100+ Mahakal Mahadev Attitude Status
Mahakal Mahadev Status Shayari – Hello friends and welcome to our new post, in this new post you will find new Mahakal and Mahadev Hindi status filled with attitude.
Friends, if you are a devotee of Baba Mahakal then you must be searching Mahakal Status, Mahadev Status or Bholenath Status on the Internet.
Friends, earlier we had also posted a post of status and poetry on Baba Mahakal, whose link will also be found in this post and we will continue to share such status with you even further.
Friends, you can upload these status and shayari on Facebook, Whatsapp or any social media site, if you like this post of ours, then share it with your friends too.

हमने महादेव के बेस्ट स्टेट्स का संग्रह किया हुआ है । भोलेनाथ के यह स्टेट्स के विविध नये नये पोस्ट भी किये है । आप नये महाकाल के लेटेस्ट पोस्ट यहाँ देख सकते है ।
आप इन सभी स्टेट्स एवं शायरी को अपने प्रोफाईल में लगा सकते है एवं अपने मित्र एवं सगे संबंधियों को शेयर कर सकते है ।
- हॅप्पी जर्नी विशेस, SMS, कोटस। Happy Journey Wishes & Status in Hindi
- Birthday Wishes | जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
आशा है कि आपको हमारा यह महाकाल, महादेव के संदर्भ में किया गया यह आर्टिकल पसंद आयेगा । बहोत बहोत धन्यवाद…
Mahakal Status in Hindi
ना गिनकर देता है, ना तोलकर देता है,
जब भी मेरा #महाकाल देता है, दिल खोल कर देता है..!
भले ही मुर्ति बनकर बैठे है, पर मेरे साथ खड़े है
आये संकट जब भी मुझ पर, मुझ से पहले मेरे भोलेनाथ लड़े है ।
🐍हर हर महादेव🐍
🚩जय महाकाल🚩
राम उसका रावण भी उसका, जीवन उसका मरण भी उसका,
ताण्डव है और ध्यान भी वो है, अज्ञानी का ज्ञान भी वो है ।
मौत जैसी वफादारी किसी में नहीं #काल
जैसा #हमसफर कोई नही
और मेरे #महाकाल जैसा #प्यारा पुरी
#दुनिया मै नहीं..!
मत कर इतना गरूर अपने अाप पर,
पता नहीं महाकाल ने तेरे जैसे कितने बना कर मिटा दिए..!
** जय #महाकाल **
Mahakaal Status
हम #महादेव के दीवाने है,
तान के #सिना चलते है,
ये #महादेव का जंगल है,
यहाँ #शेर #श्री_राम के पलते है..!
“हर हर #महादेव”
जैसे तिल मेँ तेल है, ज्योँ चकमक मेँ आग,
तेरा #शंभू तुझ में है, तू जाग सके तो जाग..!
हैसियत मेरी छोटी है पर, मन मेरा शिवाला है ।
करम तो मैं करता जाऊँ, क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला है
💐Har Har Mahadev💐
बदन मेरा मिट्टी का………
साँसे मेरी उधार है……
घमंड करो तो किस बात का!
हम सब उसके ही तो किराएदार है!!
🕉🔱हर हर महादेव🔱🕉
जिनके रोम-रोम में शिव है, वहीं विष पिया करते हैं,
जमाना उन्हें क्या जलायेंगा, जो श्रृंगार ही अंगार से करते है ।
मौत का डर उनको लगता है, जिनके कर्मों मे दाग है ।
हम तो महाकाल के भक्त है, हमारे तो खून में ही आग है
आँधी तूफान से वो डरते है, जिनके मन में प्राण बसते है ।
वो मौत देखकर भी हँसते है, जिनके मन में महाकाल बसते है
🌻Har Har Mahadev🌻
Mahadev Best Status
Mahakal Mahadev Status Shayari – नमस्कार दोस्तों आपका हमारे नए पोस्ट में स्वागत है, हमारे इस नए पोस्ट में आपको मिलेगे नए महाकाल और महादेव attitude से भरे हिंदी status. दोस्तों अगर आप बाबा महाकाल के भक्त है तो आप इंटरनेट पर जरूर Mahakal Status, Mahadev Status या Bholenath Status सर्च करते होगे. दोस्तों हमने इससे पहले भी बाबा महाकाल पर status और शायरी की एक पोस्ट की थी जिसका लिंक भी इसी पोस्ट में आपको मिल जायेगा और हम आगे भी आपके साथ ऐसे status शेयर करते रहेगे. दोस्तों आप इन status और शायरी को Facebook, Whatsapp या किसी भी सोशल मीडिया साईट पर अपलोड कर सकते है, अगर आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करे.
एक ही चौखट पे
सर झुके तो सुकून मिलता है,
भटक जाते हैं वे लोग
जिनके सैकड़ो रब होते हैं
मंदिर के बाहर खड़े भक्त से महाकाल कहते है,
बेझिझक भीतर आइए, “पाप” करके आप थक गये होंगे ।
कबूल मेरी भी विनती होनी चाहिये
तुझे चाहने वाले पागलो में हमारी भी गिनती होनी चाहिये,
🚩Jai Mahakal🚩
फिदा हो जाऊँ तेरी किस-किस अदा पर शंभू,
अदाये लाख तेरी, और बेताब दिल एक मेरा है ।
महाकाल वो हस्ती है, जिससे मिलने को दुनियाँ तरसती है और
हम उसी महेफिल में रोज बैठा करते है ।
स्मशान के दहकते अंगारें भी राख में तब्दील हो जाते है,
जब उन्हें पता चलता है कि, हमें बाबा महाकाल की भस्मारती में शामिल होना हैं
तुझसे क्या बताऊ अपने मन की #शिवाय♥️ तू तो सब जानता है…!
एक तू ही है जो मेरी नस नस पहचानता है…!!
खामोशियों मे भी मेरे अल्फाज़ हो रहे हैं बयां..!!?
ये तेरा बच्चा तेरे चरणों मैं जीवन भर की शरण चाहता है.
मैंने तेरा नाम लेके ही सारे काम किये है महादेव,
और लोग समझते है कि बंदा बहुत किस्मत वाला है ।
#खुल चुका है #नेत्र तीसरा, शिव शंभू #त्रिकाल का,
इस #कलयुग में वो ही बचेगा, जो भक्त हो #महाकाल का ।
भांग से सजी है #सूरत तेरी करू कैसे इसका #गुणगान,
जब हो जायेगी #आँखे मेरी भी #लाल तभी दिखेगे #महाकाल..!