना
कैसे होती है हिफाज़त मुल्क की
कभी सरहद पर चल कर देख लेना

हरयाणवी फौजी स्टेटस | Haryanvi Fouji Status

जो पूरी रात जागते हो, यो जरूरी कोणी के वो आशिक हो.
कुछ देश प मिटन आले फौजी भी होया करै.

जिसकी वजह त सारा देश चैन की साँस सोया करै।
वो फौजी होया करै।

नींद उड़ गी या बात सोच कै , हामने के करा देश खातर
आज फेर सरहद प खून बहा मेरी नींद खातर।

या तो मै तिरंगा गाड़ कै आऊंगा
या फेर तिरंगा मै लिपट कै आऊंगा।

जो खतरा त लड़ा करे वो खिलाडी होया करै
पर जो गर्दन कटे बाद भी दुश्मन न मारा करै वो फौजी होया करै।

वो ज़िन्दगी ए के जिसमे देश भक्ति ना हो।
अर वा मौत ए के जो तिरंगे म ना लिपटी हो।

आपा चैन त सो पावा
इसलिए वो चैन त सो गया।
वो एक फौजी था।
जो आज फेर शहीद होग्या।

काँप उठ गया वो विशाल पर्वत
जब फौजी न दहाड़ लगाई।

आसान कोनी फौजी बनना
दूसरा की खुशियां खातर मरना पड़ा करै।

जिक्र अगर हीरो का होगा।
तो नाम भारत के वीरों का होगा।

बाज़ी लगा दयाँगे आपनी जान की
जब बात चलेगी म्हारे हिन्दुस्तान की।

वा छोरी खुशकिस्मत होया करै
जिसका पति फौजी होया करै।

आसान कोनी फौजी कहलाना
रगो में जज्बातां की जगा लोह भरना पड़ा करै।

देश के लोगां की खुशिया खातर एक फौजी खुद की खुशियाँ न छोड़ दिया करै।

इंडियन आर्मी स्टेटस

सीमा नहीं बना करतीं हैं काग़ज़ खींची लकीरों से,
ये घटती-बढ़ती रहती हैं वीरों की शमशीरों से

हर पल हम सच्चे भारतीय बनकर देश के प्रति अपना फर्ज निभायेंगे.
जरूरत पड़ी तो लहू का एक-एक कतरा देकर इस धरती का कर्ज चुकायेंगे

सरहद पर एक फौजी अपना वादा निभा रहा हैं,
वो धरती माँ की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा हैं

पना घर छोड़ कर, सरहद को अपना ठिकाना बना लिया,
जान हथेली पर रखकर, देश की हिफाजत को अपना धर्म बना लिया

मेरे जज्बातों से मेरा कलम इस कदर वाकिफ हो जाता हैं,
मैं इश्क भी लिखना चाहूँ तो इन्कलाब लिखा जाता हैं

चीर के बहा दूं लहू दुश्मन के सीने का ,
यही तो मजा है फौजी होकर जीने का

तन की मोहब्बत में, खुद को तपाये बैठे हैं,
मरेंगे वतन के लिए, शर्त मौत से लगाये बैठे हैं

कश्मीर में अब कोई दरवाजा भी खटखटाता है
तो अफजल अंदर से चिल्लाता है,
“भारत माता की जय”

ऊन दो आँखों के आगे समंदर भी हारा होगा,
जब मेंहदी वाली हाथो ने मंगलसूत्र उतारा होगा..

सरहद पर एक फौजी अपना वादा निभा रहा हैं,
वो धरती माँ की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा हैं

देशप्रेम का दीपक यूँ ही हम सबके दिलो में जलता रहे,
जब तक जिए तब तक देश के सेवा करें – जय हिन्द

ख्वाब टूटे हैं मगर हौसले जिंदा है,
हम वो है जहां मुश्किलें शर्मिंदा है

आओ तिरंगे का सम्मान करे,
शहीदों की शहादत याद करे

आर्मी तो है देश की शान,
जिन्दादिली है जिसकी पहचान…

मेरी आन तिरंगा, मेरी शान तिरंगा,
इस तिरंगे को शत-शत नमन…

Army Lover Status

जब भर्ती हुआ फौज मे उसी दिन दो कफ़न खरीद लिये थे….
एक खुशियों को ओढ़कर दूसरा घरवालो को दे आये थे

खुमार तेरे #इश्क का ऐसा चढ़ा है #वतन
की #सुबह का पहला शब्द #वंदेमातरम् ही होता है
Indian Army   Zindabad

वतन की मोहब्बत में, खुद को तपाये बैठे हैं,
मरेंगे वतन के लिए, शर्त मौत से लगाये बैठे हैं

न झुकने दिया #तिरंगे  को न युद्ध कभी ये हारे हैं
भारत माता तेरे वीरों ने #दुश्मन चुन चुन कर मारे हैं

“सच्चे Senik अपनी आखिरी Saans तक लड़ते हैं
इसलिए नही कि वे अपने Saamne वालों से
नफरत करते हैं बल्कि इसलिए Kyuki
वे अपने पीछे खड़े लोगों से Pyar करते हैं।”
Indian Army

हर Waqt मेरी आँखों में Deshprem का स्वप्न हो,
जब Kabhi भी मृत्यु आये तो Tringa मेरा कफन हो,
और Koi ख़्वाहिश नही Zindagi में,
जब कभी Janam लू तो भारत मेरा Vatan हो।
Indian Army, Jai Hind

जब आँख खुले तो धरती हिन्दुस्तान की हो:
जब आँख बंद हो तो यादेँ हिन्दुस्तान की हो:
हम मर भी जाए तो कोई गम नही लेकिन;
मरते वक्त मिट्टी हिन्दुस्तान की हो।

Aao झुक कर करें Salam उन्हें जिनके हिस्से में ये
Mukaam आता है कितने खुशनसीब हैं
वो Log जिनका खून वतन के काम आता हैं!

मैं तिरंगा फहराकर वापस आऊंगा
या फिर तिरंगे में लिपटकर आऊंगा,
लेकिन मैं वापस अवश्य आऊंगा।
– कैप्टन विक्रम बत्रा, परम वीर चक्र-

शेरों के पुत्र शेर ही जाने जाते हैं !
लाखों के बीच फौजी पहचाने जाते हैं।

यदि कोई आतंकवादी जन्नत जाना चाहता है
हम भारतीय सेना उसे जन्नत पहुचाने के लिए
24 घंटे खड़े है।

एक फौजी कितना भी बूढ़ा हो जाये
कहलाता जवान ही है।

वतन की मोहब्बत में, खुद को तपाये बैठे हैं,
मरेंगे वतन के लिए, शर्त मौत से लगाये बैठे हैं..

जो पूरी रात जागते हैं जरूरी नहीं वो सिर्फ आशिक ही हो,
वो देश पर मर मिटने वाला जवान भी हो सकता है…

फौजी की मौत पर परिवार को दुख कम,
और गर्व ज्यादा होता है,
ऐसे सपूतों को जन्म देकर,
मां का कोख भी धन्य हो जाता है…

Army Shayari :हमने कुछ अद्भुत और चुनिंदा स्टेटस का एक बेहतरीन संग्रह संकलित किया है. यदि आपके पास इस पोस्ट से सम्बंधित और स्टेटस व सुविचार हैं. तो नीचे दिए हुए कमेट बॉक्स में जरुर बताये, हम इसे जल्द से जल्द अपडेट करने की कोशिश करेंगे| हमे उम्मीद है आपको Army Shayari पसंद आयी होगी |

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.