70+ BK Shivani Quotes And Thoughts
BK Shivani Quotes And Thoughts which can make you feel that your life is really a precious gem. We have mentioned more than 60 quotes by BK sister Shivani which contains great value on them and those positive power to motivate and inspire people.
If you have searched for her quotes, then chances are high that you know BK Shivani well. If not, let me write a short introduction.
Bk Shivani, also know as sister Shivani, brahma kumaris shivani, is an India Spirituality teacher and motivator.
She is mostly known for her shows which contains lots of values for one’s life. Thousands of people follow her over different sources and gain through her words of wisdom.
She usually talks about positivity, low of attraction and motivation.
She is a great motivation for many people around the world.
And here in this article, we have shared her quotes which will motivate you and you will learn many new things about life, positivity, and happiness, etc.
B K Shivani Quotes
Even if everyone is nice to us, we can never be happy, if our mind does not speak nicely to us.
Becoming a good person in your sight, is better than being good at other’s sight.
Your happiness is the biggest punishment for your haters.” – Bk Shivani
Life will keep on, even when there’s no love in the relationship, but it can never connect the relationship.
When we doubt, it increases. when we believe, it increases too. And that depends on you, with whom you want to go with?
Positive thinking doesn’t mean to expect good things to happen.
Invest a little time and energy in Teaching your own mind to RELEASE THE EXPECTATIONS.
God don’t always give us all that we want. But he gives us something that is good for us.
We loose our respect, when we insult others.
Every storm do not occur just to harden your life. Some of them removes the obstacles from your journey.
When someone hurts you, it’s better to remain silent. Because time answers to those whom we don’t.
Don’t worry when someone found faults in your job. Because often, faults are found in the place where there is much more betterment than others.
In life, don’t keep searching for good people, rather, become good yourself, may be you meet someone who has been Searching for a good person.
Do you love or criticize yourself? Do you trust or doubt yourself? Want Love? Accept Yourself. Need Respect? Value Yourself.
Never speak sometime which can hurt someone’s heart. Because time shall pass, but words are always remembered.
BK Shivani Quotes In Hindi
ब्रह्माकुमारी शिवानी ने अपने TV Program “Awakening with Brahma Kumaris” के ज़रिये लाखों लोगों को जीने की कला सिखाई है.आइये आज हम उनके अनमोल विचारों को जानें और अपना जीवन बेहतर बनाये.
- बदलाव की तरफ पहला कदम स्वीकार करना है। एक बार आप खुद को स्वीकार कर लेते हैं आप बदलाव के दरवाजे खोल देते हैं। आपको बस यही करना है। बदलाव कुछ ऐसा नही है जिसे आप करते हैं, ये कुछ ऐसा है जिसकी आप अनुमति देते हैं।
- हीलिंग का ये मतलब नहीं कि कभी पीड़ा थी ही नहीं। इसका मतलब है कि अब वो पीड़ा हमारे जीवन को नियंत्रित नहीं करती।
- सत्य एक डेबिट कार्ड है- पहले कीमत चुकाएं और बाद में आनंद लें। झूठ एक क्रेडिट कार्ड है- पहले आनंद लें और बाद में कीमत चुकाएं।
- कुछ भी संयोग नहीं है। हर एक चीज जो आप अनुभव कर रहे हैं वो ठीक उसी तरह होनी थी जैसी वो हो रही है। पाठ सीखें। कृतज्ञ रहें।
- हम जो महसूस करते हैं उसके लिए लोग या परिस्थितियां जिम्मेदार नहीं हैं। वे तो बस स्टीम्युलस हैं, हमारे विचार, एहसास और व्यवहार हमारी प्रतिक्रियाएं हैं जिन्हें हम खुद निर्मित करते और चुनते हैं।
Sister Shivani Quotes
- आपका माइंड एक मैगनेट की तरह है। अगर आप ब्लेसिंग्स के बारे में सोचेंगे तो आप ब्लेसिंग्स को आकर्षित करेंगे। अगर आप प्रोब्लम्स के बारे में सोचेंगे तो आप प्रोबल्म्स को आकर्षित करेंगे। हमेशा अच्छे विचारों के बारे में सोचें और हमेशा पोजिटिव रहे.
