Anmol vachan in hindi status | Aaj ka suvichar | Suvichar
Contents
Anmol Vachan Suvichar
Anmol Vachan means Inestimable,Priceless,Worthful,Invaluable,Unreplaceable,Worthful and Precious words. This article is all about Anmol vachan quotes, status and suvichar in Hindi with images. You will get to read famous people Anmol vachan such as – Swami Vivekanand, Chanakya, Dayanand Saraswati, Ramkrishna Paramhansa, and other’s anmol vachan in hindi status, anmol vachan in hindi for life, satya vachan in hindi hindi, suvichar, aaj ka suvichar.
अनमोल वचन व्यक्ति के जीवन का एक अमूल्य खजाना होता है जो व्यक्ति इन वचनों का अपने जीवन मन क्रम वचन से निभाता है वह व्यक्ति इस पृथ्वी पर तुलना रहित हो जाता है अर्थात उसकी तुलना किसी दूसरे व्यक्ति से नहीं की जा सकती। क्योंकि वह व्यक्ति स्वयं से महान हो जाता है समाज में वह पूजनीय हो जाता है लोग उस व्यक्ति को अपना आदर्श मानते हैं और उनके जीवन मूल्यों को अपने जीवन में अपनाना चाहते हैं।
महापुरुषों के आदर्शों ने ही उन्हें महान बनाया उनके वचनों को व्यक्ति आज अपने जीवन में अपनाना चाहता है उसको जीना चाहता है जिससे वह भी समाज में प्रसिद्धि हासिल कर सके व्यक्ति को स्वयं से ही शुरुआत करनी चाहिए।
इसी प्रेरणा को ग्रहण करते हुए आज हम अनमोल वचन का एक अमूल्य भंडार प्रस्तुत करना चाहते हैं आशा है आप इन वचनों से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में अपना सकेंगे। अगर यह लेख आपके जीवन में किसी भी प्रकार से योगदान दें तो इस लेख की सार्थकता होगी –
Anmol Vachan | Suvichar
शाम की तरह थक कर , ढल मत जाइए
प्रभात किरणों , की भांति निकलते रहिए
रुक जाओगे , कभी चल ना सकोगे
यह जीवन है , फिर कभी दौड़ न सकोगे। ।
मधुर बोल बोलना जितना सरल है
इसका फल उससे ज्यादा भी सरल है।
जीवन के वृक्ष से , दो फल अवश्य प्राप्त करें
एक मधुर वाणी , दूसरा धर्म का संगत। ।
धीरज की नाव , दुखों के समुंद्र को
पार कराने का एकमात्र साधन है। ।
गिरकर हार मानने वालों , अभी तुम्हारी हार नहीं
कर्म कुदाली मार सामने , मानव हो अवतार नहीं। ।
बड़े बनकर बातों को , याद रखने से क्या हासिल
कभी छोटे बनकर , बातों को भूलना भी सीखो। ।
खुशी वह व्यक्ति ही महसूस कर सकता है
जिसने दुख को करीब से देखा हो। ।
जिस प्रकार हजारों की संख्या में बछड़ा अपने मां को ढूंढ लेता है
इसी प्रकार आपके द्वारा किया गया कर्म आपको ढूंढ लेगा।
अच्छे कर्म करते रहिए ,
कर्म से डरे , ईश्वर से नहीं। ।
लक्ष्य को प्राप्त करना है तो ,
असंतोष के भाव को जागृत रखें
क्रोध , आंधी की भांति , सब कुछ तहस-नहस कर देता है
इसके शांत होने के बाद ही , नुकसान का आभास होता है। ।
आंखों की भांति पास होकर भी क्या फायदा
जो एक – दूसरे को देख भी ना सके। ।
कार्य की सफलता आपकी खुशी पर निर्भर करती है
खुश होकर कार्य करने पर सफलता अवश्य मिलती है। ।
मुफ्त में मिली चीजों का आदर करना चाहिए।
वर्ना हॉस्पिटल में ऑक्सीजन का भी मूल्य देना पड़ता है। ।
दूसरों की ऊंची उड़ान देखकर जलने वाले लोग
स्वयं अपनी उड़ान को भूल जाते हैं
मिलती है मंजिल तब , जब मिलकर चलते हैं लोग। ।
उपलब्धि तथा आलोचना , एक – दूसरे के पूरक हैं
उपलब्धि तभी मिलती है , जब आलोचना होती है। ।
जीवन में एक बात सदैव याद रखियेगा कि
गलती उन्ही से होती है जो प्रयास करते हैं|
जो लोग बैठ कर बातें बनाते हैं
