Alone Status | akelapan shayari

Alone Status
वक़्त आने पर बता देता हैं की किसका कौन हैं..
जब उसके अपने ही उसे गलत समझने लगते हैं..!
उसको मुझे अजमाने दो,
वो रो-रोकर पुकारेगी मुझे,
बस मेरा वक़्त तो आने दो…
मौत को तो लोग युही बदनाम करते हैं…!
की ये शख्स सब कुछ हार गया, फिर भी जिन्दा हैं..
ए मौत, जरा पहले आना “गरीब” के घर,
कफ़न का खर्च दवाओं में निकल जाता हैं….!
जो परेशान देख कर अक्सर कहती थी, मैं हूँ ना…
हम गरीब तो बस खेलने के काम आते हिं इनके..
बेकार में मोहब्बत से नफरत हो गई..!
वरना हर शक्स फितरत से बादशाह ही होता है…
लोग उठाते ही रहते हैं..!
लेकिन हमे तो इस जन्म में ही छोड़ कर चली गई..
ये जिंदगी का सफ़र मुझे बहुत मुश्किल लगता हैं…
उतना ज्यादा प्यार रुलाता भी हैं..!
उलझने बढ़ गयी हैं, जब से समजदार हुए हैं..!
दिल में बसा कर हम किसी को भूलते नहीं..
सो जाऊ तो जगा देती हैं, उठ जाऊ तो रुला देती हैं…!
मैंने तो अपना ही प्यार किसी और का होते देखा हैं..!
वक़्त आने पर बता देता हैं की किसका कौन हैं…
Alone Status Hindi
क़ाश कोई ऐसा हो, जो गले लगा कर कहे…!!
तेरे दर्द से मुझे भी तकलीफ होती है
यकीनन हो रही होंगी बैचेनियां तुम्हें भी ,
ये और बात है कि तुम नजरअंदाज कर रहे हो…
मेरे ज़ज्बात की कदर ही कहाँ,
सिर्फ इलज़ाम लगाना ही उनकी फितरत है !!
जो कहते थे मुझे डर है कहीं मैं खो न दूँ तुम्हे,
सामना होने पर मैंने उन्हें चुपचाप गुजरते देखा है… !!
जिस्म तो फिर भी थक हार कर सो जाता है,
काश दिल का भी कोई बिस्तर होता…
चुप रहना मेरी ताक़त है कमज़ोरी नहीं,
अकेले रहना मेरी चाहत है, मजबूरी नहीं।
अकेले रहने का भी एक अलग सुकून हे |
ना किसी के वापस आने की उम्मीद, ना किसी के छोड़ जाने का डर…..
जब रिश्ते ही दम तोड़ चुके हों…. तो फिर प्यार, इजहार,
गलती का अहसास ,सही गलत कुछ भी मैटर नहीं करता। 💕
उनका बादा भी अजीब था – बोले जिन्दगी भर साथ निभाएंगे,
पर पागल हम थे – ये पूछना भूल ही गए के मोहबत के साथ या यादो के साथ !
अब तो वक्त ही उसे बतायेगा, की कितने कीमती थे हम !!
फिर एक दिन ऐसा भी आया जिन्दगी में…
की मैंने तेरा नाम सुनकर मुस्कुराना छोड़ दिया।
मालूम है मुझे की ये मुमकिन नहीं मगर 😍
एक आस सी रहती है कि तुम याद करोगे मुझें 😌
बस एक भूलने का हुनर ही तो नहीं आता…
वरना भूलना तो हम भी बहुत कुछ चाहते हैं…!
Alone Status
दो कदम जाकर सौ कदम लौट आती हूँ ..
वो दौर चला गया जिसके लिए हम जागा करते थे…!!
ज़िक्र तेरा आया तो सारा कागज़ गुलाबी हो गया…!
तेरे दर्द से मुझे भी तकलीफ होती है
फिर सोचता हूँ कि मनाएगा कौन….?
वो लम्हा जिस में तुम याद ना आये,
तुझे पाना आभी बाकी है और खोने से डरते है |
पुराने वाले तो अब चाहने लगे हैं मुझे
इतनी मुदत कोई खफा नहीं रहता.
मैं तो खुद अपने रब को मुसीबतों में याद करता हूँ ।
तोह फिर पनाह कही नही मिलती
अब रातों को जागना अच्छा लगता है…
हम न सोए रात थक कर सो गई..!
कसूर तो उस चेहरे का है जो सोने नहीं देता !
पर उन्होने कभी महसूस ही न किया.. 😌
[…] * Romantic Status in Hindi * Dard Bhari Hindi Shayari * Feeling Alone Whatsapp Shayari […]