Alone Attitude status whatsapp facebook

New status for whatsapp facebook

Attitude Status जो दिल और दिमाग को हिला कर रख दे। यहाँ सबसे Best Hindi Attitude Status है। ऐसे Attitude Status आपको और कहीं नहीं मिलेंगे।

Attitude में रहोगे तो दुनिया अपनी ओकात में रहेगी। वरना ये दुनिया आपको जीने नहीं देगी। आज हम विज़िटर्स की भारी डिमांड पर ये Attitude Status लेकर आए है जिनकी मदद से आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और दुश्मनों को अपनी तऱफ आकर्षित कर सकेंगे।

देवियो और सज्जनों, पापियो और पापनों, दोस्तों और उनकी खूबसूरत सहेलियो, भाइयो और हमारी भाभियो, पेश है आपके लिए दुनिया के सबसे अच्छे और जबरदस्त Attitude Status.

Status for whatsapp

मैं वक़्त बन जाऊँ तू बन जाना लम्हा, मैं तुममे गुज़र जाऊँ तुम मुझमें गुज़र जाना..
  
 
कभी कभी पता ही नहीं लगता की दाँव पर क्या लगा है,
हारने के बाद अहसास होता है कि बहुत कुछ हार गए हैं..
  

 जमाने की नजर में अकड के चलना सीख ले ऐ दोस्त, मौम जैसा दिल लेके फिरोगे तो लोग जलाते रहेंगे..

  
 
जाने कब उतरेगा कर्ज उसकी मोहब्बत का,
हर रोज आँसुओं से इश्क की किस्त भरता हूँ..
 
  

 तुमने मुझे छोङ दिया चलो कोई बात नहीँ लेकिन,

जिसके लिए मुझे छोङा है, उसे कभी मत छोङना..

 
कुछ हसरतें अधूरी ही रह जायें तो अच्छा है,
पूरी हो जाने पर दिल खाली सा हो जाता है..
 
उसे किस्मत समझ कर सीने से लगाया था,
भूल गए थे के किस्मत बदलते देर नहीं लगती..
 

 कतार में खड़े है खरीदने वाले.. शुक्र है मुस्कान नहीं बिकती..

  

 अपनी जिंदगी के अलग असूल है,

यार‬ की खातिर तो कांटे भी कबूल है..

Best whatsapp status

 

 रखते हो शौक तो आओ मैदान मे, कुछ हमने गवाया है कुछ तुम भी गवां लो..

 

 लोग कहते हैं कि तुझे अब भी ख़फ़ा है मुझ से,

तेरी आँखों ने तो कुछ और कहा है मुझ से 💞 ।
 
 
 
तेरी मुहब्बत पर मेरा हक तो नही पर दिल चाहता है, आखरी सास तक तेरा इंतजार करू।
 
  

 जिन्दगी भर कोई साथ नहीं देता यह जान लिया हमने, लोग तो तब याद करते हैं जब वह खुद अकेले हों।

  

 क्या लिखूँ दिल की हकीकत आरज़ू बेहोश है, ख़त पर हैं आँसू गिरे और कलम खामोश है।

  

 इतने बुरे ना थे जो ठुकरा दिया तुमने हमेँ, तेरे अपने फैसले पर एक दिन तुझे भी अफसोस होगा।

  

 कई चेहरे लेकर लोग यहाँ जिया करते हैं,

हम तो बस एक ही चेहरे से प्यार करते हैं,

ना छुपाया करो तुम इस चेहरे को,

क्योंकि हम इसे देख के ही जिया करते हैं😍।

 

 मेरी यादो मे तुम हो, या मुझ मे ही तुम हो, मेरे खयालो मे तुम हो, या मेरा खयाल ही तुम हो, दिल मेरा धडक के पूछे, बार बार एक ही बात, मेरी जान मे तुम हो, या मेरी जान ही तुम हो।

 

 तराशा है उनको बड़ी फुर्सत से, जुल्फे जो उनकी बादल की याद दिला दे, नज़र भर देख ले जो वोह किसी को, नेकदिल इंसान की भी नियत बिगड़ जाए.😍😍😍।

  

 सिर्फ इशारों में होती महोब्बत अगर, इन अलफाजों को खुबसूरती कौन देता? बस पत्थर बन के रह जाता ‘ताज महल’ अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता।

  

लगता है तुम्हें नज़र में बसा लूँ, औरों की नजरों से तुम्हें बचा लूँ, कहीं चूरा ना ले तुम्हें मुझसे कोई, आ तुझे मैं अपनी धड़कन में छुपा लूँ 😍😘।

  

अपनी मोहब्बत कि खुशबु से नुर कर दे, जुदा न हो सकु इतना मगरुर कर दे, मेरे दिल मे बस जाए वफ़ा तेरी, किसी और को ना देखु मुझे इतना मजबुर कर दे।

 

 लगता है तुम्हें नज़र में बसा लूँ, औरों की नजरों से तुम्हें बचा लूँ, कहीं चूरा ना ले तुम्हें मुझसे कोई, आ तुझे मैं अपनी धड़कन में छुपा लूँ 😍😘।

  

 ख्वाब तो वो है जिसका हकीकत मे भी दीदार हो, कोई मिले तो इस कदर मिले, जिसे मुझ से ही नही मेरी रूह से भी प्यार हो 😘😍।

  

 आपने नज़र से नज़र कब मिला दी, हमारी ज़िन्दगी झूमकर मुस्कुरा दी, जुबां से तो हम कुछ भी न कह सके, पर निगाहों ने दिल की कहानी सुना दी। 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.