20+ Best Shayari in Hindi
Contents
Hindi best shayari 2 lines
किसी भी भाषा में लिखी जाने वाली कविता में एक प्रकार की उपचार ऊर्जा होती है। निर्विवाद और अनकही मानवीय भावनाओं को रचनात्मक रूप से व्यक्त करने में काबिल होना एक कठिन प्रतिभा है और कुछ उर्दू शायरों ने इसके लिए पूर्ण न्याय किया है।
प्यार, जीवन और दिल टूटने के बारे में लिखा गया है,हिंदी 2 लाइन शायरी hindi love poems और यहाँ उर्दू शायरी के कुछ रत्नो ने आपकी कुछ गहरी भावनाओं को उभारा है।
Best shayri 2 line
अपनी मुट्ठी में छुपा कर किसी जुगनू की तरह
हम तेरे नाम को चुपके से पढ़ा करते है
ये मुझे चैन क्यूँ नहीं पड़ता
एक ही शख़्स था जहान में क्या
चिराग़ हो के न हो दिल जला के रखते हैं
हम आँधियों में भी तेवर बला के रखते हैं
नहीं आती तो याद उन की महीनों तक नहीं आती
मगर जब याद आते हैं तो अक्सर याद आते हैं
जो हो सके तो चले आओ आज मेरी तरफ़
मिले भी देर हुई और जी उदास भी है
Best shayri
मैं ज़िंदगी का साथ निभाता चला गयाहर फ़िक्र को धुएँ में उड़ाता चला गयाजो मिल गया उसी को मुक़द्दर समझ लियाजो खो गया मैं उस को भुलाता चला गया
देखा है ज़िंदगी को कुछ इतने क़रीब सेचेहरे तमाम लगने लगे हैं अजीब सेइस तरह ज़िंदगी ने दिया है हमारा साथजैसे कोई निबाह रहा हो रक़ीब से
Love poems
कोई फ़रियाद तेरे दिल में दबी हो जैसेतू ने आंखों से कोई बात कही हो जैसेजागते जागते इक उम्र कटी हो जैसेजान बाक़ी है मगर सांस रुकी हो जैसेहर मुलाक़ात पे महसूस यही होता हैमुझ से कुछ तेरी नज़र पूछ रही हो जैसे
राह चलते हुए अक्सर ये गुमां होता हैवो नज़र छुप के मुझे देख रही हो जैसेएक लम्हे में सिमट आया है सदियों का सफ़रज़िंदगी तेज़ बहुत तेज़ चली हो जैसेइस तरह पहरों तुझे सोचता रहता हूं मैंमेरी हर सांस तिरे नाम लिखी हो जैसे
रूठूँ जो तुमसे मुझे मना लेना
दूर अगर हो जाऊँ तो मुझे बुला लेना
दिल दिया है तुमको नाज़ुक मेरा हाये
देखो संभालना ज़रा कहीं गिर न ये जाये
फूलो से खुश्बू लेना तुम
पंछियो के पंख मन को लगा लेना
तुमसे बहुत मोहब्बत करते हैं हम
कहीं कभी हमको न भुला देना
रोज़ मिलना मुझसे बनकर मेरी हमसफर
साथ में चलना मेरे मिलाकर हर कदम हर डगर
प्यार और दिल टूटने पर शायरी आप सभी की कुछ भावनाएं बनाने में मदद करेगी।उम्मीद है आपको पसंद आये होंगे