सिर्फ वही लोग असफल नहीं होते।
जो व्यक्ति हज़ारों ठोकरें खाने के लिए तैयार है
वह एक महान व्यक्ति बनने के लिए भी तैयार है
सफलता चाहिए तो जिद्दी बनों क्योंकि
जिद्दी आदमी ही इतिहास रचता है।
आपकी जिद्द ही
आपको सफल बनाएगी।
Satya Vachan | True Anmol Vachan
” तकलीफ देने वाले को भले ही भुला दो
तकलीफ में साथ देने वाले को कभी मत भूलना। “
” जो व्यक्ति जीतने से पूर्व जीत और हार ने से पूर्व हार
स्वीकार कर लेता है ,
वह सदैव कष्ट ही पाता है। “
” अहंकार और संस्कार में फर्क है
पहला दूसरे को झुका कर खुश होता है
दूसरा स्वयं झुक कर खुश होता है। “
” नेतृत्व करने वाले का उद्देश्य
मार्ग दिखाना होना चाहिए ,
ना कि शासन करना। “
” किसी के हाथों की कठपुतली बनने की झलक
उसी व्यक्ति में मिलती है
जो जल्दी क्रोधित होते हैं। “
” झांकना है तो अपने गिरेबान में झांकों ,
दूसरों के जीवन में झांकने से क्या हासिल होगा। “
” लोग चाहे कितने ही द्वार बंद कर दे
शिक्षा पाने की ललक द्वार ढूंढ ही लेती है। “
” आपके वह शब्द ही व्यर्थ हैं , जो किसी के हृदय को ना छू सके। “
” सफलता उन्हीं को नसीब होती है
जो कार्य के प्रति समर्पण का भाव रखते हैं। “
” किसी भी समस्या को सोच – सोच कर बड़ा बनाया जा सकता है
और उसको अपने मेहनत और कार्यों के द्वारा छोटा। “
” शिक्षा कहीं से भी मिले ग्रहण कर लेना चाहिए ,
शिक्षा निष्प्राण वस्तुओं से भी मिल सकती है। “
” जीवन में वह लोग ही अधिक असफल होते हैं
जो कार्य करने से पहले अधिक सोचते हैं। “
” समय धन-संपत्ति से अधिक मूल्यवान है
धन-संपत्ति दोबारा मिल सकती है
लेकिन समय दोबारा नहीं मिल सकता। “
” सपना जितना बड़ा होगा ,
तकलीफ भी उतनी ही बड़ी होगी। “
” पर छोटे हैं तो क्या आसमान को छूने की चाहत रखता हूं
हृदय मेरा साफ है इसीलिए तो हर दिल में निवास करता हूं। “
” अकेले चलना सीख लो ,
एक दिन परछाई भी साथ छोड़ देगी। “
” दूसरों की पंचायत करने वाले ,
स्वयं पंचायत के चक्कर में पड़ जाते हैं। “
” अपने हृदय को पवित्र रखने के लिए ,
सदैव दूसरों का उपकार करते रहें। “
” समस्या जिसकी होती है ,
समाधान भी उसी के पास होता है।
” जो समय बर्बाद करते हैं ,
वह स्वयं को बर्बाद करते हैं। “
” जिस व्यक्ति के विचार महान हैं ,
उससे श्रेष्ठ व्यक्ति कोई हो नहीं सकता। “
” खेल चाहे कितने ही बदल लो ,
लक्ष्य केवल विजय पर ही होना चाहिए। “
Anmol Vachan In Hindi For Life
अगर व्यक्ति अपनी पूरी लग्न के साथ कोई भी काम करता है, तब उसे कभी हार का मुँह देखना नही पड़ता है।
हर मनुष्य को ये याद रखना चाहिये, जब तक हम खुद पर विश्वास नही करेंगे, तब तक हम अपना सम्मान नही कर सकते।धोखा देने में भले ही बल हो, लेकिन प्यार वो बल है जिसमे आज भी हल है।
डर हारने से कहीं ज्यादा खोफनाक है।
सफलता कुछ नही बस दुसरो से अलग मार्ग पे चलना है।
हमें कभी भी काया और माया का घमंड नही करना चाहिए।
मेरी जिन्दगी के अनुभवों ने मुझे जीतना सिखा दिया।
गर सफलता का नाम जानना चाहते हो, तो जोर से खुदका नाम पुकारो, जवाब खुदबा खुद मिल जाएगा।
अगर जीवन जीना चाहते हो तो दुसरो के लिए जीना सीख जाओ।
आप अपना लक्ष्य तब तक नही पा सकते जब तक आप अपना आराम का स्तर नही छोड़ सकते।
अगर हम जिन्दगी में कमजोर बनके रहेंगे तो कठिनाइयाँ सबसे पहले हमारे ऊपर ही आक्रमण करेंगी।
ऐ दोस्त किसने तुझे कह दिया की हाथो की लकीरों पर जीवन टिका होता है, जा पूछ उस व्यक्ति से क्या जिसके हाथ नही होते तो वो क्या जीवित नही रहता।