family quotes status

50+ BEST Family Status And Quotes With Images

If you wanted Family Status and Quotes. Then you are in the right place. Family is the best gift for everyone’s life. One family means one small world. Every family needs a Guardian to maintain the whole family.

You need to spend time with your family everyday to know your family members better and their happiness. You need to enjoy it with them everyday. Always remember when you are unhappy, your family always tries to make happy you.

Contents

Family Status In Hindi

  • एक परिवार ही होता हैं जो व्यक्ति को सही – गलत की सही सीख बताता हैं।
  • अगर किसी व्यक्ति को अपने परिवार का साथ प्राप्त होता हैं, तो वो दुनिया की किसी भी ताकत से भीड़ सकता हैं।
  • ज्ञान तो व्यक्ति पुस्तकों से प्राप्त कर सकता हैं, किन्तु अपने व्यक्तित्व का निर्माण वह अपने परिवार द्वारा प्राप्त संसकारो से ही कर पाता हैं।

Hindi Quotes Images

  • जो परिवार एक साथ बैठकर भोजन करता हैं, उस परिवार में सदैव सुख एवं शांति की ही समृद्धि होती हैं।
  • जिन लोगो के पास अपना परिवार होता हैं उनसे बड़ा भाग्यशाली कोई व्यक्ति नहीं होता।
  • अगर परिवार का साथ हो तो व्यक्ति हर किसी कार्य को निडरता से पूर्ण कर सकता हैं।
  • जिस व्यक्ति के दिल में अपने परिवार के प्रति आदर पूर्ण प्रेम होता हैं वह व्यक्ति जरूर सफल होता हैं।
  • माता-पिता की बातें कभी भी गलत नहीं होती वह आपको वही बताते हैं जो उन्होंने सहा और देखा होता हैं।
  • जिस परिवार को जितना मिला हो अगर वह उतने में ही संतुष्ट रहता हैं, तो उस परिवार में हमेशा सुख का वातावरण ही बना रहता हैं।
  • हमारी अच्छी आदतें और अच्छे संस्कार ही परिवार को जोड़े रखते हैं और यही घर को स्वर्ग के समान बना देते हैं।
  • एक बच्चे के लिए उसके माँ-बाप ही उसके परिवार होते हैं. उसके माँ-बाप के दिए संस्कार उसके जीवन के सुख और दुःख का निर्धारण करते हैं।
  • अगर परिवार एक बार बिखर जाये तो उसे जुटा पाना जिंदगी का सबसे मुश्किल काम हो जाता हैं।
  • अगर परिवार के सदस्य एक दूसरे से ईर्ष्या की भाव रखेंगे, तो कैसे वह अपने घर में सुख-समृद्धि ला पाएंगे।
  • दुःख की घड़ी में भी अगर कोई तुम्हारे साथ खड़ा रहता हैं तो वह हैं तुम्हारा परिवार।
  • हर व्यक्ति का सपना तभी साकार हो पाता हैं जब उसके परिवार का साथ उसके साथ रहता हैं।
  • कितने अफ़सोस की बात है ना की दुनिया में हर इंसान सिर्फ पैसा कमाना कमाना चाहता हैं, लेकिन वह अपने परिवार में एकजुटता बनाना नहीं चाहता हैं।
  • वक्त चाहे खराब चल रहा हो या अच्छा, परिवार का साथ होता हो तो हँसी-ख़ुशी ही बीतता हैं।
  • अगर परिवार के सदस्यों में एकता बनी रहे तो किसी भी परिस्तिथि से निकल पाना आसान हो जाता हैं।
  • जब भी सर पर संकट मंडराता हैं तो हर इंसान को केवल अपना परिवार ही नजर आता हैं।
  • अगर किसी भी व्यक्ति को उसके परिवार ने उच्च संस्कार दिए होते हैं तो उस व्यक्ति का सम्मान हर जगह होता हैं।
  • हर समस्यां का समाधान आराम से निकल जाता हैं जब परिवार का साथ बरकरार रहता हैं।
  • The Family is the Country of the heart.
  • Family is what grounds you.
  • Family time is the best time.
  • We must take care of our families wherever we find them.
  • A family is a little world created by love.
  • Family, we may not have it all together, but together we have it all.
  • Family is not an important thing, it’s everything
  • Love makes a family.
  • A good many family trees are shady.
  • The most socially subversisve institution of our time is the one-parent family.
  • Without a family, man, alone in the world, trembles with the cold.
  • Every family is beautiful but ours is my favourite.
  • “A family is a place where minds come in contact with one another.” » Buddha
  • Happiness is having a large, loving, caring, close-knit family in another city.
  • Family where life begins and love never ends
  • I don’t have to look up my family tree, because I know that I’m the sap.
  • God, I hate my family, these people I never chose to love, but love all the same.
  • A house is built by hands, but a home is built by heart.
  • The family is a haven in a heartless world.
  • Time spent with family is worth every second.
  • “Families are like fudge — mostly sweet with a few nuts.”

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.