- अगर आप किसी की खुशियाँ लिखने वाली पेन्सिल नहीं हो सकते हैं तो एक अच्छा सा इरेजर बनिए जो उनका दुःख मिटा सके…
- यदि आप एक मुट्ठी नमक एक गिलास पानी में डाल दें तो वो खारा लगेगा। यदि आप एक मुट्ठी नमक एक झील में डाल दें तो भी उसका पानी मीठा लगेगा। इसलिए, इसी तरह, अपने पीड़ा को परिवर्तित करने की क्षमता बहुत हद्द तक तय करती है कि हम कितना कष्ट झेलते हैं। यदि हमारा ह्रदय कसा हुआ है और हमारे अहंकार तक सीमित है तो हम ज्यादा भुगतेंगे बजाये तबके जब हमारा ह्रदय हमारी और बाकी लोगों की पीड़ा को अन्तर्निहित करने को तैयार है।
- कभी भी घमंड या अहंकार में अपना सर ऊँचा ना उठाएं। याद रखिये स्वर्ण पदक विजेता भी तभी पदक पाता है जब वो अपना सर झुकाता है।
b k shivani thoughts in hindi
- अपने जीवन में सफल होने के लिए, उन समस्याओं को भूल जाइए जिनका आपने सामना किया…लेकिन उन समस्याओं से मिलने वाली सीख को मत भूलिए।
- अगर भगवान् हमारा भाग्य लिखते तो वो सबसे बढ़िया भाग्य होता। हमारा भाग्य हमारे कर्म, हमारी मुक्त इच्छा द्वारा निर्मित होता है। भगवान् की इच्छा से नहीं।
- एक जादुई गुण है जो हम सब के अन्दर है, वो हमारी उर्जा बदल देता है और हामरे प्रति दूसरों की धारणा बदल देता है। उसे ईमानदारी कहते हैं।
- किसी के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर देना इतना मुश्किल नहीं है…लेकिन उस इंसान को खोज पाना मुश्किल है जो आपके कुर्बानी का सम्मान करे।
BK Shivani Thoughts
- एक अच्छे इन्सान की यही पहचान है की वह किसी में बुराई की तुलना में अच्छाई को ज्यादा देखता है.
- जीवन और मृत्यु के बीच एक छोटा सा अन्तराल है इसलिए इस अन्तराल में खुश करिए, जीवन के प्रत्येक क्षण का आनंद ले.
- मनुष्य सुबह से शाम तक काम करके उतना नही थकता है जितना क्रोध और चिंता से एक क्षण में ही थक जाता है.
- पाप करना नही पड़ता है हो जाता है और पूण्य होता नही है करना पड़ता है.
- हम नेगेटिव बातो से जितना दूर रहेगे उतना ही ख़ुशी के नजदीक रहेगे.
- सकरात्मक सोच से व्यक्ति सदा तनाव से मुक्त होकर प्रसन्नचित रहता है.
- हम जैसा दुसरो को देते है वही लौटकर हमारे पास आता है इसलिए आप यदि लोगो को दुवाये देंगे तो किसी न किसी रूप में दुवाये ही लौटकर जरुर आएगी.
- किसी को अपनी वाणी से कष्ट मत पहुचाहिये, आप में भी गलतिया है और दुसरो के पास भी जुबान है तो सावधान रहिये.
- आपके मुस्कान आपके चेहरे पर भगवान के हस्ताक्षर है इसे आसुओ से धुलने या क्रोध से नष्ट न होने दे.
- अगर किसी बच्चे को उसके मनपसंद चीज को नही देते है तो वह कुछ समय के लिए रोयेगा मगर उसे यदि संस्कार नही देते है तो वह फिर जीवन भर रोयेगा.
bk shivani quotes on karma
- आपका दिमाग ही आपका सबसे अच्छा दोस्त है जबतक आप उसे कण्ट्रोल करते है लेकिन यदि आपका दिमाग आपको कण्ट्रोल करता है तो आपका दिमाग आपका सबसे बड़ा दुश्मन है.
- जब I को We में बदल देंगे तो Illness भी Wellness में बदल जाता है.
- जो ज्यादा बोझ लेकर चलता है हमेसा डूब जाता है फिर चाहे वह बोझ सामान का हो या अभिमान का.
- खुश रहने का मतलब यह नही है की सबकुछ ठीक ही है बल्कि इसका मतलब यह है की आप अपने दुखो से ऊपर उठकर जीना सीख लिया है.
Brahma Kumaris Quotes
- गलतफहमिया रिश्तो को जुड़ने से पहले ही तोड़ देती है.
- हर कोई यही कहता है गलती सफलता का पहला कदम है लेकिन वास्तव में गलतियो को सुधारना सफलता के पहले कदम की शुरुआत है.
- बुराई कितनी भी बड़ी क्यू न हो जाए अच्छाई के सामने हमेसा छोटी ही रहती है.
- क्रोध और गुस्सा इन्सान को तभी आता है जब वह अपने आपको कमजोर और हारा हुआ मान लेता है.
ब्रह्माकुमारी शिवानी जिन्हें लोग “Sister BK Shivani” के नाम से भी जानते है अपने टीवी प्रोग्राम “ Awakening with Brahma Kumaris” के जरिये लोगो को आध्यात्म से जोडकर जीवन में मानव सेवा के लिए प्रेरित करने के लिए आध्यात्मिक प्रवचन देती है जिसे सुनने के लिए अपने देश ही नही वरन विदेशो में भी काफी लोकप्रिय है.
1972 में पुणे शहर में जन्मी ब्रह्माकुमारी शिवानी | Brahma Kumari Shivani एक आध्यामिक गुरु के साथ साथ लोगो को प्रेरित करने वाली एक Motivational Speaker भी है तो आईये आज हम सब ब्रह्माकुमारी शिवानी के अनमोल विचार | BK Shivani Quotes On Relationship, BK Shivani Quotes on Happiness, को जानते है